Google पर भूलकर भी Search ना करें इन Keywords आप पड़ सकते हैं मुसीबत में
Google पर भूलकर भी Search ना करें इन Keywords आप पड़ सकते हैं मुसीबत में. क्या आपको भी छोटी-छोटी बातों को तुरंत Google पर Search करने की आदत है तो सावधान हो जाएं. यह आदत आपको कभी भी परेशानी में डाल सकती है. किसी भी बात को Google पर Search करने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि किसी परेशानी का सामना करना ना पड़े.
जरूरी नहीं कि Google पर जो बातें आप Search कर रहे हैं वह सब सही और सटीक ही हो. इसलिए Google पर किसी भी जानकारी को बड़ी सावधानी और सतर्कता से Search करें ऐसी बहुत सी बातें हैं जिसे Google पर Search करना आपके लिए मुसिबत का कारण बन सकता है.
यहां हम आपको ऐसी 13 बातों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे Google पर Search करने से हमेशा बचें.
किसी भी जानकारी के लिए Google पर Search करना आज आम बात हो गई है. गांव हो या शहर किसी भी जानकारी को सर्च करने के लिए लोग तुरंत मोबाइल पर इंटरनेट खोलते हैं.
किसी भी जानकारी के हमारे देश के अधिकतर लोग Google का इस्तेमाल करते हैं. लोगों की ऐसी आदत बन गई है कि किसी भी जानकारी के लिए सीधा Google पर पहुंच जाते हैं. एक बात अच्छे से जान लें जरूरी नहीं कि आप जो भी Google पर Search कर रहे हैं वह सब सही और सटीक हो.
Google खोलने के पहले Google के बारे में यह जान लें यह क्या है?
Google एक ऑनलाइन सर्च इंजन प्लेटफॉर्म ¼online Search engine platform½ है. जिसका मतलब होता है. हम जो भी जानकारी Google पर Search करते हैं Google हमें तुरंत दे देता है लेकिन उन जानकारी वाले कंटेट को वह खुद नहीं बताता है, बल्कि वह सर्च के आधार पर अलग-अलग वेबसाइट की लिंक (website link) सामने दिखा देता है.
आप जिस वेबसाइट की लिंक website link पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच रहे यह जरूरी नहीं की वह असली हो या उस पर दी गई जानकारी सही हो. ऐसे में यदि आप किसी गलत वेबसाइट पर पहुंच कर अपनी Personal details भर देते हैं. तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां हम ऐसी 13 बातों के बारे में जानकारी दें रहे हैं जिन्हें आप Google पर Search करते वक्त काफी सावधानी बरते. आपकी जरा सी चूक आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
1 – कस्टमर केयर नंबर Customer Care Number
किसी कंपनी के Customer Care Number को Google पर ना Search करें इंटरनेट पर ढ़ेर सारी फेक कस्टमर केयर Customer Care की वेबसाइट बनी हुई है. जालसाज फेक बिजनेस लिस्टिंग Fraud Fake Business Listing और गलत कस्टमर केयर वेबसाइट
Wrong customer care website बना कर यूजर्स को चूना लगा रहे हैं. इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करके लाखों लोग इनके स्कैम Scam में फंस चुके है. यह इंटरनेट पर सबसे आम स्कैम है.
2 – बैंक की वेबसाइट Bank website
किसी भी बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट Google पर सर्च ना करें. आरबीआई ने इस बात की सख्ती से सलाह दे रखी है. कभी भी अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट को Google पर सर्च ना करें. ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है.
ऐसा इसलिए कि हो सकता है कि आप Google पर सर्च तें दिखाए जा रहे ऑफिशियल वेबसाइट की जगह अपने बैंक का लॉग इन पासवर्ड किसी फेक वेबसाइट पर डाल दें, जिससे हैकर्स आपकी डिटेल का गलत फायदा उठा सकते हैं.
ऐसा आप तभी करें जब तक आपके पास बैंक का सही न्त्स् अपको मालूम हो.
3 – गूगल के सहारे डाक्टर Doctor with the help of google
कोई बीमारी होने पर कई लोग Google पर सर्च कर डॉक्टर बन जाते हैं. Google पर दी गई बीमार की जानकारी और दवा की सलाह का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने पर परेशानी में पड़ सकते हैं.
यह जरूरी नहीं है कि Google पर बीमारियों और उसके दवा के बारे में दी गई जानकारी सही हो. ठोटी या बड़ी बीमारी होने पर खुद Google डाक्टर बनने की बताए डाक्टर के पास जाएं.
4 – सॉफ्टवेयर एण्ड ऐप्स Software and apps
किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर डाउनलोड ऑफिशियल वेबसाइट से करें. अपने मोबाइल में किसी भी तरह का ऐप्स हमेशा Google Play Store या ऑफिशियल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. Google पर ऐप्स और सॉफ्टवेयर सर्च करने पर आप मैलवेयर का शिकार हो सकते हैं.
5 – फ्री एंटी-वायरस Free anti-virus
Google पर कभी एंटी-वायरस ऐप्स और सॉफ्टवेयर सर्च करना करें. इससे काफी परेशानी में पड़ सकते हैं. Google पर ढ़ेर सारे Pirated anti-virus website है. ऐसे में ओरिजिनल एंटी-वायरस ऐप्स और सॉफ्टवेयर को पहचानना मुशकिल होता है पायरेटेड और गलत ऐप्स या सॉफ्टवेयर से कंप्युटर, मोबाइल या डिवाइस में वायरस आने का खतरा रहता है.
6 – ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑफर्स E-commerce website offers
आजकल आनलाइन खरदारी काफी होने लगी है. ऐसे में गूगल पर फेक आफर्स वाले फेक E-commerce website की भरमार हो गई है. offers लेने के चक्कर में लोग स्पैमर्स और मैलिशियल वेबसाइट के शिकार हो जाते हैं. फेक E-commerce website यूजर्स की Backing detail चुरा लेते हैं और उनके Bank account में घुस कर उसे साफ कर देते हैं. इसलिए E-commerce website के offers को लेने के पहले अच्छे से पता कर ले इसके बात ही अपनी बैंक डिटेल भरें.
7 – कूपन कोड Coupon code
आफर्स के चक्कर में अनेक यूजर्स e-commerce वेबसाइट के कूपन कोड की तलाश करते हैं ताकि अधिक सस्ती खरीदी कर सके. कभी भी Google पर कूपन कोड सर्च ना करें. जरूरी नहीं है कि Google द्वारा बताया गयी वेबसाइट पर मिलने वाला Coupon code सही हो. गूगल पर Coupon code की ढ़रों वेबसाइट बनी हुई है. जो बड़े-बड़े Offers देकर लोगों का डाटा जमा करती है. सावधान, जरूरी नहीं आपको दिया गया Coupon code सही ही हो. अनेक वेबसाइट Coupon code के बदले, Backing detail भरवा लेती है. इससे Back detail चोरी होने का खतरा रहता है.
8 – स्टॉक मार्केट या पर्सनल फाइनेंस की सलाह Stock market or personal finance advice
Google पर कभी पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट की सलाह ना लें. गूगल पर्सनल फाइनेंस और स्टॉक मार्केट के बारे में सर्च करने पर कोई ऑथेंटिक सोर्स मिल जाएगा ऐसा नहीं है. ऐसे में लेन-देन के बहाने चूना लग सकता है.
9 – सरकारी वेबसाइट Official website
Google पर ढ़ेर सारें नकली वेबसाइट बनी हुई है. हैकर्स सरकारी वेसबाइट जैसे बैंकिंग, म्युनिसिपैलिटी, अस्पताल या इंशोरेंस की वेबसाइट को निशाना बनाते हैं. इसके लिए नेट पर सरकारी वेबसाइट की नकली वेसाइट तैयार करते हैं. ऐसे में ओरिजनल वेबसाइट की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. सरकारी वेबसाइट पर जाने के लिए उसके सही URL की तलाश करें.
10 – सोशल मीडिया Social Media
सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाना आम बात है. सोशल मीडिया एक्सेस करते वक्त अधिकतर लोग सावधानी नहीं रखते हैं. सोशल मीडिया एक्सेस करने के लिए हमेशा डायरेक्ट उसका URL लिखें. अपना पासवर्ड दूसरों के साथ शेयर ना करें. किसी को फ्रेंड्स बनाने के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी पता कर लें. साथ ही उसके फ्रेंड्स को भी देखे. कोई कमी नजहर आएं तुरंत उसे फ्रेंड्स लिस्ट से हटा दें.
11- बम बनाने का तरीका Bomb making method
Google पर बम बनाने के तरीके की तलाश ना करें. आप पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं. अपराध या आतंकवाद से जुड़ी चीजें Google Search करने से आप मुसीबत में फंस सकते हैं. गूगल ने बम से संबंधित अनेकों कीवर्ड को बैन कर रखा है जैसे ही कोई ‘हाऊ टू मेक अ बॉम्ब. ‘प्रेशर कूकर बॉम्ब, ‘बैकपैक बॉम्ब, ‘हाऊ टू प्रिप्रेयर फॉर लोन वुल्फ अटैक, ‘हाऊ टू जॉइन ISI, ‘हाऊ टू डिरेल अ ट्रेन, ‘हाऊ टू अटैक अ एयरक्राफ्ट’ जैसे की-वर्ड्स कोई भी सर्च करता है. इसकी जानकारी खुफिया पुलिस के पास पहुंच जाती है. पुलिस आईपी एडरेस के सहारे पुलिस बड़े आराम से उस तक पहुंच जाती है.
विदेशों में ऐसे कई मामले आ चुके अपराध या आतंकवाद से जुड़ी जानकारी सर्च करने वालों को पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है. भारत में अभी तक ऐसे मामले सामने नहीं आएं हैं. इसलिए सावधान अपराध या आतंकवाद से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी Google पर कभी भी सर्च ना करें.
12 – चाइल्ड पॉर्न Child Porn
चाइल्ड पॉर्न बनाना या देखना, दोनों ही दुनिया के हर हिस्से में गैरकानूनी है. ऐसा करने पर पकड़े जाते हैं, उन्हें सजा होती है. भारत सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं. Google पर चाइल्ड पॉर्न Child porn Search करने पर आप किसी भी हालत में बच नहीं सकते. खुफिया पुलिस आपके आईपी अड्रेस से आपकी पहचान कर लेती है और जेल के सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे. ऐसे भी भारत में किसी भी तरह के पॉर्न साइड बंद है. किसी भी तरह से पॉर्न साइड porn site पर विजिट करना भी कानून अपराध है. ऐसी साइट के बारे में जानकारी Google पर सर्च ना करें.
13 – गर्भपात एर्बाशन कैसे करें How to do abortion
शादी से पहले अनेक लोग संबंध बनाने से परहेज नहीं करते हैं, यह गैरकानूनी नहीं है. पर शादी के पहले प्रेग्नेंट होना भी गैरकानूनी नहीं है. लेकिन भूल से प्रेग्नेंट हो जाने पर इससे छुटकारा पाने के लिए गूगल पर गर्भपात के तरीके खोजना जानलेवा हो सकता है. Google पर बताए गए उल्ठी-सीधी दवा खा कर या खिलाकर एबॉर्शन abortion करने की कोशिश करना बड़ी मुश्किल में पड़ सकते है. इससे जान भी जा सकती है. इसके अलावा कई तरह के साइड इफैक्ट भी हो सकते हैं.