Rakhi Business | Seasonal Business | राखी का बिजनेस कम दिनों में बड़ा मुनाफा

Rakhi Business | राखी का बिजनेस कम दिनों में बड़ा मुनाफा | Seasonal Business

छोटा शहर हो या बड़ा शहर, गरीब हो या अमीर राखी का त्यौहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. राखी के त्यौहार के समय राखी का बिजनेस किसी भी छोटे-बड़े शहर में काफी कम पैसों में शुरू कर कम दिनों में बढ़िया कमाई कर सकते है. आइए जाने उन तरीकों के बारे में जिससे कम दिनों में राखी बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकें.

राखी बिजनेस को कई तरीके से कर सकते हैं. जिन्हें राखी बनानी आती है वे अपने क्रियटिव माइंड से नए-नए डिजाइन वाली राखी बना कर सेल कर सकते हैं. अच्छे नए डिजाइन वाली राखी की कीमत अच्छी मिल जाएगी. नए डिजाइन के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.

नए डिजाइन के राखी तैयार करके डायरेक्ट सेल कर सकते हैं. सोशल मीडिया जैसे इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, वाट्सएप द्वारा इन्हें सेल कर सकते हैं. कोरियर या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से राखी पहुंचा सकते हैं. आजकल पैसा मंगवाने की भी दिक्कत नहीं है. ऑनलाइन द्वारा अपने मोबाइल वायलेट में पैसा मंगवाया जा सकता है. विदेशों से पैसा मंगवाने के लिए पे-पाल की मदद ली जा सकती है. पे-पाल एकाउंट बनाने के लिए इंटरनेट से जानकारी ले सकते हैं.

अपने शहर के होलसेल मार्केट में बड़े होलसेल व्यापारी को राखी के डिजाइन दिखाकर आर्डर ले सकते हैं. यदि आपको रेट अच्छा मिलता है तो आप राखी तैयार कर उन्हें सेल कर सकते हैं.

यदि आप अधिक मात्रा में राखियां तैयार करने का आर्डर लेना चाहते हैं तो पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में स्थित बड़े होलसेल व्यापारियों से मिल सकते हैं. उन्हें डिजाइन दिखा कर आर्डर फाइनल कर सकते हैं. व्यापारी को डिजाइन पसंद आने पर आपको आर्डर मिल जाएगा.

Read this :-

जिनके पास बजट कम है. वे अपने शहर के होलसेल मार्केट से महज 1000 रूपए में राखी खरीद कर लाकर राखी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इन राखियों को आप मेन मार्केट में स्टाॅल लगा कर बेच सकते है. स्टाॅल लगाने के लिए किसी दुकानदार के सामने जगह की मांग करें. अधिकतर दुकानदार अपने सामने की जगह किराए पर देने के लिए तैयार हो जाते हैं. किराए देकर मेन मार्केट में जगह पाना आपके लिए फायदे का सौदा होगा. वहां सेल भी होगी और कीमत भी अच्छी मिलेगी.

आप चाहे तो अपने घर के आसपास स्टाॅल लगाकर भी राखियां बेच सकते हैं. आपका घर मेन रोड पर, मेन मार्केट के पास, भीड़भाड़ वाली जगह पर है तो वहां राखियों का स्टाॅल लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अपने शहर के हाट, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, ऑफिस एरिया, इंडस्ट्रियल एरिया में दुकान लेकर या स्टाॅल लगा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. सावन के दिनों में कई जगह मेले लगते हैं. उन मेलों में राखी की दुकान लगा कर अच्छी कमाई की जा सकती है.

आनलाइन का जमाना है. आप राखी ई कार्मस वेबसाइट जैसे अमेजान, फ्लिप कार्ट, शाॅपक्लूज पर रजिस्र्टड करके राखियां बेच सकते हैं. फेसबुक, टियुटर, प्रिंटर सेट या वाट्सएप ग्रूप के माध्यम से भी राखियां सेल की जा सकती है.

दिल्ली का सदर बाजार राखी का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. जो लोग राखी तैयार नहीं कर सकते हैं वे सदर बाजार से सस्ती राखियां लाकर अपने शहर में बेच सकते हैं. दिल्ली में मिलने वाली कुछ राखियां पर तो 50 से 200 परसेंट का मुनाफा कमा सकते हैं.

इन मार्केट में महिनों पहले से अनेकों डिजाइन व वैरायटी की राखियां आ जाती है. धागे से बनी राखियां यहां किलो के भाव बिकती है. बच्चों के पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं, फिल्मी कलाकारों वाले राखियों की हमेशा डिमांड रहती है. इनके अलावा कोलकात्ता की रेशमी धागों से बनी राखियां, गुजरात की मेटल से बनी राखियां, मुबंई की नग यानी स्टोन वाली राखियों के लोग दीवाने होते हैं. मार्केट में यह राखियां मंहगे दामों में बिकती है.

चीनी राखियों का भी मार्केट में दबदबा है. एक से एक डिजाइन और सुदंर पैकिंग की वजह से कस्टमर चीनी राखी की ओर खूब आकर्षित होते हैं. इन राखियों पर काफी अच्छी बचत होती है. इण्डियन राखियों के साथ चीनी राखियां भी जरूर लाएं ताकि अच्छा लाभ कमा सके.

आप बोलने की कला में निपुण है. सामने वालों को अपनी बातों से प्रभावित कर लेते हैं, तो इस बिजनेस से 10 से 15 दिनों में लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं.

Read this :-

 

कुछ बातों का ध्यान रखें

– यदि आप पहली बार राखी बिजनेस कर रहे है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. कहने का मतलब आपको राखियों की पहचान होनी जरूरी है वर्ना बदमाश किस्म के दुकानदार आपको पुरानी राखी थमा सकता हैं.

– हल्के व सस्ते माल के चक्कर में ना रहे. माल की क्वालिटी पर ध्यान दें क्योंकि खराब क्वालिटी की राखी बेचना मुश्किल होता है. अच्छे क्वालिटी की राखी होने पर कस्टमर उसे खरीदने में नहीं हिचकता है.

– दिल्ली में अधिकतर राखियां खुली ही बिकती है. खुली राखियों को पैक करने का सामान भी साथ में लाएं. क्योंकि खुली राखियों के तुलना में पैकिंग वाली राखियां अधिक दामों में बिकती है.

– आकर्षक पैकिंग की वजह से राखियों की कीमत कई गुणा बढ़ जाती है. कस्टमर मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं.

– शुरू के दिनों में राखियों की कीमत कुछ मंहगी रखें जैसे-जैसे त्यौहार के दिन नजदीक आते जाएं उसके रेट कम करते जाएं. ऐसे में आप सारा माल उसी सीजन में बेच दें. आपका पूरा फायदा निकल आएगा. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Read this :-

 

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.