Super easy jobs | बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब

 

Super easy jobs | बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब  – अजब-गजब जाॅब की श्रंखला में अब तक आपने अनेक प्रकार के अजीबोगरीब जाॅब के बारे में पढ़ा. दुनिया की अजब-गजब जाॅब की श्रंखला की 12वीं कड़ी में मस्ती भरे कुछ जाॅब के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

किसी भी जाॅब की जब बात होती है, उस वक्त हर कोई 8 से 10 घंटें शारीरिक थकान या मानसिक थकान के बारे में सोचता है. क्या दुनिया में ऐसे भी जाॅब है जो Super easy jobs बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब  हो. जी हां, आज हम ऐसे ही कुछ कूल जाॅब के बारे में बता रहे हैं. जिसके बारे में सुन कर आप इसे करने की सोचने लगेंगे.

जो लोग अपने जाॅब से खुश नहीं है. वे इन जाॅब को ट्राई कर सकते है. यह आरामदायक जाॅब  होने के साथ-साथ इनका पेमेंट भी भरपूर है. आइए जानते है, मौज मस्ती करते हुए आराम और मस्ती वाले जाॅब के बारे में जानते हैं.

1. प्रोफेशनल गले लगाने वाले Professional embracers

अमेरिका और जापान देश में प्रोफेशन गले लगाने वालों की अच्छी डिमांड है. इसे Super easy jobs मस्ती भरा जाॅब कहा जाता है. इसके लिए खूबसूरत और कूल मिजाज वाले लड़के-लड़कियों को इस जाॅब के लिए रखा जाता है. इन्हें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है. यहां पुरूष हो या महिला तनाव में होने पर प्रोफेशन गले लगाने वालों का सहारा लेते हैं. इनसे गले लग कर अपना तनाव दूर करते है. मतलब प्यार की झप्पी के बदले पैसे की कमाई.

इन देशों में खूबसूरत लड़के और लड़कियों की काफी डिमांड है जो गले लगाने की सर्विय दे सके. ऐसी अनेक जाॅब एजेंसी है जो इन्हें काफी अच्छी सैलरी वाली जाॅब दिलाती है. अमेरिका और जापान में इस जाॅब को मजबूरी वाली जाॅब समझी जाती है. जो भी हो दूसरे देशों के लिए जोगों के लिए यह जाॅब तो काफी ईजी और मस्ती वाली ही समझी जाती है. दुनिया की रोमांचक नौकरियां  World’s most exciting jobs Part – 5

2. प्रोफेशनल स्लीपर Professional sleeper

विदेशों में हर लग्जरी आयटम की अच्छे चेकिंग की जाती है. ताकि इसे खरीदने वालों की ओर से भविष्य में किसी तरह की शिकायत ना हो. जिनमें फर्नीचर आयटम, बेड, चादर, कंबल, गाउन, ब्रा, पेंटी जैसी, इन चीजों की लिस्ट काफी लंबी है.

इन चीजों को लंबे समय तक इस्तेमाल कर जैसे इन पर बैठ कर, सोकर, ओड़, पहन कर इन्हें टेस्ट करने लिए लोगों को हायर किया जाता है. ताकि इन चीजों को इस्तेमाल करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इन्हें टेस्ट करने वालों से ओके रिपोर्ट तिलने के बाद ही इन्हें मार्केट में उतारा जाता है.

इन चीजों में किसी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर टेस्टर द्वारा इस बारे में कंपनी को बताया होता है. ताकि इसमें सुधार कर सके. सुनने में भले ही यह जाॅब काफी सरल लग रहा हो. पर उतना आसान नहीं है. फर्नीचर, बेड, चादर, कंबल को टेस्ट करने वाले इसे लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल करते हैं. कई बार तो चीजों में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर खुद ही बीमार हो जाते हैं.

प्रोफेशनल स्लीपर को Super easy jobs बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब माना जाता है. इन्हें टेस्ट करने वाले अनपढ़ लोग नहीं बल्कि इससे जुड़े विशेषज्ञ होते है. जिनके पास बड़ी-बड़ी डिग्री होती है. इन्हें प्रति सीटिंग या फिर कांट्रैक्ट के हिसाब से सैलरी मिलती है. जो हजारों डाॅलर में होती है. प्रोफेशन टेस्टर को काफी अच्छी सैलरी के साथ इनका मंहगा बीमा करवाया जाता है.

3. घरेलू नर्स Home nurse

भारत में नर्स को जाॅब सिर्फ अस्पताल में मिलता है. विदेशों में घर परिवार में देखभाल करने जैसे बच्चों, बुर्जुगो, बीमार लोगों के लिए भी नर्स को नौकरी पर रखा जाता है.

घरेलू नर्स के रूप में लड़कों और लड़कियों दोनों की ही डिमांड है. को Super easy jobs बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब माना जाता है.जो लोग सेवा के साथ कमाई भी करना चाहते है. वे इस प्रोफेशन से जुड़ते है. इस प्रोफेशन की डिमांड अधिक होने की वजह से लोगों को हमेशा घरेलू नर्स की तलाश के लिए अखबार में विज्ञापन देते ही रहते हैं. World famous Ajab-Gajab Jabs | दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां पार्ट – 4

4 प्राइवेट आयरलैंड की देखभाल Care of private ireland

जिस तरह से भारत में लोग अपनी जमीन की देखभाल के लिए लोग रखते हैं. उसी तरह से विदेशों में अनेक लोगों ने छोटे-छोटे आयरलैंड खरीद रखा है. इसकी देखभाल के लिए लोगों को हायर करते हैं. इसके लिए उन्हें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है. कभी-कभी आयरलैंड की देखभाल पूरी टीम रखा जाता है. जिसमें 10 से 15 लोग भी हो सकते हैं.

ऐसे देखा जाएं तो यहां काम कुछ करना नहीं होता है. पर इसमें मेहनत कम नहीं होती है. इस जाॅब में अच्छी सैलरी होने की वजह से इस जाॅब अच्छी डिमांड है. आयरलैंड की देखभाल  को Super easy jobs बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब माना जाता है.

5 वेडिंग गेस्ट Wedding Guest

शादी में मेहमान बुलाने की प्रथा हर देश में हैं. आपको जान कर आश्चर्य होगा, जापान में किराए के वेडिंग गेस्ट बुलाने का चलन है. इन वेडिंग गंस्ट की काफी खातिरदारी की जाती है. उन्हें पैसों के साथ ढ़ेर सारे गिफ्ट दिए जाते हैं.

वेडिंग गेस्ट बुलाने के पीछे यह समझा जाता है कि जापान के लोगों के पास समय की काफी कमी है. जिसकी वजह से लोग शादी जैसे खुशी के मौके पर पहुंच लहीं पाते हैं. खुशी के इस पल को अच्छे से मानाने के लिए वेडिंग गेस्ट बुलाने का चलन हुआ होगा. जापान में वेडिंग गेस्ट सर्विस देने अनेकों कंपनियां है.

वेटिंग गेस्ट को एक अच्छा और मस्ती भरा जाॅब Super easy jobs माना जाता है. जहां लोग वेडिंग गेस्ट बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके लिए अच्छी सर्विस मनी दी जाती है. दुनिया की सबसे Dirty Jobs गन्दी नौकरियां, गंदा है पर धंधा है Part-3

6 वॉटर स्लाइड टेस्टर Water slide tester

हमारे देश में अनेकों वाॅटर पार्क है जहां आपने वाॅटर स्लाइड देखा होगा. इन स्लाइड पर राइड करने पर पूरी गांरटी नहीं है िकइस पर राइड सही होगी. पर विदेशों में वाॅटर स्लाइडर पर पूरा ध्यान रखा जाता है. इसके कुछ कानूनन नियम बनें हुए है. जिनका पालन करना वाॅटर पार्क मालिकों के लिए जरूरी होता है. थोड़ी सी भी गलती पाएं जाने पर इनका जुर्माना व सजा का प्रावधान है. वाॅटर पार्क बंद भी किया जा सकता है.

किसी वाॅटर पार्क में वाॅटर स्लाइडर शुरू करने के पहले अच्छे से टेस्ट कर लिया जाता है. इसके लिए वॉटर स्लाइड टेस्टर रखा जाता है. वॉटर स्लाइड टेस्टर को स्लाइड का मेडिकल चेकअप व सुरक्षा की जांच करना होता है. वॉटर स्लाइड टेस्टर यह टेस्ट करते हैं कि स्लाइड किसी भी उम्र या वजन के लिए सही है या नहीं. वॉटर स्लाइड टेस्टर के रूप में जाॅब करने वालों को इस बारे में अच्छी नाॅलेज होना जरूरी है. इन्हें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है. यूनीसेक्स युटी पार्लर 1 लाख रूपए प्रति माह करें इंकम 

7 एनिमल फूड टेस्टर Animal food tester

एनिमल फूड टेस्टर यानी जानवरों के खाने को खा कर टेस्ट करने वाला. विदेशों में जानवरों को काफी केयर किया जाता है. जानवरों के लिए अच्छे-अच्छे टेस्टी फ्रेस या पैक फूड तैयार किए जाते है. इसका बहुत बड़ा मार्केट है.

पर कंपनियों को यह चिंता रहेती है कि बनाया गया फूड प्रोडेक्ट जानवरों के लिए कैसा है. इसे टेस्ट करवाने के लिए ऐसे लोगों को हायर किया जाता है कि जो जानवर के फूड को टेस्ट कर यह बता सके. यह फूड टेस्टी और सेफ है. वहां एनिमल फूड टेस्टर की काफी डिमांड है. एनिमल फूड टेस्टर को काफी अच्छा पेमेंट भी किया जाता है.

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.