हिन्दी लेटेस्ट जोक्स – मजूमदार के मजेदार जोक्स

jokes maantra

हिन्दी लेटेस्ट जोक्स – मजूमदार के मजेदार जोक्स

 

एलएलबी. की क्लास चल रही थी. सारे स्टुडेंट बड़े ध्यान से लेक्चर सुन रहें थे. इतने में प्रोफेसर ने सवाल किया, ‘‘अगर तुम्हें किसी को एप्पल देना हो, तो उससे क्या कहोगे ?’’

एक स्टुडेंट ने कहा, ‘‘सिम्पल सर, मै कहूॅगा यह लो एप्पल.’’

प्रोफेसर ने कहा, ‘‘जी नहीं, इसे वकील की भाषा तके कैसे बोलोगे.’’

स्टुडेंट ने जो कहा वह इस प्रकार था.

‘‘मैं पोपटराम पुत्र तोताराम निवासी गाँव हरियालीपुर, जिला सतपुड़ा जंगल द्वारा, अपने पूरे होशो-हवास में बिना किसी के डर एवं दबाव में आए, इस फल को जो कि एप्पल कहलाता है और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक रखता हूँ, को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूँ.

इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि आप इसे काटने, छिलने, फ्रीज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं.

यह अधिकार भी रखेंगे कि आप इस फल को किसी भी अन्य व्यक्ति को इसके छिलके, रस, गूदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते हैं.

मैं पूरे होशो हवास में घोषणा करता हूं कि आज से पहले इस एप्पल से संबंधित किसी भी प्रकार के वाद विवाद, झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है और आज के बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा.’’
स्टुडेंट जब तक अपनी बात को पूरा करता प्रोफेसर बेहोश हो चुके थे. (काॅपीराइट मजूमदार के मजेदार जोक्स)

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.