How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें मैरिज ब्यूरो की शुरूआत

मैरिज ब्यूरों की शुरूआत  कैसे करें How To Start The Marriage Bureau

लोगों का मानना है कि शादियां स्वर्ग में तय होती है लेकिन इतनी बड़ी दुनिया में हमसफर कहां और कैसे मिलेगा यह कोई नहीं जानता, किसी की मुलाकात अपने लाइफ पार्टनर से आसानी से हो जाती है तो किसी-किसी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पुराने जमाने में रिश्तों को जोड़ने का काम नाई, पंडित या फिर घटक करते थे लेकिन साइबर युग में जीवनसाथी की तलाश का काम मैरिज ब्यूरो, मैरिज कसलटेंसी, मैरिज साइट्स ने ले ली है. जो सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में रहने वालों को भी आपस में मिलाने का काम करते है. यानि घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने से आप अपने लिए लाइफ पार्टन की तलाश कर सकते है.

क्या है मैरिज ब्यूरो What is the Marriage Bureau

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो दो शब्दों से मिलकर बना है. मैरिज का अर्थ है शादी और ब्यूरो का अर्थ होता है जानकारी उपलब्ध करवाना. इस तरह से मैरिज ब्यूरों का मतलब हुआ ऐसी जगह जहां शादी के लिए लड़के लड़िकयों का विवरण उपलब्ध होता है. लोगों के लिए रिश्ते उपलब्ध करवाना ही Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो का काम है.

वह मीडिएटर की भूमिका निभाता है. शादी के लिए जीवनसाथी ढूढ़ंनें में Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो डाटा उपलब्ध करवाते हैं. मैरिज ब्यूरो के पास लड़के और लड़कियों का पूरा डाटा होता है जिसमें उनकी जाति, धर्म, प्रोफेशन, एरिया, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, फैमली डिटेल होते हैं. लड़के लड़की के सामने कई सारे आॅप्शन भी होते हैं जिससे उन्हे पार्टनर के चुनाव करने में आसानी होती है. इस काम के बदले मैरिज ब्यूरो लड़के और लड़की दोनों परिवारों से कमीशन लेते है. लोग जल्द से जल्द रिश्ते की तलाश में Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो से सम्पर्क करते हैं.

कैसे करें मैरिज ब्यूरो की शुरूआत How To Start The Marriage Bureau

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो की शुरूआत आप अपने घर के एक कमरे से या मार्केट में हाईफाई आॅफिस लेकर शुरू कर सकते है. आॅफिस जितना आकर्षक व हाईफाई होगा, कमाई उतनी अधिक होती है. आॅफिस में पर्याप्त जगह होनी चाहिए. ताकि दोनों पक्षों की मीटिंग करवाई जा सकें. आॅफिस ना होने पर दोनों पक्षों की मीटिंग होटल या रेस्टोरेंट में करवा सकते हैं.

 

 

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो की एक अच्छी सी वेबसाइट बनाएं. डाटा कलेक्ट करके इसमें एंट्री करें. अपने वेबसाइट को प्रमोट करें. सोशल मीडिया द्वारा इसकी पब्लिसिटी करें. जैसे-जैसे आपके वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ता जाएगा. आपको अच्छा रिस्पाॅस मिलता जाएगा.

मेट्रोमोनियल वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें

आॅफिस के अलावा कंप्यूटर, स्केनर, फर्नीचर जिसमें टेबल कुर्सी, फोटोग्राफ्स, बायोडाटा, डाॅक्यूमेंट आदि सुरक्षित रखने के लिए आलमारी आदि की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपके पास स्मार्टफोन व इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. ताकि फोन व मेल द्वारा संपर्क किया जा सकें.

Marriage Bureau कैसे करते हैं काम

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो शुरू करने पर शुरूआत में इस काम को आप अकेले ही कर सकते है. क्लाइंट की संख्या बढ़ने पर एक-दो लोगों को रख कर काम को बढ़ा सकते हैं. मैरिज ब्यूरों में सबसे पहला काम होता है रजिस्ट्रेशन का.

कई मैरिज ब्यूरो में यह रजिस्ट्रेशन फ्री में होता है, और कई मैरिज ब्यूरो में चार्ज लिया जाता है. यह चार्ज 500 से 2500 रूपए तक हो सकता है. शादी पक्की हो जाने पर दोनों पक्षों को एक तयशुदा रकम देनी होती है. यह रकम 5 हजार से 50 हजार रूपए तक हो सकती हैं.

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो में सारा खेल पैसों का होता है. जो लोग कम पैसों वाला आप्शन चुनते हैं, उन्हें कुछ लड़के या लड़कियों के फोटो व प्रोफाइल दिखाई जाती है. फीस जमा होने पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है.

मीटिंग करवाने के साथ-साथ दोनों परिवार वालों के बारे में तहकीकात की जिम्मेदारी मैरिज ब्यूरो की होती है. आपसी डिमांड एक दूसरे तक पहुंचाते हैं. शादी की प्रक्रिया पूरी होने के पहले मैरिज ब्यूरो अपनी पूरी फीस ले लेते हैं. फीस की रकम छोटे-बड़े शहरों तथा परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है.

Marriage Bureau की मार्केटिंग कैसे करें

Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो शुरू करने के पहले जान लें आजकल हर क्षेत्र मे काॅम्पिटिशन काफी बढ़ गया है. इसलिए किसी भी बिजनेस में सक्सेस होने के लिए काफी मेहनत करनी पडती है. मैरिज ब्यूरो से अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो अच्छे से पब्लसिटी करनी होगी. पब्लिसिटी के लिए स्थानीय या देश के खास अखबारों में मैरिज ब्यूरो के एड पब्लिश करवाएं.

मैरिज ब्यूरो में संभावनाएं Possibilities in the Marriage Bureau

इस बिजनेस में अपार संभावना है. आजकल भागदौड़ वाली जिंदगी तथा लोगों के पास समय की कमी की वजह से समय निकाल कर योग्य लड़के या लड़की की तलाश करना मुश्किल हो गया है. इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए लोग Marriage Bureau मैरिज ब्यूरो पहुंचने लगे है जिसकी वजह से मैरिज ब्यूरो की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

इस बिजनेस में आमदनी काफी अच्छी है. यह पूरी तरह से क्लाइंट पर निर्भर करता है. क्लाइंट से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में एक निश्चित रकम ली जाती है. जितने अधिक क्लाइंट होगें उतनी अधिक इनकम होगी. लोग जाति बंधन को छोड़कर दूसरे धर्म व जाति में शादी करने के लिए तैयार हो रहे है इस वजह से आजकल मैरिज ब्यूरों का काम काफी आसान होता जा रहा है.

मैरिज ब्यूरो बिजनेस के खास टिप्स Marriage Bureau Business Tips

  • इस काम को यदि आप शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले यह जान लें यह काफी ट्रिकल और काॅम्पिडिशन वाला बिजनेस है.
  • आपका स्वभाव मिलसार होना जरूरी है. तभी लोग आपसे काम करवाना चाहेंगे.
  • अच्छी नेटवर्किग होना जरूरी है.
  • लोगों को इम्प्रेस करने की कला भी आपको आनी चाहिए.
  • लोगों के बाॅडी लैग्वेंज और मनोवैज्ञानिक समझ होनी चाहिए ताकि आप सामने वालो को आसानी से समझ सकें. बाॅडी लैग्वेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एम.के मजुमदार द्वारा लिखत पुस्तक बाॅडी लैग्वेंज पढ़ सकते है. यह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, जिसका लिंक वीडियो के नीचे दिया गया है.

 

Wedding mehndi designing business | मेंहदी लगाएं हजारों कमाएं

http://localhost/businessmaantra.com/wedding-mehndi-designing-business-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b9%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.