महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके, 5 ways for women to earn from home – महिलाओं के लिए घर बैठे काम बताइए, महिलाओं के लिए रोजगार योजना, ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार, घर बैठे महिलाओं के लिए रोजगार, महिलाएँ घर से करे बिज़नेस, mahila business ideas hindi, housewife business ideas, business idea for women.
कोरोना महामारी के चलते जिंदगी में काफी उतराव चढ़ाव आएं. हर कहीं बदलाव आ रहा है. लाॅकडाउन के चलते हर काम ऑनलाइन किया जा रहा है.
ऐसे में वर्क फाॅम हो चलन में आ रहा है. जो महिलाएं घर बैठे काम की तलाश में उनके लिए काफी अच्छा हो गया है. यहां घर बैठे 5 इजी काम के बारे में जानकारी दे रहे हैं. महिलाएं जिसे बड़े आराम से कर सकती है.
पिछले कुछ समय में ऑनलाइन जाॅब यानी वर्क फाॅम होम की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. खास कर लाॅक डाउन के समय में ऑनलाइन वर्क फाॅम होम में बूम ही आ गया है. अब यह कोई नहीं कह सकता घर बैठे कमाई नहीं की जा सकती.
अब तो जो महिलाएं घर से बाहर निकल रही थी. उन्हें भी घर से काम करना पड़ रहा है. जिन्हें घर से ही काम करने की इच्छा है वे यहां बताएं जा रहे 5 बिजनेस में अपने मन मुताबिक वर्क चुन कर अपनी मर्जी के हिसाब कमाई कर सकती है. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home
हाईलाइट Highlight
1 – घर पर पॉप मील की मेजबानी करती हैं
2 – फ्रीलांस टेक कंटेंट राइटर
3 – ऑनलाइन ट्यिुटर
4 – लिखने और प्रूफरीडिंग
5 – अनुवाद
1 – फ्रीलांस राइटिंग Freelance writing
फ्रीलांस राइटर की हमेशा से ही डिमांड रही है. किसी भी मैग्जीन या समाचार पत्र के फीचर पेज को देख ले. इनमें पब्लिश होने वाले अधिकतर कंटेंट फ्रीलांस राइटर द्वारा ही दिए जाते हैं. इसके बदले उन्हे पैसे मिलते हैं.
ऑनलाइन में फ्रीलांस राइटर की और अधिक डिमांड हो गई है. इन्हें काफी अच्छा पमेंट किया जाता है. यदि आपकी रूचि राइटिंग में है तो आप ऑनलाइन राइटिंग शुरू कर सकती है.
आप किसी भी भाषा स्टोरी, शार्ट स्टोरी, फिक्शन, सत्यकथा, हारर स्टोरी, मोटिवेश्सन स्टोरी, लोक कथा, लघु कथा, बाल कहानी, क्राइम स्टोरी, धर्म कथा जैसे ढ़ेरों विषय है. जिन पर लेखन कर सकती है.
घर की देखभाल, ब्युटी टिप्य, हेल्थ टिप्स, किचन टिप्स, गुड परेटिंग पर आर्टिकल्स लिख सकती है. अपनी खुद की रेसिपी दूसरे राज्य की रेसिपी के बारे में लिख सकती है.
आप को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आती है. उसके बारे में आर्टिकल्स लिख सकती है. ऐसे कंटेंट की काफी डिमांड है. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home
आपको लिखना नहीं आता कोई बात नहीं, आलपना, रंगोली मेंहदी की नई-नई डिजाइन बनाने का शैक है तो इन्हें भी बना कर आनलाइन पब्लिश कर सकती है. क्राफ्ट आयटम बनाना आता है.
इस बारे में जानकारी लोगों को शेयर कर सकती है. और कमाई कर सकती है. इमीटेान ज्वैलरी डिजाइन करना आता है तो फेसबुक, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल साइट से उन्हें बेख् सकती है. Super easy jobs | बेहद आसान मस्ती भरे जाॅब
2 – ऑनलाइन ट्यिुटर Online tutor
हमारे समाज में कुछ ऐसे काम है जिनको लेकर लोगों में कई तरह की गलतधारणा बनी हुई है.. उनमें से एक है ट्यिुशन पढ़ना. ट्यिुशन पढ़ना एक अच्छा काम होने के बाद भी इसे करने वालों निरही प्राणी की तरह देखा जाता है.
उनके बारे में यह कहना है कि वे गरीब है, उनके घर में खाने का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है. बेचारी को ट्यिुशन पढ़ा कर बच्चों को पालना पड़़ रहा है.
जबकि देखा जाए लोग अपने बच्चों को टियुशन पढ़ने के लिए मंहगें कोचिंग में भेंजा जाता है. ट्यिुशन एक पुण्य का काम है. इसके बावजूद लोगों कर इसके प्रति गलत धारणा है. ऐसे में अनेक लोग बेरोजगार रहना पसंद करते हैं, पर ट्यिुशन करना नहीं चाहते हैं.
जिनको ट्यिुशन को लेकर समाज से ऐसी बातों का डर है. वे ऑनलाइन टियुशन पढ़ा सकती हैं. अपने आसपड़ेस वालों का इस बारे में पता ही नहीं चलेगा और आप इसके द्वारा घर बैठे कमाई कर सकती है.
सभी सब्जेक्ट के ट्यिुटर की ऑनलाइन पर डिमांड है. यहीं नहीं जीरो क्लास से लेकर बड़े क्लास तक जो आप पढ़ाना चाहती है तो पढ़ा सकती है.
ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन पर रजिस्टर्ड होकर टियुशन पढ़ा सकती है. वहां रजिस्टर्ड होने पर छात्र खुद ही आपसे सम्पर्क करने लगेंगे. राखी बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home

3 – बुक रिव्यू Book review
अनेकों ऐसी महिलाएं है जिन्हें, किताबें पढ़ने का बहुत शौक होता है. किताबें पढ़ने का ऐसा नशा होता है कि किताबें पढ़ने की धुन में खानापीना भूल जाती है. अपने इस शौक को आय का जरिया बना सकती है.
जिन्हें किताबें पढ़ने का शौक है वे किताबों की रिव्यू यानी समीक्षा लिख कर कमाई कर सकती है. जो लोग ऑनलाइन किताबों की तलाश करते हैं. वे पहले किताबों की रिव्यू पढ़ते हैं. जिसकी वजह से रिव्यू लिखने वालों की तेजी से डिमांड बढ़ी है.
ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो बुक रिव्यू पब्लिश करती है. उन्हें बुक रिव्यू लिख कर दे सकती है. अपना खुद का बुक रिव्यू युट्यिुब चैनल या ब्लाग शुरू कर सकती है. इसके लिए किसी तरह के खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी.
शुरू में अपने पास जो पुरानी किताबें है. उनके रिव्यू पब्लिश करें बाद में आपका चैनल ग्रो कर जाए तब पब्लिशर से आप सम्पर्क कर उनसे पुस्तकें मंगवा सकती हैं. इसके बदले पब्लिशर भी आपको पैसे देंगे. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home
4 – अनुवाद Translation
किसी भी दो भाषा का अच्छा ज्ञान होने पर अनुवाद यानी ट्रांसलेशन का वर्क अपने घर से कर सकती है. ऑनलाइन पर किसी भी भाषा के ट्रांसलेशन की डिमांड बढ़ी है. आपको बंगला और भोजपुरी आती है तो आप इन भाषा का अनुवाद कर सकती है.
कहानी, कविता, लेख, किताबों की ऑनलाइन डिमांड बढ़ने से लेखक या पब्लिशर इन्हें अनुवाद कर दूसरी भाषाओं में पब्लिश कर रहे हैं. इसके लिए अनुवादक को काफी अच्छा पमेंट किया जा रहा है.
यदि आप अनुवाद करना चाहती है तो ऐसी बहुत सी फ्रीलांसर की वेबसाइट जहां आप रजिस्टर्ड होकर अनुवाद का काम पा सकती है. अनुवादक को प्रति वर्ड के हिसाब से पेमेंट किया जाता है.
पहले एक दो किताब में पैसे कम मिल सकते हैं. जैसे-जैसे किताबों की संख्या बढ़ जाएगी. वैसे-वैसे आपका पेमेंट भी बढ़ता जाएगा. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home
5 – अपने खाने को ब्रांड बनाएं Brand your food
खाने को ब्रांड बनाने की बात सुनकर चैकने जैसी बात नहीं है. इसे आप भी आसानी से कर सकती है. इसके लिये आपके पास खाना अच्छा बनाने की खूबी होनी चाहिए.
कुछ साल पहले 80 साल की एक दादी मां ने युट्यिुब पर अपने रेसीपी शेयर कर काफी धूम मचाया था. लाखों लोग उसके रेसीपी के दिवाने हो गए थे. महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home
ऐसी अपनी खास रेसीपी को इंटरनेट पर शेयर करें. अपने फाॅलोवर्स को बढ़ाएं. जैसे ही आपके फाॅलोवर्स बढ़ जाएं, अपनी ब्रांडिंग शुरू कर दें. इसके लिए अपनी कुछ खास रेसिपी के रेडीमेड आर्डर लेना शुरू करें. आर्डर पाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें.
इसके साथ ही ऑनलाइन फूड डिलेवरी करने वाले जैसे जोमेटो, उबेर ईट्स, फूडपांडा जैसे एप पर रजिस्टर्ड करें. वहां से आपको आर्डर मिलने लगेगा.
खास अवसर पर लोकल समाचार पत्र में खास आयटम बेचने के सेल लगा सकती है. जैसे-जैसे आपकी डिमांड बढ़ती जाएं आप अपने काम को विस्तार दे सकती है.
महिलाओं के लिये घर बैठे कमाई करने के 5 तरीके | 5 ways for women to earn from home