Part time jobs | पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी

पार्ट टाइम जॉब युवाओं के लिए जरूरत या मजबूरी

 

 

पार्ट टाइम जाॅब Part time jobs करना आज युवाओं के लिए जरूरत बन गई है वहीं पार्ट टाइम जाॅब हर युवाओं को जरूर करना चाहिए. दोनों बातों पर गौर करें. एक पार्ट टाइम जाॅब Part time jobs करना युवाओं की जरूरत है, दूसरा पार्ट टाइम जाॅब Part time jobs हर युवाओं को करना चाहिए. क्यों?

इसी बात को हम इस आर्टिकल्स में समझाने की कोशिश करेंगे. विदेशों में पार्ट टाइम जाॅब करना पढ़ाई का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है. यहीं नहीं विदेशों में छोटे-छोटे बच्चों को अखबार बांटने के लिए भेजा जाता है. यह पैसों के लिए नहीं किया जाता है. क्योंकि बड़े घरों के बच्चे को भी इस काम को करने के लिए भेंजा जाता हैं. कभी सोचा है आप लोगों ने ऐसा क्यों किया जाता है? इस बारे में अधिकतर भारतीय युवाओं को पता नहीं है.

सुबह-सुबह उठकर बच्चों द्वारा अखबार बांटना बच्चों को अनुशासन, जिम्मेदारी, समय का पाबंद बनाता है. उनका आलस्य दूर करता है साथ सुबह की मार्निंग वाॅक भी हो जाती है. बचपन से ही आर्थिक जरूरत आदि की अहमियत को समझने लगते है. बचपन की यह शिक्षा उनके भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होती है.

यह तो रही विदेशी बच्चों की बात आइये जानते हैं हमारे देश के युवाओं के लिए पार्ट टाइम जाॅब कितना फायदेमंद होता है. पार्ट टाइम जाॅब. करने पर कुछ मुस्त रकम हर माह या हर सप्ताह मिलती है जिससे युवा अपनी जरूरत की चीजों को मातापिता के सामने हाथ फैलाए बिना खरीद सकता है. अपने निजी खर्च और अपने शौक पूरे कर सकता है. अपना खर्च पूरे करने के अलावा परिवार को अर्थिक सहायता कर सकता है. भाई-बहनों के भविष्य निर्माण में सहायता कर सकता है.

 

इसे भी पढ़े :-

 

पार्ट टाइम जाॅब आर्थिक फायदे पहुंचाने के साथसाथ व्यक्त्तिव के विकास में सहायक होता है. इससे पर्सनैलिटी का भी विकास होता है. लोगों से बातचीत का विस्तार होता है. नेटवर्क बढ़ता है. पार्ट टाइम जाॅब से पढ़ाई के साथ-साथ काम का अनुभव भी बढ़ता है. मार्केट के ट्रेड के बारे में पता चलता है. करियर की बेहतर संभावनाओं के संकेत मिल जाते हैं. भीतर उत्पन्न आत्मविश्वास तेजी से बढ़ता है जो तरक्की की ओर ले जाता है. पार्ट टाइम जाॅब से जिम्मेदारी निभाने की समझ आती है. जो करियर को नई दिशा देने में काफी महत्तवपूर्ण भूमिका होती है.

पार्ट टाइम जाॅब Part time jobs करने से अलग-अलग कामों का अनुभव होता है. ऐसे कुछ अनुभव प्राप्त होते हैं जिन्हें कोई समझा नहीं सकता या बता नहीं सकता. यह अनुभव अपने आप ही मिल जाते हैं. जो मन को उत्साह में भर देते हैं. छोटे-मोटे खर्चे के लिए मम्मी-पापा के सामने हाथ फैलाना नहीं पड़ता है. बायोडाटा में काम का अनुभव जुड़ता है. पार्ट टाइम जाॅब करने से युवा छोटी उम्र में ही एटिटुट, टाइम मेनेंजमेंट, ब्रांड आदि से भी परिचित होते हैं.

इसके द्वारा वे अपनी कार्य कुशलता व प्रतिभा का प्रर्दशन अच्छी तरह कर सकते हैं. कम्युनिकेशन स्कल को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को प्रभावित करने के नए-नए तरीके सीखने का मौका मिलता है जो भविष्य में करियर के चुनाव के लिए उपयोगी साबित होता है.

यदि आप पार्ट टाइम जाॅब Part time jobs करना चाहते हैं इसके पहले कुछ बातों का ध्यान रखें. जिससे आप पार्ट जाॅब को जाॅब की तरह नहीं बल्कि एंज्वाय कर सके.

– पार्ट टाइम जाॅब का सलेक्शन सही करें. कोई भी जाॅब मिल गया उसे कर लिया ऐसा न करें. दोस्त कर रहा है उसी जाॅब को कर लिया, ऐसा ना करें. अपनी पसंद ना पसंद का ख्याल रखें. हमेशा करियर से संबंधित जाॅब की तलाश करें.

– जैसे आपको मार्केटिंग में रूचि है. भविष्य में इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इससे जुड़े जाॅब की तलाश करें. आप रिटेल आउटलेट, काॅलसेंटर, डायरेक्ट मार्केटिंग, इवेंट आर्गनाइजर, कंपनी कैंपनिंग आदि मार्केटिंग संबंधित पार्ट टाइम जाॅब करें.

– जिन्हें होटल मेनजमेंट में रूचि है. वे पिज्जा हट, मैकडॉनल्ड्स, केएफसी, होटल, रेस्टोरेंट आदि से संबंधित जाॅब करें. उनके करियर के लिए लाभदायक होगा.

– कंप्युटर कोर्स से जुड़े युवा कंप्युटर सेंटर, कंप्युटर शाॅप, ट्रेंनिंग सेंटर, साइबर कैफे, साफ्टवेयर हार्डवेयर कंपनी आदि जगहों पर पार्ट टाइम जाॅब करें.

– जिन्हें लेखन व पत्रकारिता में रूचि है. वे समाचार पत्र, मैगजीन, टीवी चैलन, रेडियो स्टेशन आदि स्थानों पर जाॅब करें. तो उनके लिए अधिक फायदेमंद होगा.

– जो युवा कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वे अपना समय निकाल कर थोड़े समय के लिए कोचिंग सेंटर में जाॅब करें या पार्ट टाइम टियुशन पढ़ाएं. यह उनके लिए काफी अच्छा होगा. इससे उन्हें अपनी तैयारी के लिए भी मदद मिलेगी.

– सेल्स में रूचि रखने वाले युवाओं को बुटिक, डिपार्टमेंटल स्टोर, सुपर मार्केट, गिफ्ट सेंटर, म्युजिक गैलरी आदि स्थानों पर पार्ट टाइम जाॅब करना चाहिए. यह उनके करियर के लिए अधिक फायदेमंद होगा.

– मेकेनिकल में रूचि होने पर ऑटो शो रूम, ऑटो फेयर जैसी जगहों पर पार्ट टाइम जाॅब करनी चाहिए.
कुछ दिनों के एंज्वाय के लिए यदि पार्ट टाइम जाॅब करना चाहते हैं तो ट्रेड फेयर, हेल्थ शिविर, दीपाली मेला, दशहरा मेला आदि शो में पार्ट टाइम जाॅब कर सकते हैं.

 

पार्ट टाइम जाॅब कर रहें हैं इन कुछ बातों का भी ध्यान रखें.

 

– जाॅब के टाइमिंग का ध्यान रखें. जिससे पढ़ाई और स्वास्थ्य का नुकसान न हो.

– सिर्फ पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जाॅब न करें. ऐसे काम की तलाश करें जो आपके करियर के लिए मददगार हो.

– पार्ट टाइम जाॅब करते हुए अपने करियर को प्राथिमता दें. पार्ट टाइम जाॅब करने के चक्कर में अपने करियर को न भूल जाएं.

– पार्ट टाइम जाॅब करने के पहले अपने पैरेंट्स को जरूर बताएं. उनके मना करने पर उन्हें पार्ट टाइम जाॅब के लाभ के बारे में जानकारी दें. इसके बाद भी पैरेंट्स जाॅब करने के लिए मना करें तो आप चोरी छिपे जाॅब ना करें. किसी तरह से उन्हें पता चल जाने पर उनके मन को ठेस पहुंचेगा.

– जहां जाॅब करने जाएं वहां के माहौल का भी ध्यान रखें. पैसों के लालच में कहीं ऐसी जगह न पहुंच जाएं जहां गलत आदत पड़ जाएं या गलत दिशा में पहुुच जाएं. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

 

http://localhost/businessmaantra.com/start-a-tea-business/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.