whatsapp business : छोटे बड़े शहर में बिना पैसा खर्च किए ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें

whatsapp business ऑनलाइन बिजनेस

 

whatsapp business : छोटे बड़े शहर में बिना पैसा खर्च किए ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें

 

whatsapp business : छोटे बड़े शहर में बिना पैसा खर्च किए ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें. आज ऑनलाइन का जमाना है. लाॅकडाउन की वजह से मार्केट लगभग बंद सा पड़ा है. जहां खुली है वहां भी लोगों का घर से बाहर जाकर खरीददारी करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में लोग अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन खरीद रहे है. व्यापारी भी मार्केट बंद होने की वजह से घर बैठे अपने शाॅप को ऑनलाइन ले जा रहे है, ताकि शाॅप बंद होने पर भी उनकी दुकानदारी चालू रहे. ऑनलाइन के माध्यम से आज हर तरह के प्रोडेक्ट आसानी से सेल हो रहे है.

ऑनलाइन बिजनेस में वाट्सएप बिजनेस सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. यह एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां से आम लोग एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो जाते है. यह सरल भी है और फ्री भी. इसके माध्यम से बिजनेस करने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता है, इसलिए आज यह काफी पापूलर हो गया है.

 

  • वाट्सएप पर बिजनेस शुरू करें
  • वाट्सएप पर कौन सा बिजनेस शुरू करें
  • किसी भी छोटे बड़े शहर में
  • बिना पैसा खर्च किए बिजनेस शुरू करें
  • ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें
  • बिना पैसा खर्च किए अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
  • कौन सा वाट्सएप बिजनेस करें

 

बिजनेस मंत्रा युटियूब चैनल और बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर सन् 2016 में सबसे पहले वाट्सएप बिजनेस पर वीडियो पब्लिस किया गया था. उस समय आम लोगों को सोशल मीडिया के बारे में विशेष जानकारी नहीं थी. लेकिन आज ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बड़े बुढ़े से लेकर बच्चे सभी जानते है. गांव शहर और कस्बों में लोग इसका इस्तेमाल भी करने लगे है.

इसके द्वारा घर बैठे आप भी बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. खास कर छोटे व्यापारी के लिए वाट्सएप बिजनेस काफी फायदेमंद हो गया है. छोटे-बड़े शहरों में ही नहीं आज गांव-कस्बों में भी लोग वाट्सएप द्वारा अपना बिजनेस कर रहे हैं.

वाट्सएप द्वारा बिजनेस केवल छोटे बड़े व्यापारी ही कर सकते है, ऐसा नहीं है. जिनके पास दुकान नहीं है या जो मैन्युफैक्चरस नहीं है, बिजनेस करने के लिए जिनके पास बजट नहीं है, माल खरीदने के लिए पैसा नहीं है, नौकरी नहीं है, रोजगार का कोई साधन नजर नहीं आ रहा है, जीरो इंवेस्टमेंट में बिजनेस करना चाहते है, ऐसे लोग भी वाट्सएप पर बिजनेस शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है. बस, चाहिए थोड़ी सी जानकारी की. वाट्सएप पर बिजनेस कैसे शुरू करें जानने के लिए आप हमसे ले सकते है.

 

कौन सा वाट्सएप बिजनेस करें, कस्टमर कहां से मिलेगें, प्रोडेक्ट कहा से सस्ते में खरीदें, प्रोडेक्ट की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाएं, प्रोडेक्ट को वायल कैसे करें ऐसी ठेर सारी जानकारी आपको बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से मिल जाएगी. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी की फीस 499 रूपजी है लेकिन लाॅकडाउन की वजह से लोगों की मदद के लिए यह फीस घटाकर 199 रूपीज रखी गई है. आप बिजनेस से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. mob.no. 9039828298

 

वाट्सएप पर बिजनेस क्या हैं?

 

यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है. लोगों द्वारा इसे सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. यह एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां से आम लोग एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो जाते है. यह सरल भी है और फ्री भी. इसके माध्यम से बिजनेस करने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता है, इसलिए आज यह काफी पापूलर हो गया है.

 

सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर लोगों की भीड़ पहले से काफी बढ़ गई है. वाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और सरज माध्यम है. आप भी इसे बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.

 

कैसे शुरू करें वाट्सएप बिजनेस

 

whats App द्वारा बिजनेस बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए बिजनेसमैन अपने शहर के ही नहीं दूर रहने वाले क्लाइंट को भी अपने मैसेज शेयर कर उन तक जानकारी पहुंच सकते हैं. बिजनेसमैन अपने प्रोडेक्ट का कैटलाग व रेट लिस्ट बना कर अपने काॅन्टेक्ट और क्लाइंट्स के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी व मार्केटिंग दोनों हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना नहीं पड़ेगा.

कुछ समय पहले तक व्यापारी को अपने कस्टमर से जुड़ने के लिए मोबाइल पर एसएमएस व एमएमएस का इस्तेमाल करना पड़ता था. यह तरीका दोनों के लिए काफी महंगा पड़ता था. क्योंकि उस वक्त एसएमएस या एमएमएस के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन वाट्सएप पर मैसेज भेंजने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता हैं. यह फ्री है.

वाट्सएप पर किसी भी तरह की जानकारी देना काफी सरल व आकर्षक है. इसके माध्यम से टेक्स मैटर और फोटो एक साथ भेंजा जा सकता है. ऐसे में प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी के साथ साथ अच्छे फोटोग्राफस भी भेंज सकते हैं. प्रोडेक्ट के बारे में आॅडियो व वीडियो बनाकर भी भेंज सकते हैं.

वाट्सएप पर तुरंत फीडबैक मिल सकता है. जहां पहले एसएमएस व एमएमएस का जवाब मुश्किल से मिलता था, वहीं वाट्सएप डिलीवर मैसेज के टिक को देख कर तुरंत समझ सकते हैं कि क्लाइंट ने इसे देखा या नहीं.

 

Whatsapp Business : व्हाट्सएप बिजनेस शुरू करें

whatsapp business ऑनलाइन बिजनेस

 

whats App प्रोफाइल पर लगी पिक्चर को देखकर वाट्सएप करने वाले को आसानी से पहचाना जा सकता है.

whats App पर न्यू बिजनेस स्टार्टअप करने वालो के लिए काफी फायदेमंद है. व्यापारी बिजनेस को प्रमोट करके अपने रेवेन्यू को बढ़ा सकते है.

लेटेस्ट प्रोडेक्ट की जानकारी और कीमत के साथ कैटलाॅग वाट्सएप पर शेयर करके अपनी सोप को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं.
कस्टमर प्रोडेक्ट के बारे में डिटेल और कीमत देखकर डायरेक्ट आॅर्डर कर सकते हैं.

 

बिजनेस टिप्स

 

वाट्सएप गु्रप बनाएं और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़े.

Read this :-

Samosa Factory शुरू करें लाखों की कमाई करें : Business Mantra

 

Profitable Electrical Business Ideas in hindi : Business Mantra

 

Recipe video youtube par upload karke dollar me kamai kare : Business Mantra

 

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.