how to start business in internet | इंटरनेट पर अपनी दुकान
आजकल अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ईबे, बिग बास्केट, शाॅपकुलूज, स्नेपडिल जैसी अनेकों आॅनलाइन वेबसाइट की लोकप्रियता को देखते हुए यह तो स्पष्ट हो ही गया है कि आज के समय में आॅनलाइन बिजनेस करना काफी फायदेमंद है.
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में इसकी डिमांड काफी बढने वाली है. ऐसे में आज आॅनलाइन बिजनेस शुरू करते हैं तो फ्यूचर में इससे काफी लाभ ले सकते हैं.
आप कोई छोटा बिजनेस कर रहे है, या किसी वस्तु की मैनुफेक्चरिंग करके उसकी सेलिंग कर रहे है. तो आॅनलाइन बिजनेस से अपनी कमाई को कई गुणा बढ़ा सकते है.
आॅनलाइन बिजनेस द्वारा आप किसी भी प्रोडेक्ट को बेच सकते है. चाहे वह टाॅय हो, किराणा सामान हो, इलेक्ट्राॅनिक आयटम हो, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधण, शो पीस, बुक या फिर खेतों में उत्पादित फल और सब्जी भी….. आप यह समझ लीजिए कि कोई भी छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सामान आॅनलाइन के माध्यम से बेच सकते है.
इसे भी पढ़े :-
-
आॅटो ब्लागिंग : महिलाएं घर बैठे करें आॅनलाइन कमाई
-
घर बैठे करें आॅनलाइन से कमाई
-
बिना पूंजी का बिजनेस कमाई लाखों में
आॅनलाइन बिजनेस काफी आसान और सरल है. इसके लिए आपको मार्केट में किसी दुकान या शो रूम खोलने की जरूरत नहीं है. बस आपके पास एक ई काॅमर्स वेबसाइट होना चाहिए. एक वेबसाइट बनाने में कम से कम 15 से 20 हजार रूपए और अधिकतम कोई सीमा नहीं है. आप जैसे-जैसे वेबसाइट में काम करवाते जाएगें उसकी कीमत बढ़ती जाएगी. इस तरह से एक ई काॅमर्स वेबसाइट लगभग 25 हजार से एक लाख रूपए में तैयार होती है.
यह सुनकर आप परेशान न हो. क्योंकि आपके पास बजट कम है तो आप शुरू में एक छोटा सा वेबसाइट तैयार करवाएं. धीरे-धीरे आपको वेबसाइट से संबंधित जानकारी भी होती जाएगी. जैसे-जैसे काम बढ़ते जाएगा आप अपनी जरूरत के हिसाब से वेबसाइट को बढ़ाते जाएं. शुरू में एक बेवसाइट बनाने में 20 हजार रूपए लगते है. आप हमसे ईकाॅमर्स बेवसाइड बनाना चाहते है तो संपर्क कर सकते है.
आॅनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें?
आॅनलाइन बिजनेस के लिए तीन चीजें होनी सबसे जरूरी है. पहला है स्वयं की कंपनी, दूसरा है, डोम नेम और तीसरा है बैंक एकाउंट.
आॅनलाइन बिजनेस के लिए सबसे पहले कंपनी रजिस्टर्ड करवाएं. कंपनी का पेन कार्ड, टीन नंबर, जीएसटी आदि लायसेंस भी ले लें. आॅनलाइन पर एक या दो प्रोडेक्ट बेचना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है, यदि आप आॅन लाइन के माध्यम से कई आयटम बेचना चाहते है तो इसके लिए लायसेंस की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें, जिससे आगे चल कर कोई परेशानी ना हो. लायसेंस संबंधित जानकारी के लिए अपने नजदीकी लघु उद्योग केन्द्र पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं या एमसीए यानी मिनिस्ट्री आॅफ काॅरपोरेट अफेयर की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
ई काॅमर्स वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा डोम नेम रजिस्टर्ड करवाएं, जो आपके वबेसाइट का नाम भी होगा. वेबसाइट का नाम छोटा और सरल रखें ताकि इसे याद रखा जा सकें. वेबसाइट में सेलिंग किए जाने वाले प्रोडेक्ट के फोटो और साथ में उनकी कीमत अपलोड कर दें.
आॅनलाइन बिजनेस में पैसों का लेन-देन कैसे करेंगे
आपको बता दूं आॅनलाइन बिजनेस में माल का पेमेंट दो तरह से लिया जाता है. पहला है, सीओडी यानी कैश आॅन डिलेवरी और दूसरा है आॅनलाइन पेमेंट.
पहला तरीका, सीओडी करने के लिए आपको सीओडी पेमेंट लेने वाली कंपनी से कांटैक्ट्र करना होगा. और दूसरा तरीका यानी आॅनलाइन पेमेंट के लिए वेबसाइट पर गेटवे प्रोग्राम को जोड़ना होगा. इसके जरिए सीधे अपने खाते में पैसा मंगवा सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-
http://businessmaantra.co/?p=886