How to Start Sheep Farming in India 2023 | भेड़ पालन कैसे शुरू करें, पूरी जानकारी

How to Start Sheep Farming Business in India

 

भेड़ पालन दुग्ध, मांस और ऊन के लिए किया जाता है. यह मांस और ऊन का बहुत बड़ा स्रोत है. इसकी उपयोगिता को देखते हुए कई लोग भेड़ पालन Sheep farming Business शुरू करना तो चाहते है लेकिन भेड़ पालन कैसे शुरू करें, भेड़ पालन लिए कौन से नस्ल का भेड़ बेहतर होता है, भेड़ पालन के लिए लोन कैसे लें आदि बातों की जानकारी ना होने की वजह से शुरू नहीं कर पाते है.

 

यदि आप Start Sheep Farming (भेड़ पालन) शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते यह आर्टिकल्स आपके लिए है. भारत में भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए कई राज्यों में योजनाएं चलाई जा रही हैं भारत सरकार बकरी पालन लोन योजना के तहत देश के गरीब वर्ग को लोन देकर देश का विकास करना चाहती है. आप उन योजनाओं का लाभ उठाकर भेड़ पालन व्यवसाय से जुड़ सकते हैं. हम आपको राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, हरियाणा द्वारा भेड़ों की नस्लों के बारे में जानकारी दी है जो आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है.



 

भेड़ पालन Sheep Farming

sheep farming in india भेड़ पालन एक पारम्परिक व्यवसाय है. सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है. यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में प्राचीनकाल से किया जा रहा है. गांव का बिजनेस, ग्रामीण क्षेत्रों में भेड़ पालन छोटे किसानों द्वारा अन्य पालतू पशुओं जैसे गाय, भैंस, बकरी के साथ पारम्परिक तरीकों से ही किया जाता है. 12 महीने चलने वाला बिजनेस है. यदि भेड़ पालन को एक व्यवसाय के तौर पर अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएं तो यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हो सकता है.



भेड़ों की अनेकों नस्लें

भेड़ बहुत ही शांत प्रवत्ति का पालतु पशु है. Sheep भेड़ पालन को दूध, मांस और ऊन के लिए किया जाता है. भारत की जलवायु भी भेड़ों के अनुकूल है इसलिए यहा भेड़ों की अनेकों नस्लें पाई जाती हैं. देश के अलग अलग क्षेत्र में अलग-अलग नस्ल की भेड़ होती है. भारत में किसी भी प्रांत में, किसी भी गांव का बिजनेस, किसी भी क्षेत्र में, किसी भी जलवायु में Sheep farming भेड़ पालन को अपनाकर अच्छी कमाई की जा सकती है.



 

अच्छी नस्ल के भेड़ का चुनाव

यदि आप भेड़ पालन करने के इच्छुक है तो अपने क्षेत्र और जलवायु के हिसाब से किसी भी अच्छी नस्ल के भेड़ का चुनाव करके इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है. इस व्यवसाय को कोई भी व्यक्ति छोटे एवं बड़े दोनों स्तर पर शुरू कर सकता है यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं है तो आप कम पूंजी लगाकर छोटे स्तर पर 5-7 भेड़ों से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर कुछ समय बाद अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते है.



 

भेड़ पालन के क्या फायदे है

भेड़ पालन करने के अनेकों फायदे है. उन फायदों के बारे में जानकर हो सकता है आप भी भेड़ पालन करने का विचार बना लें. आइए जानते है भेड़ पालन से क्या फायदे है. 49 Rupees Business Idea 2020 | Low budget startups in india

 

भेड़ एक मजबूत पशु

सबसे पहला फायदा तो यह है कि भेड़ एक मजबूत पशु होता है. मजबूत से मतलब है यह हर तरह के वातावरण को सहन करने में सक्षम होता है. इसलिए इसका बिजनेस देश के किसी भी भाग में किया जा सकता है. इसकी ग्रोथ जल्दी होती है. औसतन एक मादा भेड़ पांच माह के गर्भावस्था के बाद एक बार में 1-3 बच्चों को जन्म देती है.



 

भेड़ों के देखभाल पर खर्चा 

भेड़ों के देखभाल पर बहुत अधिक खर्चा नहीं होता है ना ही इसके खानपान के लिए बहुत खर्चा करना पड़ता है. क्योंकि भेड़ विभिन्न प्रकार की घास, खरपतवार, पौधे, पत्ते खाकर भी जीवित रह सकते हैं. Sheep farming से सालभर लगातार मांस, दूध, खाद, ऊन इत्यादि प्राप्त किया जा सकता हैं. 12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं. भेड़ के मांस में स्वास्थ्यवर्धक गुण होने के कारण इसकी देश एवं विदेश में काफी डिमांड है.

 

बेहद कम जगह

भेड़ों को पालने के लिए बेहद कम जगह की आवश्यकता होती है यदि आप भेड़ घरेलू तौर पर पालन करना चाहते हैं तो इनका पालन अन्य पालतू पशुओं के साथ भी कर सकते हैं. यदि बड़े स्तर पर भेड़ों पालन करना चाहते है तो बड़ी जगह की आवश्यकता तो होगी लेकिन कमाई भी उस हिसाब से बड़े पैमाने पर होगी. Business will earn 5 to 10 lakhs every month with Amul

भेड़ पालन करने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. कम पढ़़े लिखे लोगों द्वारा भी इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है. बेरोजगार शिक्षित युवा भी इस व्यवसाय करके अच्छी कमाई कर सकते है. भेड़ पालन करने के लिए बैंकों से आसानी से प्रधानमंत्री बिजनेस लोन भी मिल जाता है.

 



 

भेड़ पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?

यदि आप भेड़ पालन  व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो यह सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस होगा. क्योंकि मार्केट में दूध, मांस एवं ऊन की डिमांड बारहों महिने बनी रहती है. सालभर डिमांड होने की वजह से इन्हें बेचना मुश्किल नहीं है. भेड़ पालन दूध, मांस और ऊन दोनों के लिए किया जाता है. आप किस लिए भेड़ पालन करना चाहते है यह व्यवसाय शुरू करने से पहले ही डिसाईड कर ले. इसके बाद ऐसी नस्ल का चुनाव करे जिसमें इन उत्पादों को अधिक पैदा करने में सामर्थय हो.

  • नाबार्ड बकरी पालन योजना link

https://www.nabard.org/hindi/contact.aspx?id=6&cid=18

 

 

भेड़ का चुनाव कैसे करें

भारत में अनेकों नस्ल के भेड़ पाएं जाते हैं. एक औसत भेड़ 11-13 वर्ष तक जीवित रहती है, 7-9 महीने से बच्चे पैदा करना शुरू करती है और 6-8 वर्षों तक करती है. आप अपने बिजनेस के अनुसार भेड़ की नस्ल का चुनाव करें. जिससे कम समय में अच्छी खासी कमाई की जा सकें. contractor kaise bane business ideas in hindi | How to become a contractor

 

भेड़ पालन के पहले तय करें

सबसे पहले आपको यह तय करना है. आप इस व्यवसाय मांस की बिक्री के लिए करना चाहते हैं या ऊन और दूध की बिक्री के लिए. यदि आप भेड़ पालन मांस उत्पादन के लिए करना चाहते हैं तो आपको किसी ऐसी नस्ल का चुनाव करना होगा जो बड़ी जल्दी बढती हो. मांस की बिक्री के लिए इस व्यवसाय करना चाहते है तो डोरसेट भेड Dorset sheep और सुफलक भेड Suffolk sheep का पालन करना चाहिए. भेड़ों की यह नस्ल जल्दी वृद्धि होने के लिए जानी जाती है और इसका मांस भी स्वादिष्ट होता है.

 

 केवल उन के लिए भेड़ पालन

यदि आप केवल उन के लिए भेड़ पालन करना चाहते है तो लिंकन भेड़ Lincoln sheep और Dorper sheep जैसे भेड़ों का पालन कर सकते है. यह नस्ल भी बेहतर ऊन का उत्पादन करने के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है. यदि आप मांस और उन के लिए भेड़ पालन करना चाहते है तो हैम्पशायर भेड़ Hampshire sheep का पालन करना चाहिए. यह नस्ल मांस एवं ऊन दोनों के उत्पादन के लिए जानी जाती है. आप अपने क्षेत्र की जलवायु और वातावरण के हिसाब से किसी भी अच्छी नस्ल का चुनाव कर सकते हैं जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकें. पूर्वी फ्रेशियन भेड़ East Friesian दुनियाभर में दूध उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है.

 

How to Start Sheep Farming Business in India | भेड़ पालन कैसे शुरू करें

 

Home                                              Next Post

Share Button

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.