मॉडलिंग कैसे करें । how to become a model | Career in Modeling #1
फ्रेंड्स, फिल्म व टीवी में रूचि रखने वालों के लिए career in acting की कटैगरी बनायी है. इसके द्वारा हम ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे. टीवी और फिल्म में प्रवेश करें र्शीषक से 3 पार्ट पब्लिश कर चुके हैं जिनका लिंक आपको आर्टिकल्स के बीच में मिल जाएगा. model kaise banaye का यह पहला पार्ट है. यह भी कई पार्ट में होगा.
करियर के तौर पर आज मॉडलिंग (modeling) का चलन काफी बढ़ा है. महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक के युवा माॅडल बनने (model banaye) के सपने देख रहे हैं. टीवी पर आने वाले विज्ञापन हो या शहर के हर कोने में लगे होर्डिग्स पर चमकते, मुसकराते, अदाओं से लबरेज हसीन चेहरे जो बरबस ही उनकी ओर निगाह मोड़ने को मजबूर करते है. इन चेहरों को देख अनेकों के दिल में यह बात आती है, काश! मैं भी इनकी तरह बन पाता. यकीनन उनकी तरह बनने का सपना आपका भी पूरा हो सकता है. मॉडल बनना (modeling me career) बहुत कठिन नहीं है. इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. उन्हें फाॅलो कर आप भी माॅडलिंग (modeling) की दुनिया में कदम रख सकते हैं.
चमकदमक, तड़कभड़क और ग्लैमर की दुनिया में माॅडलिंग एक खूबसूरत करियर (modeling me career) है. जिसमें नेम, फेम और मनी सब कुछ है. यदि आप माॅडल बनने (model kaise banaye) का सपना देखते हैं तो जान लें यह एक ऐसा करियर (career) है जिससे बेहद कम समय में जबर्दस्त सफलता हासिल किया जा सकता है. इस करियर (career) की न्यूनतम कोई आयु व अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है. आजकल बच्चे, जवान, बूढ़ें स्त्री-पुरूष कोई भी माॅडल बन सकता हैं.
Read This :-
- How make career in acting #2 | How to make a career in film
- एक्टिंग : हीरो बनने का जुनून पार्ट -3
- How make career in acting #1 | हीरो बनने का जुनून
पढ़ाई के साथ-साथ माॅडलिंग (modeling) को पार्ट टाइम जाॅब के रूप में भी अपना सकते है. यदि आपका चेहरा खूबसूरत व फोटोजनिक है और फिगर आकर्षक, बोलने और चलने का अंदाज शानदार है तो माॅडलिंग के कैरियर (modeling me career) की पहली शर्त पूरी करता है. वर्तमान में सिनेमा, टीवी, फैशन, म्युजिक एलबम, एड फिल्म, शो बिजनेस की विस्तृत होती दुनिया ने माॅडलिंग की जरूरत मंे तेजी से वृद्धि हुई है. आज माॅडलिंग पैसा के साथ-साथ प्रसिद्ध पाने का जरिया भी बन चुका है.
विश्व सुंदरी, मिस्टर इण्डिया जैसे खिताबों से करोड़ों की आमदनी के साथ प्रसिद्ध भी पा सकते है. बेहतर कार्य योजना और सूझबूझ के साथ चलकर युवक युवतियां इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते है. समाचार पत्र, पत्रिकायें, होर्डिग, पोस्टर, सिनेमा के पर्दे आदि पर विज्ञापनों में विभिन्न उत्पाद, सेवाओं या संदेशों के साथ आवश्यकतानुसार माॅडलों का उपयोग किया जाता है.
बिना विज्ञापन के आज किसी उत्पादन के प्रचार और उसकी बिक्री को बढ़ा पाना असंभव सा हो गया है. किसी उत्पादन या सेवा की लोगों में मांग पैदा कर उसकी बिक्री बढ़ाना या उसे लोकप्रिय बनाना किसी विज्ञापन का पहला उद्देश्य होता है. मशहूर और आकर्षक माॅडल लोगों या संभावित ग्राहकों का ध्यान सहज ही आकर्षित करते हैं. फैशन शो, टीवी आदि के माध्यम से दिखाये जा रहे देश-विदेश की विभिन्न भाषाओं के समाचार, मनोरंजन, धार्मिक गीत संगीत, जानकारी, फैशन, लाइफ स्टाइल, खेल, फिल्म आदि से जुड़े चैनलों में रोजाना ढ़ेरों विज्ञापन दिखाये जाते है.
इन विज्ञापनों में विभिन्न आयु के तमाम माॅडल भी दिखाये जाते है. कोई भी विज्ञापन बिना माॅडल के अधूरा है. विभिन्न उत्पादनों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयुक्त होने वाले विज्ञापन माध्यमों के प्रसार के साथ ही विज्ञापन और माॅडलों की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है. कोई भी उत्पाद लोगों के साथ सीधे नहीं पहुच सकता. उसे विज्ञापन के माध्यमों का सहारा लेना ही पड़ता है और विज्ञापनों में उपयुक्त माॅडल का उपयोग भी उतना ही जरूरी हो जाता है.
प्रायः जाने-माने या मशहूर माॅडल या माॅडल के रूप में अनेक खिलाड़ियों अभिनेता-अभिनेत्रियों और कभी-कभी खास हस्तियों को भी लिया जाता है. जहां विज्ञापन जगत में कुछ चेहरे लम्बे समय तक धूम मचाये रहते है. वहीं कुछ चेहरे थोड़े समय के बाद गायब भी हो जाते हैं. कुछ अपवादों को छोड़ माॅडलिंग की दुनिया में चेहरे प्रायः स्थाई नहीं होते है.
Read This :-
- बिजनेस की सफलता के लिए 10 नियम | 10 rules for business success
- Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी
- World’s most exciting jobs Part – 6 | दुनिया की रोमांचक नौकरियां – 6
नये-नये चेहरे आते रहते है. इसलिए यह जान लेें माॅडलिंग एक लंबे समय तक चलने वाला कैरियर नहीं है. इसके बावजूद माॅडलिंग द्वारा कम समय में भी अधिक लोकप्रियता हासिल कर सकते है. जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी, फिल्मी टीवी अभिनेता-अभिनेत्रियों, संगीतज्ञों का माॅडलिंग के क्षेत्र में लंबे समय से महत्वपूर्ण स्थान बना हुआ है. मशहूर हस्तियां माॅडलिंग के क्षेत्र में अपनी शर्तो पर सक्रिय होकर और अधिक नाम और दाम कमा रहे हैं.
माॅडलिंग का कैरियर (modeling me career) लोकप्रियता के साथ-साथ धन कमाने का बेहतर क्षेत्र है पर यह कड़ी प्रतियोगिता वाला क्षेत्र भी है. एक माॅडल सफल होने के साथ ही जीवन के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ जाता है.
माॅडलिंग के लिए किसी खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. उच्च शिक्षा प्राप्त किये बिना भी इस क्षेत्र में कदम बढ़ाया जा सकता है. हां, अनेक क्षेत्रों की भांति इस क्षेत्र में भी अंगेजी भाषा बोलना समझना और सामान्य ज्ञान उपयोगी सिद्ध होता है.
आजकल विज्ञापन में काम करने के लिए नवजात शिशु से लेकर बुजुर्ग तक हर प्रकार के माॅडल की आवश्यकता पड़ती है.
बच्चों, बुढ़े, किशोर, युवा, महिला, पुरूष आदि सभी माॅडल के रूप में काम कर सकते है. यह सच नहीं है कि सुन्दर, सुडौल, गोरे, आकर्षण आदि गुण व विशेषताओं वाले ही माॅडल बन सकते है. ऐसे अनेक माॅडल है जो सामान्य चेहरे व कदकाठी वाले है फिर भी वे लगातार माॅडलिंग के क्षेत्र में काम कर रहे है. आज माॅडल के लिए सौंदर्य संबंधी कोई विशेष मापदण्ड नहीं अपनाये जाते है. उनका चेहरा फोटोजनिक होना चाहिए. फोटोजनिक का मतलब होता है चेहरा कैमरे में खूबसूरत लगना चाहिए. प्रायः ऐसा होता है कि वास्तविक जीवन में सुन्दर और आकर्षक दिखने वाले व्यक्ति का चेहरा कैमरा में अच्छा नहीं दिखता वहीं साधारण से दिखने वाले व्यक्ति का चेहरा फोटो में आकर्षक दिखाई देता है.
आमतौर पर मासूम और आकर्षक चेहरा, शरीर की सही संतुलित बनावट, आकर्षक मुस्कान, स्मार्ट, व्यवहार कुशलता, नम्रता और सबसे ज्यादा जरूरी है. आत्मविश्वास और कठिन परिस्थितियों में काम करने का जज्बा आदि विशेषताओं वाले लोग माॅडलिंग के क्षेत्र में सफलता की अपनी राह आसानी से बना लेते है. खुले विचारों वाले लोगों को इस क्षेत्र में पसंद किया जाता है. अन्य क्षेत्रों की भांति इस क्षेत्र में आने, जमने और जमे रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. अपने शरीर को संतुलित बनाएं रखने के लिए सही खान-पान पर ध्यान देने के अलावा नियमित रूप से योगा, जिम, एक्ससाइज आदि भी करना पड़ता है. आकर्षक दिखने के लिए विशेषज्ञों की राय भी अपनानी पड़ती है.
एक माॅडल के लिए सिर्फ कास्मेटिक मेकअप और फिजिकल पोश्चर से ही अच्छा नहीं दिखना चाहिए. उसे हर किसी से अलग दिखना चाहिए. इसके लिए कुछ प्रोफशनल कोर्स कर लिये जाएं तो सफलता पाने में दिक्कत नहीं होती है. बड़े शहरों में पर्सनैलिटी ग्रूमिंग सेंटर मिल जायेगे. जहां फिटनेस पर्सनैलिटी ग्रूमिंग, डाइट एण्ड न्यूट्रिशियन, एरोबिक, ब्यूटी कल्चर, कैटवाक, पोज बनाने की कला, पोश्चर, स्टाइलिंग के बारे में जानकारी दी जाती है. इन पाठ्यक्रमों के दौरान माॅडल का एक पोर्ट फोलियों भी तैयार किया जाता है. जिसमें माॅडल को विभिन्न मुद्राओं व परिधानों में फोटोग्राफ तैयार किये जाते है. इससे यह पता चलता है कि माॅडल किस एंगल से कितना फोटोजनिक है.
फ्रेंड्स, फिल्म व टीवी में रूचि रखने वालों के लिए career in acting की कटैगरी बनायी है। इसमें हम ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे। टीवी और फिल्म में प्रवेश करें र्शीषक से 3 पार्ट पब्लिश कर चुके हैं जिनका लिंक आपको आर्टिकल्स के बीच में मिल जाएगा. Career in Modeling का यह पहला पार्ट है. इसके भी कई पार्ट है जिन्हें हम एक के बाद एक दे रहे हैं।
Read This :-