Top 10 business ideas for home women

घरेलू महिलाओं के लिए टाॅप 10 बिजनेस आइडिया जिनसे कर सकती है जबर्दस्त इनकम । Top 10 bussiness ideas for home women

घरेलू महिलाओं पर अनेक सारी जिम्मेदारी होती है. घर-परिवार और बच्चों को देखना. जिसके चलते वह घर के बाहर निकल नहीं पाती है. हालांकि घर के सारे कामकाज निपटाने के बाद कई महिलाओं को काफी खाली समय बच जाता है. अनेक महिलाएं इन बचे समय में कुछ काम कर अपने परिवार की आर्थिक मजबूत करना चाहती है. ऐसे में कई महिलाएं सोचती हैं कि काश कोई ऐसा काम होता जिसे वो घर बैठे अपने खाली समय में कर पाती और अपने परिवार के कुछ कमाई कर पाती.ं.
जो महिलाएं अपने घर के काम से बचे समय कोई बिजनेस करना चाहती है. उनके लिए टाॅप 10 घरेलू बिजनेस आइडिया जिनसे घरेलू कर सकती है जबर्दस्त इनकम कर सकती है.

बहुत सारे ऐसे Business Ideas है जिसे महिलाएं घर बैठे (Home Business)  कर सकती है जिससे वह समय का सदुप्रयोग करके काफी पैसे कमा सकती है. यहां ऐसे ही Mahila Business / Women Business ideas के बारे में जानकारी दें रही हूं. इस महिलाएं घर शुरू कर पैसे कमा सकती है. यह बिजनेस ऐसे हैं जिनसे पहले ही दिन से ही कमाई Earning शुरू हो जाती है. 

घरेलू महिलाओं के लिए टाॅप 10 बिजनेस आइडिया जिनसे कर सकती है जबर्दस्त इनकम

1- ब्यूटी पार्लर

भारत में ब्यूटी सेक्टर आजकल बुलंदी पर है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के इस्तेमाल के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है. एफआईसीसीआई और केपीएमजी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ब्यूटी और वेलनेस उद्योग की रैंकिंग में टॉप 5 देशों में से एक है. माना जा रहा है 2020 तक इस इंडस्ट्री का बिजनेस 1,50,000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएंगा. भारत में ब्यूटी और वेलनेस बिजनेस का जिस तेजी से बढ़ रहा है. उससे यह माना जा रहा है अगले 5 साल में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ तीन गुणा बढ़ जाएगी. ऐसे में महिलाओं के लिए इस ब्युटी पार्लर इंडस्ट्री में कदम रखना काफी फायदेमंद होगा.

2- कुकिंग क्लास

कुकिंग एक कला है. इस कला को कमाई का जरिया भी बना सकती है. आप काफी अच्छा खाना बना लेती है. लोग आपके बनाएं खाने की तारिफ करते नहीं थकते अपने इस कला के जरिए काफी अच्छी कमाई कर सकती है. आप दूसरों को कुकिंग सीखा कर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती है. अब बात आती है कि कुकिंग क्लास कैसे शुरू करें?

कुकिंग क्लास की मांग आज तेजी से बढ़ी है. महिलाएं ही नहीं पुरूष भी कुकिंग क्लास ज्वाइन करने लगे हैं. भारतीय खाने के अलावा अनेक लोग विदेशी खाने में रूचि ले रहे वे उन्हें सीखना चाह रहे हैं. आप आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों तरह से कुकिंग क्लास शुरू कर सकती है. पहले आप अच्छे से तैयारी कर ले किस तरह का खाना बनाना आप सीखा सकती है भारतीय या विदेशी. इसके मुताबिक कुकिंग क्लास के लिए पब्लिसीटी शुरू कर दें. आपका बिजनेस शुरू. 3

3- टिफिन सर्विस

टिफिन सर्विस एक एैसा बिजनेस है जिसे आप अपने बचे घर के काम से बचे समय में घर से ही कर सकती है. टिफिन सर्विस के लिए के लिए किसी तरह के निवेश या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है. टिफिन सर्विस लोगों से लिए गए एडवांस पैसों से ही शुरू किया जा सकता है. इसके लिए शुरू में कुछ मेहनत करने की आवश्यकता होगी. इसके बाद आपको फायदा ही फायदा मिलता जाएगा.

4- फैशन बुटिक

जिन जो महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का अच्छा नाॅलेज है. आज के समय में उनके लिए फैशन बुटिक से कोई अच्छा आॅप्शन नहीं हैं. लेटेस्ट फैशन और डिजाइन के ड्रेस सिलवाने के लिए महिलाएं बुटिक जाती है. आप अपने घर से फैशन बुटिक का बिजनेश शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती है. जैसे ही आपको अच्छे आर्डर मिलने लगे आप किसी प्राइम लोकेशन पर इसे शुरू कर शहर में अपनी अलग पहचान बना सकती है.

5- साड़ी का बिजनेस

भारतीय महिलाएं साड़ी की दीवानी होती है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रही है तो साड़ी का बिजनेस एक अच्छा आॅप्शन है. साड़ियों के बिजनेस को काफी कम पैसों में घर से ही शुरू कर सकती है. कम दाम में अच्छी साड़ियों ी खरीदी के लिए दिल्ली का सदर बाजार एक अच्छी जगह है. वहां आपको हल्की और हाई क्वालिटी काफी वाजिब दाम में मिल जाएगी. शुरू में आप 4-5 हजार की साड़ी लाकर अपने आसपास के लोगों दोस्तों, रिश्तेदारों से इस बिजनेस को शुरू कर सकती है. जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएं माल मंगवा सकती है.

6- ब्लाउज डिजाइनिंग

जिन महिलाओं के पास सिलाई,कढ़ाई जैसे गुण हैं. वे घर से ही ब्लाउज सिलाई का काम शुरू कर सकती है. जिनके पास पहले से ही सिलाई मशीन है. उन्हें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अलग से कुछ खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी तरह के कपड़ें सिलने की बजाए सिर्फ ब्लाउस की सिलाई करके अच्छी कमाई कर सकती है.
यदि आप डिजानर ब्लाउज सिल कर दे सकती है तो आपके पास ब्लाउज सिलाई करवाने वालों की लाइन लगनी शुरू हो जाएगी. क्योंकि आजकल डिजाइनी ब्लाउज का जमाना है. डिजानर ब्लाउज की सिलाई की शुरूआत 200 रूप्ये से होती है. कपड़े और डिजाइन के हिसाब से इसके सिलाई के रेट बढ़ते जाते है. 500 से लेकर 5000 तक हो सकते हैं.

Read This :-

7- पापड़ का बिजनेस

महिलाएं अक्सर पापड़ बनाने का बिजनेस को छोटा-मोटा बिजनेस समझ कर इसे शुरू करने में उन्हें शर्म आती है. आपने लिज्जत पापड़ का नाम शुरू होगा. घर से शुरू इस पापड़ कंनी का प्रति दिन का करोड़ों का टर्न ओवर है. अब आप खुद ही अनुमान लगा सकती है कि इस बिजनेस में कितना प्राॅफिट है. फिर इस बिजनेस को शुरू करने में शर्म क्यों करना. इस काम शुरू-शुरू में थोड़ी मेहनत करनी होगी. जैसे-जैसे मार्केट में आपके पापड़ की डिमांड बढ़ती जाएगी. आपको और अधिक सप्लाई मिलती जाएगी. ऐसे में आर्डर की पूर्ति के लिए आपको अपने यहां लगा भी रखने पड़ेंगे. अपने घर से पापड़ बनाकर उसे मार्केट में बेचकर हर महीने 10 हजार से 20 हजार रुपये बड़ी आसानी से कमा सकती है. .

8- मेहंदी सर्विस

मेहंदी लगाने का बिजनेस आज एक सफल बिजनेस है. छोटी-छोटी उम्र की लड़कियां मेंहदी लगाना सीख कर प्रति माह हजारों की कमाई कर रही है. त्यौहारों और शादियों के सीजन में तो हर दिन हजारों की कमाई कर लेती है. यदि आपको मेंहदी लगाना आता है तो काफी अच्छी बात है. इसे आप बिजनेस के रूप में अपना सकती है. जिन्हें मेंहदी लगाना नहीं आता है. वह सीख सकती है. अपने आसपास के मेंहदी क्लास से मेंहदी लगाना सीख कर इसे बड़ी आसानी से शुरू कर सकती है.
आजकल मेंहदी लगाने का चार्ज भी काफी बढ़ गया है. अच्छी मेंहदी डिजाइनर 100 रूप्ये कम चार्ज नहीं करती. यह चार्ज 500 से हजार रूप्ये तक हो सकते हैं. जान लें इस बिजनेस को शुरू करने पर आप प्राॅफिट में जरूर रहेगी.

Read This :-

·         गांवमें शुरू करें जिम : how to start a gym in india

·         बारहमहिने चलने वाला बिजनेस | बनाना आसान | बेचना आसान

·         Goat Farming : नाबार्ड से बकरी पालन के लिए लोन कैसे लें | Business Mantra

9-अचार बनाना

अचार खाने के स्वाद को बढ़ाता है. इसके लिए अजार की डिमांड हमेशा बनी रहती है. ऐस में यदि होम मेड अचार मिल जाए तो क्या कहने. जिन महिलाओं को अच्छे किस्म काअचार बनाना आता है. अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती है. अजार को सीजनल बिजनेस ना समझे यह बारहों महिने चलने वाला बिजनेस है. आजकल आम, नींबू के अलावा अनेक प्रकार के फल सब्जियों के अचार बनने लगे है. घर से ही अजार बना कर पहले आप अपने आस-पड़ोंस के लोगों को बिक्री करें. जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएं इसकी मात्रा बढ़ाते जाएं. यदि आप इस काम को अच्छे से कर लेती है. तो शुरूआत के दिनों प्रति माह 10-20 हजार रूप्ये आसानी से कमा सकती है.

10- डांस एंड सिंगिंग क्लासेस

महिलाओं को डांस और सिंगिंग का शौक होता है. शादी के बाद यह शौक ससुराल के घर में घुट कर रह जता है. ऐसे में आप इसे बिजनेस के रूप् में अपना सकती है. अपने इस हुनर को बच्चों और महिलाओं को सीखा कर अपने शौक की पूर्ति कर सकती है. साथ ही अच्छी कमाई कर सकती है.

जिन महिलाओं के पास काफी खाली टाइम होता है. उनको अपना वक्त गुजारना मुश्किल होता है. ऐसे में उनके पास डांस, सिंगिंग के अलावा कोई स्किल जैसे गिटार, हारमानियम, ढ़ोलक, बांसुरी, सितार आदि बजाना आता है. उन्हें भी आप अपना बिजनेस बना कर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. हो सकता है इसे शुरू करने के लिए आपको अपने ससुराल वालों से हां करवाने के संर्घष करना पड़े. पीछे ना हटे उन्हें किसी भी तरह से मनाने की कोशिश जरूर करें.

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.