dream job with salary of millions #2 सपनों की नौकरी
चॉकलेट खाने की जाॅब
खुशियों के पल में कुछ मीठा खाने या चॉकलेटखाने के लिए हर कोई लालायित रहते हैं. यदि आप चॉकलेटके स्वाद की जांच कर सकते हैं तो इसे कमाई का बेहतरीन जरिया बना सकते हैं. बस तरह-तरह के चॉकलेट खाकर बताना है कि उसका स्वाद अच्छा है या बूरा.
गोडिवा चॉकलेट्स नामक कंपनी कस्टमर को बेहतर से बेहतर चॉकलेट पेश करने के लिए मार्केट में चॉकलेट को भेंजने से पहले खुद चॉकलेट के गुणवत्ता की जांच करती है. इस काम के लिए कंपनी ऐसे लोगों को जाॅब पर रखती है जो चॉकलेट को टेस्ट करें.
Read this :-
-
दुनिया की रोमांचक नौकरियां World’s most exciting jobs Part – 5
-
World famous Ajab-Gajab Jabs | दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां पार्ट – 4
-
दुनिया की सबसे Dirty Jobs गन्दी नौकरियां, गंदा है पर धंधा है Part-3
इस जाॅब के लिए पहले युवाओं का टेस्ट लिया जाता है. जो चॉकलेट को देखकर, उसकी गंध से चॉकलेट की क्वालिटी का आकलन कर सकते हैं. उन्हें इस काम पर रखा जाता है. चुने गए युवाओं को कंपनी द्वारा तैयार चॉकलेट खाकर उसकी गंध, स्वाद और उसके रूप-रंग को देखकर ये बताना होता है कि चॉकलेट कस्टमर को पूरी तरह संतुष्ट कर पाएगी या नहीं.
चॉकलेट टेस्ट के इस काम के लिए शुरूआती वेतन के रूप में 30 से 60 हजार डॉलर प्रति वर्ष यानी करीब 18 लाख रुपए का पैकेज दिया जाता है. इसके अलावा भी उन्हें कई तरह की फैसल्टी दी जाती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाता है सैलरी में भी इजाफा किया जाता है.
सूट-बूट पहनकर आफिसर बनने की जाॅब
सूट-बूट पहनकर किसी कंपनी में आफिसर बनने की हर किसी की ख्वाहिश होती है. पर हर किसी की यह ख्वाहिश पूरी नहीं होती. यदि यह मौका कोई कंपनी दें जिसमें आपको सूट-बूट पहन कर आफिसर बन कर आॅफिस में आना है. वहां आपको काम कुछ नहीं करना है. बस आफिस के बड़े-बड़े मिटिंग में शामिल होना है. तो क्या आप जाॅब को करना चाहेगें.
जी हां, ऐसी नौकरी तो हर कोई करना चाहेगा. विदेशों में ऐसी नौकरी के लिए विज्ञापन दिए जाते हैं. आवेदन करने वालों का बाकायदा इंटरव्यू लिया जाता है. इसके बाद ही सलेक्शन किया जाता है. इसके लिए हर माह मोटी तनख्वा के साथ अच्छे कपड़े सिलवा कर दिए जाते हैं ताकि अपटूडेट लगे.
Read this :-
-
World famous Ajab-Gajab Jobs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 2
-
World famous Ajab-Gajab Jabs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 1
-
Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी
चीन देश में अनेकों कंपनियां अपने यहां फेक एग्जीक्यूटिव यानी फर्जी अधिकारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देती है. इस नौकरी के लिए दूसरे देश के लोग अप्लाई कर सकते हैं. खास कर अमेरिका, इंग्लैंड आदि देश के लोग जो दिखने में काफी स्मार्ट, लंबेतगड़े दिखते हो उन्हें. अंग्रेजी अच्छी आती हो.
कंपनी इन फेक एग्जीक्यूटिव को सूट-बूट पहनकर केवल आफिसर की तरह दिखने के लिए तनख्वाह देती है. फेक एग्जीक्यूटिव शानदार कपड़े पहनकर कंपनी की व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लेते है ताकि बाहर से आए लोगों पर कंपनी का अच्छा असर पड़े. लोगों में यह संदेश जाए कि कंपनी का कारोबार कई देशों तक फैला है.
फेक एग्जीक्यूटिव की सैलरी भी कोई मामूली सैलरी नहीं होती. इण्डियन रूपए में 18 से 20 लाख रूपए प्रति वर्ष दिया जाता है. साथ ही रहने, पहने, खाने जैसी सुविधाओं के साथ कार तथा ट्रेवल, हाॅलीडे पैकेज भी दिए जाते हैं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Read this :-