Mahila Business Ideas : बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें | Top10 बिजनेस
Mahila Business Ideas बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें | Top10 बिना पूंजी का बिजनेस, बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें? बिना पूंजी के पैसा कैसे कमाए, महिलाओं के पास हुनर की कमी नहीं है. प्रत्येक महिलाएं किसी ना किसी काम में माहिर होती है.
वे अपने हुनर को बिजनेस का रूप देकर बिना पूंजी के व्यापार से कमा सकती है. ये ऐसे बिना पैसे का बिजनेस है जिन्हें महिलाएं अपनी काबिलियत के अनुसार चाहे तो अकेली या समुह बनाकर कर सकती है.
महिला बिना पूंजी के पैसा कैसे कमाए के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे ऐसे Most Profitable Business है जिन्हें indian housewife आसानी से कर सकती है.
बिना पूंजी के व्यापार को शुरू करने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें ग्रामीण महिलाएं भी कर सकती है और शहर की महिलाएं भी. घर से किया जाने वाला व्यवसाय है. बिना पूंजी का बिजनेस के लिए किसी तरह के लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती हैं.
आइए जानते है वे कौन कौन से बिना पूंजी के बिजनेस Small Business Ideas है जिन्हें महिलाएं घर बैठे कर सकती है.

बिना पैसे का बिजनेस फ्रीलांसिंग
जो महिलाएं घर पर रहकर ऐसा कुछ काम करना चाहती है जिससे घर के काम-काज के अलावा बचे हुए समय का सदुप्रयोग हो सकें जिससे कुछ आय भी हो और साथ ही साथ उनका नाम भी हो. ऐसी महिलाओं के लिए फ्रीलांसिंग यानी स्वतंत्र लेखन बहुत ही अच्छा वर्क है.
यदि आपको लिखने का शौक है तो आप घर पर रहकर लेखन को अपने कैरियर के तौर पर अपना सकती है. आपको पता ही होगा कि आजकल फ्रीलांसर की काफी डिमांड है.
सोशल मीडिया के बढ़ते चलन की वजह से आजकल वेब, ब्लॉग, टियुट्र और युट्युब में लिखने के लिए भी लेखकों की आवश्यकता होती हैं.
लोग अपने ब्लॉग युटियूब ऑनलाइन पेपर मैंगजीन आदि के लिए फ्रीलांसर की तलाश में है. ब्लॉग युटियूब ऑनलाइन पेपर मैंगजीन के लिए लेख, कहानी, फीचर, फोटोग्राफ आदि की आवश्यकता की पूर्ति फ्रीलांसर द्वारा ही की जाती हैं.
स्वतंत्र लेखन के लिए न तो किसी तरह की डिग्री की आवश्यकता होती है और न इसमें कोई उम्र की सीमा है. आप किसी भी उम्र की क्यों न हो आप लिखना चाहती है तो स्वतंत्र रूप से लिख सकती है.
लेखन के लिए किसी प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती. अनुभव और अभ्यास से लेखन में अपने आप निखार आने लगता है. सबसे जरूरी बात यह है कि जिस भाषा में आप लेखन करना चाहती है उस भाषा का सही ज्ञान होना जरूरी है.
इवेंट प्लानर Event Planner Business
आप इवेंट प्लानर बन कर अपनी सर्विस दे सकते हैं. यह काम बहुत ही आसान है और इसे बिना पूंजी शुरू किया जा सकता है. बुकिंग एमाउंट से आप Event Planner Business शुरू कर सकते हैं.
शुरू में आप अकेले ही इसे घर से फोन के द्वारा शुरूआत कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने पर लोग रख कर अपने बिजनेस को काफी ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. अपने मोहल्ले में ही नहीं Event Planner Website वेबसाइट द्वारा आप दुसरे शहरों के इवेंट का काम ले सकते हैं.
इसके लिए आपको एक Event Planner Website बनानी होगी. बेचलर पार्टी हो या वेडिंग पार्टी, बर्थडे पार्टी हो या एनिवर्सरी, महिलाओं की किटी पार्टी हो या कोई बड़ा उत्सव समय की कमी और भाग-दौड़ से बचने के लिए आजकल लोग इवेंट प्लानर की मदद ले रहे हैं जिसके चलते इवेंट प्लानर की काफी डिमांड बढ़ रही है.
ऐसे प्रोग्राम के आयोजन के वक्त लोग अपना टाइम बचाने के लिए इवेंट प्लानर Event Planner को ढ़ुंढ़ते रहते हैं. इवेंट प्लानर का काम बड़ा ही ग्लैमराइज है. इसे करने वाले को साल भर काम की कमी नहीं होती है.
Mahila Business Ideas बुटीक
बुटीक Boutique एक सफल बिजनेस है. बड़ें शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है. बुटीक बिजनेस Boutique Business से जुड़ी हर पहलू और बारीकियों के बारे में जानना जरूरी है.
तभी आप Boutique Business को चला सकती है.
इसके लिए सिर्फ कारीगरों के भरोसे काम करना बड़ा मुश्किल होता है. यदि आप कारीगरो को डिल करने में सक्षम है तो अच्छी बात है. नहीं तो आप इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स कर लें.
आप घरेलू महिला Indian Housewife है और अपनी रचनात्मकता को घर बैठे बिजनेस ghar baithe business के रूप में देना चाहती है तो बुटीक बिजनेस Boutique Business Ideas आपके लिए एक बेहतर कमाई का स्त्रोत साबित हो सकता है.
Mahila Business Ideas वेडिंग प्लानर बिजनेस
आज वेडिंग प्लानर Wedding Planner की भी काफी डिमांड बढ़ती जा रही है. शादी से जुड़े तमाम कार्यो को पूरा करने के लिए आजकल सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर को दी जा रही ताकि बराती व घराती शादी का पूरा एंज्वाय कर सके.
वेडिंग प्लानर के लिए ज्यादा अनुभव की आवश्यकता नहीं होती है. बस काम को मेनेज करने में महिर होना चाहिए. किसी-किसी वेडिंग प्लानिंग Wedding Planner में लाखों की बचत हो जाती है. Wedding Planning में होने वाली बचत को देखते हुए आप भी Wedding Planner Business को शुरू कर सकते है. आप भी ऐसा जबर्दस्त प्लान बनाएं कि सामने वाले को आपका प्लान पसंद आ जाएं.
Mahila Business Ideas युटियुब
आपको खानपान में रूचि है तो आप अपनी इस कला को युटियुब (YouTube) के माध्यम से व्यावसायिक रूप दें सकती है. आपके पास समय नहीं है. आप न तो घर से बाहर जाकर काम करना चाहती है और न ही इतनी पूंजी है कि आप अपना कोई रेस्टोरेंट, होटल या कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सकती है.
आपको व्यावसायिक रूप से काम करने का मौका नहीं मिला, इससे आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. मैं आपको ऐसी जानकारी बताने जा रही हूं जिससे आप अपने आसपास के लोगों के दिलों में ही जगह नहीं बनाएंगी बल्कि पूरी दुनिया में छा जाएगी. साथ ही साथ आप डॉलर में कमाई भी करेंगी.
आपको बता दूं, आज नए कमाई के साधन के रूप में युटियुब एक अच्छा ऑप्शन है. YouTube के लिए आप अपनी तैयार रेसिपी को शूट करके वीडियो बना लें और उसे अच्छे से एडिट करके ल्वनलनइम पर डाल दें.
आपको पता है ल्वनलनइम पर सबसे अधिक देखी जाने वाली वीडियों में रेसिपी सब्जेक्ट दूसरे नंबर पर है, मतलब YouTube पर ट्रेवलस के वीडियो देखने वालो के बाद रेसिपी के वीडियो सबसे अधिक लोगों द्वारा देखे जाते हैं.
Mahila Business Ideas डेकोरेटिंग बिजनेस
पार्टी हो या त्यौहार बिना डेकोरेशन Decoration के कुछ ठीक नहीं लगता है. किसी उत्सव के आने से कई दिनों पहले से मार्केट, ऑफिस या घरों में डेकोरशन शुरू हो जाता है यह कई दिनों तक चलता रहता है. यदि आप यूनीक डेकोरेशन जानते हैं और लाइटिंग, फ्लावर और कपड़े से सजावट कर सकते है तो आप Decoration Business डेकोरेटर बन कर काफी पैसा कमा सकते हैं.
आजकल इसके लिए क्लाइंट ढुंढ़ने की जरूरत नहीं होती. यदि आपका अपना वेबसाइट है तो आप सोशल साइट पर इसकी पब्लिसीटी कर तथा अपने ग्रुप में मैसेज शेयर कर अच्छा काम पा सके हैं. अपने सर्कल में विजिटिंग कार्ड बांट कर भी काफी काम पा सकते हैं.
इसे शुरू करने के लिए आपको ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर से या मोबाइल द्वारा भी इसे कर सकते हैं. डेकोरेशन के मटेरियल के लिए आपको जेब से कुछ लगाने की जरूरत नहीं होती हैं सारी सामग्री क्लाइंट ही देता हैं. काम का आर्डर मिलने पर आपको बुकिंग एमाउंट भी मिल जाता हैं.
कुकिंग क्लास
घर पर कुकिंग क्लास स्टार्ट करने के लिए आपको निवेश की आवश्यकता नहीं होगी. छोटे स्तर पर आप अपने घर में सीमित संसाधनों के साथ Cooking Classes स्टार्ट कर सकती है.
छोटे स्तर पर कुकिंग क्लास बिना पूंजी के स्टार्ट किया जा सकता है. बशर्ते घर में ओवन, गैस चूल्हा, फ्रीज और छोटे बड़े बर्तन होना चाहिए. शुरुआत में आपको बड़े उपकरणों को खरीदने के लिए पैसा वेस्ट करने की आवश्यक्ता नहीं है. इसके लिए घर में प्रयोग होने वाले छोटे उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते है.
कुकिंग क्लास Cooking Classes के लिए अलग से जगह किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है. यदि आपके पास एक कमरा है तो आप वहां कुकिंग क्लास को सेट कर सकते है. यदि अलग से कोई कमरा नहीं है तो स्टुडेंट को कुकिंग सिखाने के लिए आप अपने घर के किचन का ही इस्तेमाल कर सकते है.
जैसे सिगिंग, डांसिंग, राइटिंग, कुकिंग, स्वीमिंग, निटिगं, एक्टिंग, टिचिंग आदि अनेको ऐसे हाॅबी है जिनमें महिलाएं माहिर होती है. वे इन्हें बिजनेस का रूप दे सकती है. जिन्हें नहीं आता है यदि उनकी रूचि उसमें है तो वह ट्रेनिंग लेकर महारत हासिल कर सकती है.
बस, जरूरत है अपने हुनर को बिजनेस का रूप देने के लिए जानकारी की, थोड़े से बजट की, मार्केटिंग और मेहनत की. महिलाएं अपने हुनर को किस तरह से बिजनेस में बदलें यह जानने के लिए दिए गए नंबर पर काॅल करें. Mob. No. 9039828298
Mahila Business Ideas | बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें | Top10 बिना पूंजी का बिजनेस