Dream Job With Millions Salary सपनों की नौकरी बेहतरीन सैलरी वाली जाॅब

Dream Job With Millions Salary सपनों की नौकरी बेहतरीन सैलरी पैकेज वाली जाॅब

जाॅब चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हर किसी को बेहतरीन सैलरी पैकेज वाली जाॅब की तलाश रहती है. बेहतरीन सैलरी वाली जाॅब के साथ-साथ मौज-मस्ती, आराम और कुछ फुर्सत के पल भी शामिल हो, तो फिर क्या कहने! सुनने में यह बात जरूर अजीब लग रही हो पर जेहन में यह बात जरूर आ रही होगी कि ऐसी नौकरी मिलेगी कहां?

जनाब, परेशान होने की जरूरत नहीं. दुनिया में ऐसी जाॅब भी है. जहां काम कोई खास नहीं करना है पर सैलरी सुनकर रह हो जाएंगे दंग. जी हां, ऐसे जाॅब के लाखों की सैलरी का पैकेज. पैकेज भी इतना तगड़ा की सोच से परे. ऐसी ही कुछ नौकरी के बारे में यहां बता रहे हैं.

पांडा के साथ मौज-मस्ती सैलरी पैकेज 19 लाख

यह सुनकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे पांडा के साथ मौज-मस्ती करने की नौकरी सालाना पैकेज 19 लाख. इसमें चैकने वाली बात नहीं है. इससे अधिक के पैकेज भी मिल सकते हैं. जी हां, पांडा के साथ मौज-मस्ती करते हुए गुजारना है और बदले में आपको मोटी सैलरी मिलेगी.

चीन के यान सिचुआन के ‘पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र’ में ऐसे युवाओं की तलाश है जो पांडा की देखभाल और उसके साथ गुजार सके. साथ ही पांडा को खुश रख सके. इस नौकरी को पाने के लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं है. आवेदक को लेखन, फोटोग्राफी तथा पांडा के बारे में अच्छी जानकारी होनी जरूरी है. साथ ही आवेदक की उम्र 22 वर्ष से कम ना हो.
इस नौकरी के लिए सालाना 32 हजार डॉलर यानी 19 लाख 51 हजार 200 दिए जाते है. इसके साथ रहने, खाने और आने-जाने का खर्च अलग से मिलता हैं.

 jobs
World’s most exciting jobs Part – 6 Business Maantra

 

पानी में मौज-मस्ती सैलरी पैकेज 18-20 लाख

ठंडे-ठंडे पानी में मौज-मस्ती करना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन अगर इसी मौज-मस्ती के बदले मोटी रकम भी मिलने लगे तो क्या ख्याल है?

जी हां, ब्रिटेन के फर्स्ट च्वॉइस हॉली-डे रिसॉर्ट्स में ‘वाटर स्लाइड टेस्टर’ के लिए हर साल आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. हजारों युवा आवेदन करते हैं. इनमें से कुछ ही युवा चुने जाते हैं. युवाओं को झरने व पानी के बारे में अच्छा नाॅलेज होना जरूरी है. चुने गए युवाओं को दुनिया भर में पानी के झरनों के ढ़लान का परीक्षण करना होता है. इसके अलावा वहां के पानी की क्वालिटी की जांच करनी होती है.

इस जाॅब के लिए सालाना पैकेज 30,904 डॉलर यानी करीब 18 लाख 84 हजार रुपए दिए जाते हैं. जाॅब के दौरान कहीं आने जाने का खर्च कंपनी द्वारा दिया जाता है. इस दौरान रहने खाने रूकने की व्यवस्था भी की जाती है. छह महीने बाद कंपनी द्वारा 2 लोगों को किसी भी रिसोर्ट में सात दिनों का फ्री हॉलीडे पैकेज भी दिया जाता है.

Read this :-

 

मखमली बिस्तर पर नींद का ले मजा सैलरी पैकेज 15-20 लाख

हर कोई यह जानने का उत्सुक होगा की यह कैसी नौकरी है. जी हां, सुनने में यह बात जरूर हजम ना हो रही हो पर यह बात सच है. इस तरह की नौकरी भी आॅफर की जा रही है. जहां मखमली बिस्तर पर नींद की झपकियांश् लेने के लिए मोटी सैलरी दी जाती है.

लक्जरी पलंग बनाने वाली एक फेमस कंपनी ‘सिमोन हॉर्न लिमिटेड’ अपने द्वारा पलंगों को तैयार करने के बाद पहले उनके गुणवत्ता की जांच करती है. इसके बाद ही उसे मार्केट में उतारती है. पलंग की जांच के लिए 15 से 20 लाख की सैलरी पैकेज पर युवाओं को जाॅब पर रखती है.

कंपनी एक महीने तक युवा को पलंग के बिस्तर पर लेटाती है. युवा को बिस्तर पर लेटकर यह बताना होता है कि उस पलंग पर लेट की उसे कैसा महसूस हुआ. यानी पलंग पर लेटकर कितना सुकून मिला. युवा द्वारा पाॅजीटिव रिस्पांस मिलने के बाद ही पलंग को मार्केट में भेंजने की हरी झंडी दी जाती है.

कंपनी का मानना है कि वे अपने कस्टमा को बेहतर पलंग उपलब्ध कराना चाहते हैं और इसके लिए पलंगों का अनुभव लेते है. पाॅजीटिव रिजल्ट मिलने के बाद ही पलंग को हम मार्केट में उतरते हैं. ताकि कस्टमर को अच्छा प्रोडेक्ट मिले. नींद औ शुकून हेल्थ से जुड़ा मामला जो है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Read This :-

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.