घर से शुरू करें होम सर्विस होगी हजारों की कमाई

घर से शुरू करें होम सर्विस होगी हजारों की कमाई

होम सर्विस महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस है. इस बिजनेस को महिलाएं घर से ही कर सकती है.
घर से होम सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए एक स्मार्ट फोन और एक वेबसाइट की आवश्यकता होगी.
वेबसाइट की जरूरत इसलिए है ताकि इसमें आप अपने शहर के टीवी मैकेनिक, फ्रीज मेकेनिक, एयरकंडिशनर मेकेनिक, गैस मेकेनिक, कार मैकेनिक, प्लबर, कारपेंटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, माली, कामवाली बाई, सफाई कर्मचारी आदि की फ्री एंट्री कर सकें.
इसी तरह स्मार्ट फोन की मदद से आप शहर के लोगों को वेबसाइट और होम सर्विस की जानकारी दे और उन्हें मेम्बर बनाएं.
मेम्बर बनाने के लिए आप लोगों से 100 रूपए से लेकर 500 रूपए तक चार्ज ले सकती है.
होम सर्विस के अंतर्गत सिर्फ मेंटेशन सर्विस लिया जाता है. वह भी मंथली या वार्षिक.
जैसे जैसे मेम्बरों की संख्या बढ़ती जाएगी आपकी इनकम में वृद्धि होगी. एक साल पूरे होने पर आप उनसे दोबारा चार्ज लेकर नए मेम्बर बना सकती है.
रिपेयरिंग के दौरान लगने वाले सामानों का खर्चा कस्टमर से लिया जाता है.
जैसे ही कोई कस्टमर होम सर्विस के लिए आपके पास काॅल करेगा, आप उस काम से संबंधित व्यक्ति को काॅल फोरवर्ड कर देगी.
इस तरह से आप घर बैठे होम सर्विस शुरू करके दूसरों को भी रोजगार दिला रही है और स्वयं भी अच्छी खासी कमाई कर सकती है.

इसे भी पढ़े

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.