रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं कमाई  

How To Get IRCTC Ticket Booking Agency

रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं कमाई

IRCTC Ticket Booking Agent रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट का काम भी आजकल काफी फायदेवाला हो गया है. यदि आप कम पूंजी में कोई नया बिजनेस New Business शुरू करने की सोच रहे हैं आप IRCTC ticket booking agent बनकर या irctc ticket booking agency खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. irctc ticket booking agency के लिए आपको 30 हजार रूपये रेलवे को जमा करने होंगे. जिनमें से 20 हजार रूपये रीफंडेब्ल होगा है.

आप छोटे शहर से हो या बड़े शहर से आजकल हर कहीं Railway ticket की डिमांड है. irctc ticket booking agency या IRCTC ticket booking agent बन कर इस काम को आसानी से शुरू कर सकते हैं. रेलवे द्वारा प्रति स्लीपर टिकट पर 10 रूपया तथा एसी क्लास टिकट पर 20 रूपया कमीशन के रूप में दिया जाता है. जितनी ज्यादा बुकिंग होगी आपको उतना ही अधिक फायदा होगा. इसके अलावा भी कई तरीके से आप कमाई कर सकते हैं.

IRCTC ticket booking agent बनने के लिए आप आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IRCTC ticket booking agent बनने के दो तरीके है.

पहला तरीका है. आप रेलवे की ईरेलडाटइन पोर्टल के पर जाकर IRCTC ticket booking agent बनने के लिए एक फार्म भरें. पूरा डिटेल भरने के बाद संबंधित अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे. उनके द्वारा केवायसी चेक किया जाएगा यानी आपके दस्तावेज की पूरी तरह से जांच की जाएगी. इसके बाद IRCTC ticket booking agent /irctc ticket booking agency के लिए एक राशि जमा करने के लिए कहा जाएगा. आपको 30 हजार रूपये जमा करना होगा. किसी कारणवश भविष्य में आप irctc ticket booking agency एजेंसी बंद करना चाहते हैं उस वक्त आपको 20 हजार रूपये वापस मिल जाएंगे.

दूसरा तरीका है. IRCTC ticket booking agent आप सीएससी के द्वारा पा सकते हैं. आजकल सीएसी सेंटर के माध्यम से बहुत सारे सरकारी काम किए जा रहे हैं. जिसके द्वारा काफी अच्छा कमीशन बन रहा है. सीएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन कर आप IRCTC ticket booking agent के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ आपसे राशि जमा करवाया जाएगा. राशि जमा होने के बाद IRCTC के अधिकारी द्वारा आपसे सम्पर्क किया जाएगा. इसके बाद KYC सब्मिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

केवाईसी प्रक्रिया के बाद ई-टोकन क्रिएट किया जाएगा. तब जाकर ईमेल, मोबाइल नंबर, शाप एड्रेस का वेरिफिकेशन होगा. आपको एक OTP भेजा जाएगा. जिससे IRCTC सर्विस असाइन की जाएगी. इसके बाद आपको एक छोटी-सी ट्रेनिंग दी जाएगी. तब जाकर आपको वेलकम किट मिलेगा. इसके बाद ही आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. सारे डाक्युमेट चेक करने के बाद ही IRCTC ticket booking agent / irctc ticket booking agency आपको दी जाएगी.

IRCTC ticket booking agent या irctc ticket booking agency के लिए जरूरी कागजात के रूप् में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक खाता, वैट पंजीकरण प्रमाणपत्र, गैस कनेक्शन आदि दस्तावेज के साथ दो पासपोर्ट साईज के फोटो की आवश्यकता होगी.

इसे भी पढ़े :-

 

IRCTC ticket booking agent या एजेंसी से आप अन्य कई लाभ ले सकते हैं. पहला इसके द्वारा आप अनलिमिटेड टिकट बुक कर सकते हैं. आप ऑथराइज्ड टिकट बुक करेंगे जिनकी कैंसिलेशन का आपको कोई डर नहीं होगा. जनरल टिकट के साथ तत्काल टिकट पब्लिक ओपनिंग टाईम के आधे घंटे बाद भी बुक कर सकेंगे.

इसे करने के लिए आपको किसी प्रकार के ट्रेड लाईसेंस की जरूरत  नहीं होगी. रेलवे टिकट बुकिंग के अलावा फ्लाइट बुकिंग, बस बुकिंग, कैब टैक्सी बुकिंग, होटल बुकिंग, आईआरसीटीसी कस्टोमाइस्ड टूर पैकेज, डोमेस्टिक मनी ट्रांस्फर, मोबाइल डीटीएच रीचार्ज, सिम रिचार्ज जैसी कॉम्प्लीमेंट्री सर्विसेस भी इसी एकाउंट के साथ मिलेगा.

यदि आप IRCTC ticket booking agent लेकर कमाई करना चाहते हैं तो इसका लिंक यहां जा रहा है. लिंक पर क्लिक करके. उस वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं. वहीं से फार्म भरकर भेंज सकते हैं. IRCTC ticket booking agent के लिए अप्लाई करने के पहले आप वेबसाइट पर दी गई पूरी जानकारी अवश्य पढ़ लें. ताकि आपको सारे टर्म एण्ड कंडिशन के बारे में आपको पता चल जाएं. (Business News)

मित्रों, आर्टिकल्स ‘How To Get IRCTC Ticket Booking Agency रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं कमाई’ पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. इस अर्टिकल्स से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कमेंट बाक्स में लिखें.

https://register.csc.gov.in/

https://erail.in/

इसे भी पढ़े :-

150 Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेस आइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं

http://localhost/businessmaantra.com/150-business-ideas-earn-millions-at-home/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.