बिजनेस की फ्री आॅनलाइन एडर्वडटाइज कैसे करें How to advertise free online business
किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए एडर्वडटाइज की आवश्यकता होती है. हर किसी के पास एडर्वडटाइज करने के लिए बजट नहीं होता है जिसकी वजह से उन्हें अपने बिजनेस का एडर्वडटाइज करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एडर्वडटाइज ना होने की वजह से उनके बिजनेस को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाता है.
जिन लोगों के पास एडर्वडटाइज के लिए बजट नहीं है. उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वे भी अपने बिजनेस की आॅनलाइन फ्री एडर्वडटाइजिंग कर सकते हैं.
आॅनलाइन का जमाना Online time
आॅनलाइन फ्री एडर्वडटाइजिंग के बारे में जानकारी ना होने की वजह से वे आॅनलाइन फ्री एडर्वडटाइजिंग नहीं कर पाते है. यहां हम कुछ फ्री आॅनलाइन एडर्वडटाइज करने वाली कुछ खास वेबसाइड के बारे में जानकारी दे रहे है जहां से आप अपने बिजनेस की फ्री एडर्वडटाइज करके फायदा पा सकते हैं.
इंटरनेट पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, युट्यिुब, लिंकइन, गूगूल प्लस, इंस्ट्राग्राम, ब्लाग, इंब्लर, व्हाट्सएप के अलावा ऐसे बहुत सारी वेबसाइट है. जहां फ्री में अपने बिजनेस की एडर्वडटाइजिंग कर सकते हैं.
आॅनलाइन फ्री एडर्वडटाइज कैसे करें?
– आॅनलाइन या आॅफलाइन बिजनेस या सर्विस देने वाले आॅनलाइन वेबसाइट पर फ्री में एडर्वडटाइज कर सकते है.
– यदि आपके बिजनेस या सर्विस की कोई वेबसाइट है तो इसका लाभ जल्दी मिलता है.
– अपने शाॅप या सर्विस के नाम से सोशल मीडिया पर बिजनेस पेज क्रिएट करें.
– अपने शाॅप, प्रोडेक्ट, ब्रोसर, विजिटिंग कार्ड आदि की फोटो जरूर अपलोड करें.
– यदि आप कोई आॅफर या डिस्काउंट दे रहे है तो उसे हाईलाइट करें.
– अपने बारे में कस्टमर से पाॅजिटिव रिव्यू लिखवाएं.
– सोशल मीडिया के अलावा क्लासिफाइड वेबसाइट व वेब डायरेक्टरी में प्रोडेक्ट, बिजनेस, सर्विस आदि की डिटेल
इसे भी पढ़े :-
-
Wholesale Market : देश के सस्ते फर्नीचर मार्केट आधे दाम में मिलता है सामान
-
स्टेशनरी बिजनेस : Rafe Notebook making business
-
Pearl Farming : बनना है करोड़पति मोती की खेती करें
पब्लिश करवाएं Get it published
क्लासिफाइड वेबसाइट व वेब डायरेक्टरी में डिटेल कैसे पब्लिश करें
वेबसाइट के फ्री एड पर क्लिक करें. वहां एक फाॅर्म खुलेगा. वहां दिए गए कालम के अनुसार जानकारी भरे. अधिकतर वेबसाइट पर नीचे दी गई जानकारी भरना होता है.
- Business Title / Business Name
- Contact Person
- Detailed Description
- Keywords / Tags
- Complete Address
- Contact Number
- Email Id
- Website Address
इन सभी जानकारियों को सही-सही भरें. इसके लिए सभी बातों को पहले से टाइप कर लें. इसके बाद स्पेलिंग चेक कर लें. काॅपी करके वेबसाइट के कालम में भरते जाएं. ऐसे में आप बिना किसी परेशानी के फाॅर्म को भर लेंगे. और गलती भी नहीं होगी.
Online Classified :
- craigslist.co.in
- olx.in
- quikr.com
- locanto.net
- bechvech.com
- myfreeads.in
- indiasfreeclassified.com
- global-free-classified-ads.com
- clickindia.com
- click.in
- vivastreet.co.in
- quickpostindia.com
- adeex.in
- poojapaathsolution.com
Social Media :
- facebook.com
- googleplus.com
- twitter.com
- Youtube.com
- instagram.in
- snapchat.com
- pinterest.com
- Whatsapp.com
- wechat.com
- quora.com
Top 10 Free Business Listing Sites in India :
- indiamart.com
- justdial.com
- bhagalpurdirectory.com
- sulekha.com
- indiacom.com
- freelistingindia.in
- yellowpages.in
- yalwa.in
- indiabusinessenquiry.com
- tradeindia.com
इसे भी पढ़े :-
http://localhost/businessmaantra.com/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af/