Payworld se ghar baithe kaam kare | महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस

 

घर बैठे महिलाओं के लिए एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसे महिलाएं लो बजट में घर से शुरू कर सकती है. यदि आप किसी ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जानना चाहती है तो यह जानकारी आपके लिए ही है.

आज जानकारी दे रहे हैं पेवल्र्ड के बारे में. पेवल्र्ड से जुड़कर शहर महिलाएं ही नहीं ग्रामीण महिलाएं भी अच्छी इनकम कर सकती है.

पेवल्र्ड क्या है? What is a payworld ?

सबसे पहले जान लेते हैं, पेवल्र्ड क्या है? पेवल्र्ड को कैसे ज्वाइनं करेगें, पेवल्र्ड से होने वाले इनकम आदि के बारे में

payworld kya hai, payworld agent registration, payworld agent login, payworld contact, payworld registration fees, payworld loan, payworld commission,  mahila business, women business, ghar baithe business

पेवल्र्ड देश की एक जानी मानी कंपनी है, इसकी शुरूआत 2006 में हुई थी. देश के 27 राज्यों और 630 जिलों में लगभग 2 लाख से अधिक लोग जुड़कर काम कर रहे है.

Ghar Baithe kamai karne ke 5 tareke Business Maantra
Ghar Baithe kamai karne ke 5 tareke Business Maantra

पेवल्र्ड एक इलेक्टाॅनिक मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म है. इसे चलता फिरता एटीएम बैंक भी कह सकते है, क्योंकि इस डिवाईस में किसी भी बैंक का डेविड या केडिट कार्ड को स्वाइप करके पैसे निकाल सकते हैं.

किसी भी बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकती है, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज कर सकती है. रेल, एयर, बस या होटल बुकिंग कर सकती है.

पेवल्र्ड को घर से आपरेट कर सकती है, कस्टमर के घर जाकर भी सर्विस दे सकती है. आपकी कोई शाॅप है तो आप वहां से भी आॅपरेट कर सकती है. पे वल्र्ड की मदद से हर तरह के पेमेंट का लेनदेन करना संभव है.

इसके अलावा पे वल्र्ड के साथ जुड़ने पर और भी कई तरह की सुविधाएं मिलती है.

Ghar Baithe kamai karne ke 5 tareke Business Maantra

payworld registration fees : पेवल्र्ड को कौन ज्वाइंन कर सकता है Who can join the payworld

पेवल्र्ड के साथ कोई भी जुड़ सकता है. इसे ज्वाइन करने के लिए किसी खास क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है. फुलटाइम या पार्टटाइम के तौर पर काम कर सकती है. हाउस वाइफ, स्टुडेंट, दुकानदार जो भी इससे जुड़ना चाहता है वे जुड़कर कमाई कर सकते है.

ग्रामीण महिलाएं भी पेवल्र्ड से जुड़ सकती है. गांव में सरकारी और बैंक के बहुत सारे ऐसे काम हैं जिन्हें पेवल्र्ड के द्वारा पूरा किया जा सकता है. पंचायतकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ, स्कूल टीचर से जुड़े लोग भी पेवल्र्ड से जुड़ सकते है.

payworld agent registration : पेवल्र्ड कैसे ज्वाइंन करें How to join payworld?

 

पेवल्र्ड से एक डिवाईस के सहारे जुड़ सकते हैं. पेवल्र्ड के साइट पर जाकर एक फार्म भरना होता है. पेवल्र्ड का लिंक यहां दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करके आप पेवल्र्ड के साइट पर पहुंच जाएगी.

वहां दिए गए फार्म में फोन नंबर और लोकेशन जहां आप काम करना चाहती है उस जगह का पता भरना होगा है. इसके बाद पेवल्र्ड की तरफ से फोन आता है.

उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होती है. पेवल्र्ड वेबसाइट पर फाॅर्म भरने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो यहां दिए गए नंबर पर काॅल करके जानकारी ले सकते हैं.

payworld commission : पेवल्र्ड से होने वाली इनकम ncome from payworld

पेवल्र्ड पर अनेक प्रकार की सर्विस होने की वजह से कमाई भी अनलिमिटेड होती है. पेवल्र्ड रिटेलर बनने पर जितने अधिक कस्टमर आपके पास आएंगे उतनी अधिक कमाई होगी.

payworld contact :

पेवल्र्ड के बारे में और अधिक जानकारी चाहती है तो पेवल्र्ड 011- 3315 8888 / 011-4375 8888 के नंबर पर पर संपर्क कर जानकारी ले सकती है.

फेड्स, घर बैठे बिजनेस में पे वल्र्ड के बारे में दी गई जानकारी पसंद आने पर उसे लाइक, शेयर और सबक्राइब करे फिर मुलाकाम होगी एक नयी जानकारी के साथ. नमस्कार

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.