5000 Rs me Shuru Kare Kaoor Business || Profitable Business || business mantra
सिर्फ 5000 में शुरू करे खुद का बिज़नेस , Profitable Business idea, business mantra
कोरोना की वजह से वातावरण को शुद्ध करने के लिए लोग कपूर का इस्तेमाल कर रहे है. इसलिए कपूर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे समय में कोई भी व्यक्ति थोड़े से पैसे से कपूर बिजनेस शुरु करना चाहता है तो यह उनके लिए एक अच्छा आॅप्सन है.
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा युटियुब चैनल पर आप सभी का स्वागत है. हमने इससे पहले कपूर मेकिंग बिजनेस या कपूर मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी थी. उसकी मार्केटिंग और सेलिंग के बारे में भी बताया था. लोगों को कपूर बनाने वाली सबसे सस्ती वन फेस मशीन वह भी डायरेक्ट कपंनी से खरीदने के लिए उन्हें मालिक का मोबाइल नंबर भी दिया.
कई लोगों ने डायरेक्ट कंपनी से संपर्क करके मशीन खरीदा और अपना बिजनेस शुरू कर दिया है. कोरोना की वजह से वातावरण को शुद्ध करने के लिए लोग कपूर का इस्तेमाल कर रहे है. इसलिए कपूर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे समय में कोई भी व्यक्ति थोड़े से पैसे से कपूर बिजनेस शुरु करना चाहता है तो यह उनके लिए एक अच्छा आॅप्सन है.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है कोरोना की वजह से उनका काम धंधा बंद हो गया है, कई लोगों की तो नौकरी चली गई है उनके पास का रखा बजट भी अब खत्म हो गया है, लोग नए काम की तलाश कर रहे है. उनके पास बिजनेस के लिए भी बजट नहीं है ऐसे लोग मशीन खरीदकर मैन्यूफैक्रिंग बिजनेस कैसे शुरू करेंगे.
आईए आज हम बात करेंगे कम पैसे में कपूर का बिजनेस कैसे शुरू करें. जिन लोगो के पास बजट कम है वे भी कपूर बिजनेस करना चाहते है तो हमसे मात्र पांच हजार रूपए में तैयार कपूर खरीद कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है.
इस तरह से व्यवसाय करने पर आपको ना तो मशीन खरीदने की जरूरत है और ना ही राॅ मटेरियल की. आप हमसे रेडीमेड कपूर खरीद कर अपने शहर, गांव या कस्बे में सेलिंग कर सकते है. इसमें भी काफी प्राॅफिट है. Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरतया मजबूरी
कपूर की बिक्री बारहों महिने होती है. इसकी मार्केटिंग में अधिक परिश्रम की आवश्कता नहीं होती है. यदि आप लो बजट में किसी न्यू बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो कपूर सेलिंग बिजनेस शुरू कर सकते है. Businesswill earn 5 to 10 lakhs every month with Amul
5000 rs me shuru kare business || व्यवसाय को कैसे करें
इस व्यवसाय को आप दो तरीके से कर सकते है.
- पहला है किलो के भाव से कपूर खरीदकर
- दूसरा है पाउच खरीदकर
बिजनेस को कैसे करना है इसकी मार्केटिंग आदि के बारे में जानकारी चाहते है तो वीडियो स्कीन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें. व्यवसाय शुरू करने पर बिजनेस मंत्रा का पूरा पूरा सहयोग रहेगा. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ नमस्कार.
Read this :-
World famous Ajab-Gajab Jabs | दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां पार्ट – 4
How to start News Portal, Magazine, Blog & Website | News Portal Only 5000/- | Business Mantra
Diwali Business Ideas In Hindi | लाखों में होगी कमाई | हो सकते हैं मालामाल | Business Mantra
French Fries Business in Hindi | कम पैसों का बिजनेस कमाई जबरदस्त | Business Mantra