PAN CARD के बिना नहीं होंगे ये महत्वपूर्ण काम : PAN CARD की जगह पैन नंबर से ही चल जाएगा काम

Pan card important work

PAN CARD के बिना नहीं होंगे ये महत्वपूर्ण काम : PAN CARD की जगह पैन नंबर से ही चल जाएगा काम

This important work will not be done without the PAN card

PAN CARD एक बहुत जरूरी बन गया है. इसका इस्तेमाल कई जगहों पर जरूरी हो गया. इसके बिना कई काम संभव ही नहीं होंगे. सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जहां PAN CARD को सरकारी दस्तावे के रूम में पेश करना जरूरी किया गया है. वहां इसके बिना काम नहीं चलने वाला. हां कुछ जगहों पर सिर्फ पैन नंबर से काम चल जाएगा.

आजकल अनेक लोग द्वारा PAN CARD को फोटो पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. बैंक में नकद लेन-देन के वक्त PAN CARD का होना जरूरी है. इसके अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां जरूरी इस बारे में हर किसी को जानना जरूरी है. यहां हम पैन कार्ड से संबंधित कार्यो के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

जहां पैन नंबर के बिना काम संभंव नहीं हो पाएगा.  Where work without PAN number will not be possible.

  1. एक साल में5 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन करने पर PAN CARD की जरूरत होगी.

If you have more than 2.5 lakh transactions in one year, you need PAN CARD.

 

  1. किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास PAN CARD होना जरूरी है. इसलिए बिजनेस शुरू करने के पहले PAN CARD जरूर बनवा लें.

You must have a PAN card to start any business. So make sure to create a PAN Card before you start the business.

इसे भी पढ़े :-

 

  1. जिस बिजनेस संस्थान का टर्नओवर 5 लाख से अधिक का है, उसके लिए PAN CARD नंबर का इस्तेमाल जरूरी होता है.

If you have more than 2.5 lakh transactions in one year, you need PAN card.

 

  1. यदि आप कार, बाइक या कोई वाहन खरीदना चाहते हैं PAN CARD की आवश्यकता होगी.

If you want to buy a car, bike or any vehicle, you will need a PAN card.

 

  1. जो अपनी 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचना चाहते हैं उन्हें PAN CARD नंबर देना जरूरी होगा.

Those who want to sell real estate worth more than 10 lakhs, it is necessary to give PAN card numbers.

 

  1. 2 लाख से अधिक कीमत वाले किसी सामान और सेवा के लिए PAN CARD जरूरी है.

PAN CARD is essential for any goods and services worth more than 2 lakh.

 

  1. यदि आप बैंक नया अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. तो PAN CARD की जरूरत होती है.

If you want to open a new bank account. So the PAN CARD is needed.

 

  1. बैंक में किसी अकाउंट में 50 हजार से अधिक की राशि जमा करने पर PAN CARD नंबर जरूरी है.

PAN card number is required for depositing more than 50 thousand in any bank account.

 

  1. जो 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं उनको भी PAN CARD नंबर देने की जरूरत होगी.

Those who take life insurance of more than 50 thousand will also need to provide PAN card number.

इसे भी पढ़े :-

 

  1. म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी आदि कहीं भी निवेश करने के लिए PAN CARD की जरूरत होती है.

There is a need for PAN CARD to invest anywhere in mutual funds, bonds, foreign currency etc.

 

  1. 1 लाख रुपये से अधिक कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी PAN CARD जरूरी होगा.

A PAN card will also be required for purchasing unlisted shares worth more than Rs 1 lakh.

 

  1. नए नियम के मुताबिक अब PAN CARD की जगह PAN CARD नंबर देने से भी काम चल जाएगा. यदि अधिकारी इसकी मांग करें तो तुरंत दिखाना जरूरी है. इसलिए आप जब् भी किसी सरकारी या बैंक के काम से जाएं तो अपने साथ PAN CARD ले जाना ना भूलें.

According to the new rules, giving PAN card number instead of PAN card will also work. If the officer asks for it then it is necessary to show it immediately. So do not forget to take a PAN card with you if you go to work from a government or bank. (google translate)

जिन्होंने अब तक PAN CARD नहीं बनवाया है वे जल्दी से PAN CARD बनवा लें. ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. PAN CARD आनलाइन भी बनवा सकते हैं. इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

मित्रों, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. इस अर्टिकल्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कमेंट बाक्स में लिखें.

इसे भी पढ़े :-

asli nakli product ki pahchan

http://businessmaantra.co/?p=1203

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.