सस्ते ऑटो मार्केट जहां आधे दाम पर बिकते हैं ऑटो पार्ट्स बिजनेस
आज के समय में गाडियों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में ऑटो पार्ट्स बिजनेस Auto parts Business शुरू करना काफी फायदेमंद होगा. ऑटो पार्ट्स बिजनेस आइडिया Auto parts Business ideas काफी प्राॅफिटेबल Business है. इसे किसी भी छोटे-बड़ें शहर में शुरू कर सकते हैं. ऑटो पार्ट्स बिजनेस Auto parts Business शुरू करना चाहते हैं तो Auto Parts Market के बारे में जानकारी होना जरूरी है. जहां से सस्ते ऑटो पार्ट्स Auto parts लाकर अच्छी कमाई की जा सके.
यहां हम देश के कुछ शहरों में स्थित खास ऑटो मार्केट Auto Market के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जहां से काफी सस्ते रेट पर खरीदरी ला सकते हैं. यहां मिलने वाले ऑटो पार्ट्स के रेट 40 से 50 परसेंट कम रेट पर मिल जाएंगे. यहां अनेक बड़ी कंपनियां, Auto parts manufacturers (ऑटो मैन्युफ्रैचरर) के Auto parts चौकाने वाले रेट पर मिलते हैं.
ऑटो पार्ट्स बिजनेस Auto parts Business शुरू करने के लिए अधिक पढ़े लिखें होने की आवश्यकता नहीं होती. यह एक ऐसा बिजनेस Business Ideas जिसमें फेल होने के चांस काफी कम है. जो Auto parts Business ideas को सही तरीके से कर लेते हैं. वे इसके द्वारा प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं.
दिल्ली सस्ते Auto parts market (ऑटो पार्ट्स मार्केट) के रूप में पहले नंबर पर गिना जाता है. दिल्ली में ऑटो पार्ट्स चार ऐसे मार्केट हैं जहां आपको नए या पुराने व्हीकल के किसी भी कंपनी के ऑटो पार्ट्स और एसेसरीज मिल जाएंगे.
दिल्ली के चारों ऑटो पार्ट्स मार्केट की अपनी खूबियां है. यहां जाने के पहले इन मार्केट के बारे में अच्छे से जान लें. दिल्ली के सभी Auto parts store में काफी मोलतोल होता है. यदि आपको मोलतोल करना नहीं आता है तो इन मार्केट में खरीददारी करने ना जाएं या आने साथ ऐसे व्यक्ति को लें जाएं जिसे मोलतोल करना आता हो.
मार्केट में घुम कर पार्ट्स के रेट के बारे में अच्छे से पता कर लें. इसके बाद जहां रेट सही लगे वहीं से खरीदें. मार्केट में खरीददारी करने निकले हैं. किसी से बहस ना करें. इससे आप परेशानी में पड़ सकते हैं. चीजों को पैक करवाने के पहले अच्छे से चेक कर लें. चीजें अपने सामने पैक करवाएं. पेमेंट करने के पहले चीजों को अपने पास रख लें. कहीं ऐसा ना हो अंतिम समय में आपकी चीजें बदल जाएं.
यहां मोलतोल करने में ना हिचकिचाए. खुल कर उनसे मोलतोल करें. ऐसा ना करने पर आप चीज की सही कीमत नहीं लगा पाएंगे और आप ठगी का शिकार हो जाएंगे.
किसी भी ऑटो पार्ट्स या एसेसरीज का रेट कार के माॅडल, नए पुराने सामान आदि के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-
-
Designer cotton bed sheets Business | Mahila Business
-
Egg selling business in village area देशी मुर्गी के अण्डों desi egg का बिजनेस desi egg
-
Pickle Business : Pickle manufacturing Business plan | mahila business
करोलबाग मार्केट (नई दिल्ली)
नई दिल्ली स्थित करोलबाग ऑटो पार्ट्स के लिए काफी फेमस मार्केट है. यहां पर कार, बाइक, सायकल या अन्य हैवी व्हीकल्स के हर तरीके के पार्ट्स और एक्सेसरीज मिल जाएंगे. किसी खास कंपनी या व्हीकल्स के पार्ट्स या एसेसरीज ढ़ुंढ़ने में भले ही समय लग जाएं पर यहां हर तरह के सामान जरूर मिल जाते हैं.
करोलबाग में कई Auto parts store और Auto parts manufacturers ऐसे भी हैं. जो आपने यहां के प्रोडक्ट्स पर वारंटी भी देते हैं. अपनी इस खूबियों की वजह से पूरे देश के विभिन्न हिस्सो से दुकानदार यहां खरीददारी करने आते हैं. करोलबाग मोबाइल एसेसरीज, जींस और ब्रांडेड कपड़ों के लिए भी फेमस है. .
मायापुरी मार्केट (साउथ वेस्ट दिल्ली)
Auto parts ऑटो पार्ट्स के लिए साउथ वेस्ट दिल्ली में स्थित मायापुरी मार्केट भी काफी फेमस हैं. यह मार्केट खास कर सेकंडहैंड ऑटो पार्ट्स के लिए पापुलर है. काफी पुरानी गाडियां जिनके Auto parts कहीं नहीं मिल रहे हैं. यहां मिल जाते हैं. जो लोग आपनी कार या बाईक को माकडिफाइ करते हैं. वे कई तरह के Auto parts की तलाश में मायापुरी जयर आते हैं. यह एक तरह का ऑटो स्क्रैप मार्केट भी हैं. यहां काफी सस्ते रेट में second hand car body parts – second hand motorcycle body parts मिल जाते हैं.
कश्मीरी गेट मार्केट (पुरानी दिल्ली)
पुरानी दिल्ली के आईएसबीटी के पास स्थित कश्मीरी गेट Auto parts के लिए एशिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है. यहां रोजाना करोड़ों का Auto parts Business होता है. यहां हर छोटी-बड़ी कंपनी के ऑटो पार्ट्स, एसेसरीज, बैटरी, मिरर आदि हर तरह के आयटम मिल जाएंगे. यहां हजारों की संख्या में ऑटोमोबाइल एण्ड ऑटो पार्ट्स डीलर्स, सप्लायर और मैन्युफैक्चरर Auto parts manufacturers मिल जाएंगे.
लाजपत नगर मार्केट (नई दिल्ली)
नई दिल्ली स्थित लाजपत नगर मार्केट लेटेस्ट ऑटो एक्सेसरीज के लिए काफी पॉपुलर मार्केट है. यहां से नए माॅडल के लेटेस्ट एक्सेसरीज मिल जाएंगे. जिनका रेट भी काफी होता है.
इसे भी पढ़े :-
-
Palak ki kheti 3 mahine me 2 lakh ki kamai
-
Men’s Accessories Business | मेन्स एसेसरीज बिजनेस
-
Winter Business | Short Time Business Plan | Seasonal Business
बेंगलुरु का गुजरी मार्केट
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का गुजरी मार्केट जो शिवाजी नगर में स्थित है. यहां काफी बड़ा स्क्रैप यार्ड एरिया है. जहां कार और बाइक्स के हर तरह के पार्ट्स मिल जाते है. कहा जाता है यहां ऑटो पार्ट्स 70 परसेंट तक कम रेट पर खरीद सकते हैं. यहां पर सिर्फ स्क्रैप से निकाले गए सेकंड हैंड पार्ट्स मिलते हैं. इस मार्केट पुराने से पुराने गाड़ियों के पार्ट्स यानी विंटेज कारों तक के पार्ट्स second hand car body parts तलाश कर सकते हैं. .
कुर्ला मार्केट (मुंबई)
मुंबई में ऑटो पार्ट्स के लिए कई मार्केट फेमस है. जहां से काफी सस्ते रेट पर पार्ट्स खरीद सकते हैं. कुर्ला मार्केट फोर व्हीलर के सभी तरह के ऑटो पार्ट्स व लेटेस्ट एसेसरीज के लिए फेमस है. यहां पर काफी कम रेट पर ऑटो पार्ट्स और लेटेस्ट एसेसरीज खरीद सकते हैं. म्युजिक सिस्टम, वूफर, फ्लोर मैट, टेल लाइट, हैडलाइट, साइड मिरर, बंपर, अलॉय, व्हील आदि काफी कम रेट पर मिल जाएंगे. यदि आप second hand car body parts सेकेंड हैंड ऑटो पार्ट्स खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए मुबंई का चोर बाजार काफी फेमस है. जहां पर हर तरह की पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स कम रेट पर ख्रीद सकते हैं.
पुडृपट मार्केट (चेन्नई)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित पुडुपट नामक मार्केट ऑटो पार्ट्स मार्केट के लिए काफी फेमस हैं पुडुपट मार्केट में हजारों की संख्या में ऑटोमोबाइल ट्रेडर्स मिल जाएंगे. यहां अधिकांश प्रोडक्ट्स चीन से इंपोर्ट किए जाते हैं. जिसकी वजह से यहां पर पार्ट्स व एसेसरीज के रेट काफी कम होते हैं. पूरे देश में यहां ऑटो पार्ट्स की सप्लाई होती है. चायनीज आयटम होने की वजह से यहां मिलने वाले पार्ट्स पर किसी तरह की वारंटी नहीं दी जाती है..
मोल्लिक बाजार (कोलकाता)
कोलकाता का मोल्लिक बाजार ऑटो पार्ट्स और ऑटो एसेसरीज के लिए काफी फेमस मार्केट है. यहां से काफी कम रेट पर ऑटो पार्ट्स खरीद सकते हैं. यहां पर अनेकं ऐसी शॉप Auto parts store है जहां पुरानी कार व बाइक के पार्ट्स अलग किया जाता है. यहां पर पुराने व्हीकल ही नहीं नए माॅडल की कार और बाइक के पार्ट्स भी काफी कम रेट पर मिल जाते हैं.
इसे भी पढ़े :-
Unisex beauty Parlor 1 Lakh rupees per month Income
http://localhost/businessmaantra.com/unisex-beauty-parlor-1-lakh-rupees-per-month-income/