Winter Business | Short Time Business Plan | Seasonal Business

शाॅर्ट टाइम बिजनेस | Winter Business | Short Time Business Plan | Seasonal Business

शाॅर्ट टाइम बिजनेस Short Time Business ऐसे होते है जो कुछ ही दिनों के लिए किए जाते है लेकिन इससे काफी बचत होती है, शाॅर्ट टाइम बिजनेस Short Time Business को आप सीजनल बिजनेस Seasonal business भी कह सकते हैं.

ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ठंड के सीजन में इससे जुड़े बिजनेस जैसे गर्म कपड़े Hot clothes, जैकेट jacket, कोट, सूट, स्वेटर Sweater, कंबल blanket, शाॅल, लूदी, वूलन प्रोडेक्ट Woolen Product, लेदर प्रोडेक्ट Leather Product, इलेक्ट्रिक्स प्रोडेक्ट Electal Items जैसे गीटर, रूम हीटर, फूड प्रोडेक्ट जैसेे ड्राई फूड, गजक, मंगफली, चिक्की आदि का कारोबार बढ़ जाता है. यह दो या तीन माह का बिजनेस होता है, लेकिन कम बजट में अधिक मुनाफे वाला होता है.

Winter Business को आप कई प्रकार से कर सकते हैं. आप दुकान खोले बिना, रिटेल Retail marketing और होलसेल मार्केट Wholesale market में इनकी सप्लाई देकर अच्छी कमाई कर सकते है.

गर्म कपड़ो का कारोबार Hot clothes Business

Hot clothes business गर्म कपड़ों का कारोबार Business आप मात्र 10 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. गर्म कपड़े दिल्ली होलसेल मार्केट Wholesale market of delhi और लुधियाना के होलसेल मार्केट Ludhiana Wholesale Market से खरीद कर ला सकते हैं. इन जगहों में काफी सस्ते दामों में गर्म कपड़े मिल जाएंगे.

इन शहरों से माल खरीद कर अपने शहर के रिटेल या होलसेल मार्केट Wholesale market में सेल कर सकते हैं. या फिर हाॅल किराए पर लेकर विंटर वियर की सेल लगा सकते है.

इसे भी पढ़े :-

 

विंटर वियर बिजनेस Hot clothes business के लिए मेल Mail -फिमेल Femaleमें से किसी एक के लिए खास आयटमों का चुनाव करें, जिनमें स्वेटर (Sweater), शाॅल (shawl), जैकेट (jacket for man, jacket for woman), कंबल (blanket) आदि चुन सकते हैं. ऐसे में इस कारोबार business को शुरू करके आप 50 से 60 दिनों में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

रजाई व कंबल का बिजनेस Blankets Business

ठंड के सीजन में कबल और रजाई Quilts and blankets की भी काफी डिमांड होती है. आजकल वुलन कंबल Woolen blanket के साथ शाॅफ्ट फाइबर कंबल भी आने लगे हैं. इन आयटमों में काफी मार्जिन मिल जाता है. हल्की और सुंदरता की वजह से जयपुरी रजाई Jayapuri quilt को काफी पसंद किया जा रहा है. जयपुरी रजाई का कारोबार business भी शुरू कर सकते हैं.

इलैक्टिकल आयटम का बिजनेस Electal Items Business

ठंड के मौसम में इलैक्टिकल आयटम Electal Items जैसे गीजर, पानी गर्म करने वाला कोईल, रूम हीटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इनकी सेल पर भी 30 से 40 प्रतिशत का मारजिन मिलता है. इलैक्टिक का सामान Electal Items दिल्ली के Wholesale market in delhi लाल किला के सामने स्थित भागीरथ पेलेस में सस्ते दामों में मिल जाएंगा.

ड्राईफूड का बिजनेस Dryfood Business

ठंड के मौसम में ड्राईफूड Dryfood, चिक्की, गजक आदि का बिजनेस business करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

Baba Ramdev : बाबा रामदेव से जुड़कर करें कमाई

http://localhost/businessmaantra.com/baba-ramdev-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a5%9c%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.