Website वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार

वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार

Website वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार | e commerce business ideas

 

Website वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार | e commerce business ideas. क्या आप कोई new business नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या आप कोई पुराना बिजनेस कर रहे हैं. आप वेबसाइट e commerce business के द्वारा online income करोड़ों का कारोबार खड़ा कर सकते हैं.

इसे पढ़कर आपके मन में बहुत सारी बातें आ रही होगी. सोच रहे होंगे ऐसा करना संभव नहीं है. यहां मैं एक बार फिर से कहना चाहूंगा, यह पूरी तरह से संभव है. मगर कैसे? इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को पूरा पढ़ें.

 

online business ideas

 

आज जमाना ऑनलाइन online business का है. ecommerce website ऑनलाइन द्वारा हजारों कंपनियां e commerce companies अमेज़न फ्लिपकार्ट शॉपिंग,जिओ मार्ट सेल, मिंत्रा ऑनलाइन शॉपिंग सेल.  दुनिया के किसी कोने में बैठ कर करोड़ों का बिजनेस कर रही है. अमेजान व अलीबाबा दोनों ही विदेशी कंपनी e commerce companies है. इनके बावजूद वह हमारे देश में हर माह करोड़ों का इनकम कर रही है. यदि आप कोई ऑफलाइन बिजनेस कर रहे हैं. अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक अच्छी-सी वेबसाइट ecommerce website बनवाएं और पूरी दुनिया में अपने माल को बेचें.

यह जान कर आपको अश्चर्य होगा, इन ईकाॅर्मस कंपनियों e commerce companies के पास वेबसाइट website or web page  के अलावा कुछ नहीं होता है. कहने का मतलब यह है कि उनके ecommerce website  पर दिखाए गए ढ़ेर सारे आयटम में से कोई भी आयटम उनके पास नहीं होते है. उनकी ecommerce website पर आकर जैसे ही उन्हें कोई आर्डर मिलता है वे तुरंत उस प्रोडेक्ट के मालिक के पास उस आर्डर को फारवर्ड कर देते हैं.

यदि आप कोई new business शुरू करना चाहते हैं. मेरी सलाह है आप कोई ऑनलाइन बिजनेस online business शुरू करें. इसके लिए आपको अपना एक वेबसाइट ecommerce website, web page बनवाना होगा. इसके द्वारा आप घर से ही कंप्युटर या लॅपटाॅप पर अपना बिजनेस कर सकते हैं.

 

इसे भी पढ़े :-

 

कौन कौन से बिजनेस या सर्विस को ऑनलाइन करें e commerce business ideas

 

आप सोच रहें होंगे की ऐसा कौन-सा बिजनेस जिसे ऑनलाइन शुरू करूं. आप कोई भी बिजनेस या सर्विस को online offline marketing शुरू कर सकते हैं.

एक व्यक्ति ने ताजी सब्जी बेचने के लिए trade marketing online अपनी वेबसाइट बनवाई और सब्जी बेचना शुरू किया. कुछ ही समय में उसका trade marketing online कारोबार चल निकला. मार्केट से सस्ते दाम व ताजी सब्जियों की डिमांड होने लगी. आज उसकी सप्लाई भोपाल तक ही सीमित नहीं है. आसपास के कई शहरों में वह फलों व सब्जियों  की सप्लाई दे रहा हैं.

दिल्ली के एक कबाड़ी ने trade marketing online कबाड़ खरीदने के लिए वेबसाइट बनवाई. अब उसे ठेला लेकर गली-गली चिल्लाना नहीं पड़ता है. उसे घर बैठे ही कबाड़ खरीदने का आर्डर मिल जाता हैं. उसका कहना है उसे अब पहले से कम मेहनत करना पड़ता है जबकि कमाई पहले से काफी अधिक हो रही है.

इसे भी पढ़े :-

 

वेबसाइट पर आप साड़ियां, गारमेन्ट, बैग, मेकअप एसेसिरीज, ब्युटी प्रोडेक्ट, हैंडी क्राफ्ट प्रोडेक्ट आदि हर तरह के प्रोडेक्ट बेच सकते हैं. बेकरी, कुकरी, केक, स्वीट, नमकीन, पापड़, अचार, चाकलेट आदि होम मेड चीजें बेच सकते हैं.

रेलवे टिकट, एयरटिकट, बस टिकट, फिल्म बुकिंग कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, इलैक्ट्रिकल्स बिल, टेलीफोन बिल आदि जमा कर सकते हैं.

सर्विस जैसे घरेलू नौकर, प्लैंबर, इलेक्ट्रिशियन, लेबर, पेंटर, गैस, कूकर रिपेयर, टीवी मैकेनिक आदि उपलब्ध करवा सकते हैं. किसी भी विषय के क्लासेस, हाॅबी क्लासेस, काउंसिलिंग, डीलरशीप, सप्लाई आदि का काम आसानी से कर सकते हैं.

आज की बड़ी-बड़ी आॅनलाइन ईकाॅर्मस कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजान, अलीबाबा आदि ने बहुत ही छोटे स्तर पर अपना कारोबार शुरू किया था. पहले उनकी वेबसाइट पर कम संख्या में प्रोडेक्ट थे. आज उनकी साइट पर लाखों प्रोडेक्ट है, करोडों का टर्न ओवर है.

 

वेबसाइट पर बिजनेस कैसे करें शुरू online business kaise start kare

 

किसी भी ecommerce website  को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप किस नाम से बिजनेस करना चाहते हैं उसके बारे में सोच लें. इसके बाद उस नाम से ‘डोमेन’ रजिस्र्टड करवाएं. डोमेन आपके वेबसाइट का नाम होगा. इस बात का ध्यान रखें. वेबसाइट का नाम अच्छा होना चाहिए जो सबको आकर्षित करें.

website design वेबसाइट बनाने के बाद आप अपनी दुकानदारी शुरू कर दे. वेबसाइट तैयार होने से ही आपका बिजनेस e business रन करने लगेगा ऐसा नहीं है. इसके लिए आप वेबसाइट को फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, व्हाट्सअप जैसे सोशल साइट पर आप अपने वेबसाइट website  का प्रोमोशन व पब्लिसीटी करें. ताकि आपकी वेबसाइट website  के बारे में अधिक से अधिक लोग जान सके. फिर देखें आपके साइट पर खरीदारों की भीेड़ लगने लगेगी.

इसे भी पढ़े :-

 

e commerce business ध्यान देने वाली बातें

– online business ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के पहले किसी प्रोफेशल से इसकी जानकारी अवश्य ले लें.

– website design वेबसाइट का नाम ऐसा हो जो आपके बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दें. वह सरल हो जिसे लिखने व उच्चारण करने में असान हो.

– किसी की देखादेखी कोई e business बिजनेस या सर्विस शुरू ना करें. आपको जिस बारे में अछी नाॅलेज हो उसी बिजनेस या सर्विस को शुरू करें.

 

e commerce business में आने वाले प्राब्लम

 

website design किसी भी नए काम को शुरू करने के बाद कुछ प्राब्लम आना स्वभाविक है. इससे परेशान नहीं होना चाहिए. लगन व साहस से अपना काम पूरा करना चाहिए. कंपनी शुरू करने के पहले ब्रांड का नाम, लोगो, रजिस्टेशन, वेबसाइट डेवलपमेट आदि सारे डाक्युमेंट तैयार कर ले, जिससे आगे चल कर कोई परेशानी ना हो.

 

इसे भी पढ़े :-

 

Website वेबसाइट के द्वारा खड़ा करें करोड़ों का कारोबार | e commerce business ideas. क्या आप कोई new business नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं website,e commerce business,e commerce business ideas, web design,website design, website builde, web development, ecommerce website, web page, e business, website development, free web hosting, website hosting, google page insights, free website templates

Share Button

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.