World famous Ajab-Gajab Jobs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 2

World famous Ajab-Gajab Jobs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 2

अपने जीवन की तमाम जरूरतों को पूरी करने के लिए और अपने परिवार को पालने के लिए हर आप आदमी को नौकरी बेहद जरूरी होता है. नौकरी का स्तर शिक्षा या कुशलता पर निर्भर करता है. यानीं व्यक्ति या तो अधिक शिक्षित हो या वह किसी कार्य में इतना निपुण हो तो एक अच्छी नौकरी मिल ही जाती है.

अधिकतर लोग चाहकर भी अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं. जो लगा अपनी अच्छी खासी नौकरी से संतुष्ट नहीं होते हैं. शायद उन्हें नहीं पता होता है कि दुनियाभर में अनेक लोग मजबूरी में या और किसी कारणवश बडीे ही अजीबो-गरीब नौकरियां Ajab-Gajab Jobs करते हैं. ऐसी कुछ नौकरिओं के बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं. जिनके बारे में हो सकता है आप पहली बार सुन रहे हो.


पेशेवर लाइन में खड़े होने वाला

दुनिया के हर देश में पेशेवर लाइन में खड़े होने वाले लोग मिल जाएंगे. जिन लोगों के पास अधिक पैसा होता है और उनके पास हमेशा समय की कमी होती है. ऐसे लगो उनके बदले लाइन में खड़े होने वालों की तलाश में रहते हैं. आप सोच रहे होंगे कि आनलाइन के इस जमाने में लाइन में खड़े होने वालों की कहां जरूरत पड़ती होगी.

भले ही आज फिल्म का टिकट खरीदे या फिर रेलवे के रिजर्वेशन में इनकी जरूरत कम हो गई हो. पर विदेशों में इनके द्वारा बहुत बड़ा काम लिया जाता है. जैसे कोई बड़ी कंपनी किसी गजट, बाइक, कार अन्य किसी तरह की चीजें लाॅच कर रही है. लोग इन्हें फस्र्ट कस्टमर के रूप में खरीदने के दीवाने होते हैं. ऐसे में इन प्रोफेशनल लाइन में खड़े होने वालों का सहारा लिया जाता है.

मजेदार बात यह है कि फस्र्ट कस्टमर के रूप में खरीदने के दीवाने नहीं होते बल्कि कुछ लोगों का यह बिजनेस है. फस्र्ट कस्टमर बन कर ख्रीदी गई चीजों को बाद में अधिक दाम में बेच देते हैं.

इसे भी पढ़े :-


वॉटर स्लाइड टेस्टर Water Slide Tester

वॉटर पार्क में बने बड़ी-बड़ी स्लाइड्स लगाने के बाद इसे पेशेवर स्लाइड टेस्टर द्वारा टेस्ट करवाया जाता है. इसको टेस्ट करने वाले प्रोफेशनल स्लाइड टेस्टर होते हैं. जो इन स्लाइड दिनभर ऊपर-नीचे करते रहते हैं ताकि जान सके यह ठीक से काम कर रहा है या नहीं. कहीं को खतरा तो नहीं है. इस कार्य को करने वाले को इसके बदले पैसा दिया जाता है.

भारत में Water Slide Tester Salary वॉटर स्लाइड टेस्टर  को कितना पैसा दिया जाता है. यह नहीं पता पर विदेशों में प्रोफेशनल वॉटर स्लाइड टेस्टर को काफी अच्छा पेमेंट किया जाता है. साथ में उसका बीमा भी कराया जाता है. स्लाइड टेस्ट करते वक्त दुभाग्य से किसी प्रकार के दुर्घटना का शिकार होने पर उस बीमा कंपनी द्वारा रकम मिल जाएं.


ऑस्ट्रिच के बच्चों की देखरेख करना

इंसान के बच्चों की देखभाल करने के लिए हर देश में आया रखा जाता है. वहीं ऑस्ट्रिच फार्मिंग में ऑस्ट्रिच के बच्चों की देखभाल के लिए लोग नियुक्ति किए जाते हैं. ऑस्ट्रिच के बच्चे बड़े ही उग्र मिजाज के होते हैं. ऑस्ट्रिच के बच्चे एक-दूसरे को पसंद ना आने पर चोंच से वार करने लगते हैं. उनका बचाव ना किया गया तो दोनों एक-दूसरे करे घायल कर देते हैं.
ऑस्ट्रिच बच्चों की देखभाल के लिए लोग रखें जाते हैं. ताकि बच्चों आपस में लड़ने से रोका जा सके. यह बड़ा ही परेशानी वाला औ खतरनाक काम है. ऑस्ट्रिच फार्मिंग में बच्चों की देखभाल करते वक्त उन्हें भी काफी सवधान रहने की आवश्यकता होती है.


पेट फूड टेस्टर  Pet Food Tester Jobs

पेट फूड बनाने वाली कंपनी अपने प्रोडेक्ट को मार्केट में उतारने के पहले पेट फूड टेस्टर को खिला कर टेस्ट करती है. कंपनी पेट फूड टेस्टर से पेट फूड को टेस्ट करवाने की कई वजह है. पहला वह फूड का टेस्ट कैसा है यह जानना चाहती है. दूसरा फूड कहीं पेट के लिए नुकसानदायक तो नहीं है. कंपनी पेट फूड टेस्टर की पाॅजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद ही प्रोडेक्ट को मार्केट में उतारती है.


फर्नीचर टेस्टर Furniture Tester Jobs

बड़ी कंपनियां नए-नए डिजाइन के फर्नीचर बनाने के पहले इसके डिजाइन पर काफी खर्च करती है. यह तैयार होने के बाद इस बात का भी ध्यान रखती है कि यह फर्नीचर लोगों के लिए आरामदायक है या नहीं. इसके लिए फर्नीचर टेस्टर से बाकायदा टेस्ट करवाया जाता है. फर्नीचर टेस्टर फर्नीचर पर बैठ कर, लेट कर देखते हैं कि वो आरामदायक है या नहीं. इसके लिए फिमेल फर्नीचर टेस्टर की भी मदद ली जाती है.

इसे भी पढ़े :-


शावर, बाथटब टेस्टर Shower & Bathtub Testing Jobs

शावर, बाथटब टेस्टर सुन कर यह लगता होगा शावर को टेस्ट करवाने की क्या जरूत. जनाब जब शावर या बाथटब की कीमत लाखों में हो तो शावर टेस्ट करवाना जरूरी हो जाता है.

 

ऑटोमोबाइल टेस्टर Automobile Tester Jobs

ऑटोमोबाइल की टेस्ट के लिए कार, बाइक, ट्रैक्टर, ट्रक टेस्टर करवाएं जाते हैं, ताकि उनकी कमी को पहचाना जा सके.

 

फूड टेस्टर Food Tester Jobs

फूड टेस्टर के रूप अनेक चीजें जिन्हें टेस्ट करवाया जाता है. चाय, काॅफी, चाकलेट, स्वीट, सास आदि.

 

ब्यूटी प्रोडक्ट टेस्टर Beauty Product Tester Jobs

ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में नेल पाॅलिश, शैम्पू, साबुन, तेल, फेसवाॅश, फेसपैक, क्रीम, साबुन आदि कई प्रोडेक्ट हो सकते हैं.
इन चीजों को टेस्ट करने वाले Beauty Product Tester टेस्टर की विदेशों में काफी डिमांड है. इन सब टेस्ट के बदलें इन्हें अच्छा पैसा मिलता है. भारत में ऐसा जॅाब दिखायी नहीं देती. अधिकतर कंपनियां ऐसे टेस्ट करवाने की जरूरत महसूस नहीं करती है.

इसे भी पढ़े :-

World famous Ajab-Gajab Jobs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 1

http://localhost/businessmaantra.com/world-famous-ajab-gajab-jabs/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.