Men’s Accessories Business | मेन्स एसेसरीज बिजनेस

मेन्स एसेसरीज बिजनेस | Men’s Accessories Business

मेन्स एसेसरीज बिजनेस Men’s Accessories Business आज के दौर में काफी हाॅट और प्राॅफिटेबल बिजनेस Business बना हुआ है. आइये जानते हैं मेन्स एसेसरीज का बिजनेस Men’s Accessories Business कैसे शुरू करें. यंग जनरेसन में बढ़ते फैशन के शौक की वजह से मेन्स एसेसरीज Men’s Accessories का मार्केट Market तेजी से बढ़ा है. बड़े शहरों में ही नहीं अब छोटे शहरों में भी मेन्स एसेसरीज Men’s Accessories की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

आज के युवा मेट्रोसेक्सुअल लुक पर विशेष ध्यान दे रहे है. मेट्रोसेक्सुअल से मतलब है जो युवा लड़कियों की तरह संजने संवरने पर विशेष ध्यान देते हैं. अपनी बाॅडी और ब्युटी Beauty पर अधिक ध्यान देते हैं. मेन्स पार्लर Men’s parlor में जाकर पैडीक्योर, मेनीक्योर, हेयर कलरिंग, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, फेशियल, मसाज लेना पसंद करते है. सिर से लेकर पावों तक स्मार्ट दिखने के लिए सिर्फ ड्रेसअप ही नहीं ढ़ेर सारे एसेसरीज का भी खूब इस्तेमाल करते है.

ऐसे तो पुरूषों द्वारा एसेसरीज इस्तेमाल हमेशा से ही किया जाता रहा है. इतिहास गवाह है राजा-महाराजाओं द्वारा कानों में बाली, गले में चेन, हाथों में अंगूठी आदि पहना करते थे. आज के यंग जनरेशन द्वारा मेन्स एसेसरीज का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है जिसके चलते मेन्स एसेसरीज के मार्केट में बूूम आया हुआ है.

यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज के बड़े डिमांड के हिसाब से मेन्स एसेसरीज का बिजनेस शुरू करके काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

आज मार्केट में पुरूषों के लिए एसेसरीज की काफी बड़ी रेंज मौजूद है. अनेक ब्रांडेड कंपनियां भी पुरूषों के लिए एसेसरीज बनाना रही है. मेन्स एसेसरीज बिजनेस को करने के कई तरीके है. जैसे मेन्स एसेसरीज बिजनेस को आप किसी मैन मार्केट में लेकर रिटेल में कर सकते है. दूसरा है, होलसेल मार्केट से माल लाकर रिटेलर को सप्लाई कर सकते है. और तीसरा है आॅनलाइन बिजनेस.

इसे भी पढ़े :-

 

तीसरा तरीका है मेन्स एसेसरीज का आॅनलाइन बिजनेस. यदि आप मेन्स एसेसरीज का आॅनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो ई-काॅमर्स वेबसाइट बनाकर शुरू कर सकते है. या फिर फ्लिपकार्ट, अमेजान जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करके मेन्स एसेसरीज के आयटम की सेलिंग कर सकते हैं.

मेन्स एसेसरीज का रिटेल बिजनेस Men’s Accessories Retail Business

Men’s Accessories Retail Business को शुरू करने के लिए दो से तीन लाख रूपयों की आवश्यकता होगी. यदि आप मेन्स एसेसरीज का बिजनेस को रिटेल में शुरू करना चाहते है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आज के युवाओं द्वारा कौन-कौन से एसेसरीज पसंद किए जा रहे है. जैसा की हम पहले बता चुके हैं आज मार्केट में मेन्स एसेसरीज की काफी बढ़ी रेंज मौजूद है. यह बताना बड़ा ही मुश्किल है कि उनमें से किन एसेसरीज को अपने शाॅप पर रखें.

इसके लिए आपको अपने शहर के मार्केट market का सर्वे करना होगा. आपको अच्छी तरह से पता करना होगा कि मार्केट में मेन्स एसेसरीज में कौन-कौन सी चीजों की डिमांड है. मार्केट में आने वाले युवाओं से भी पूछ सकते हैं कि उन्हें कौन-कौन सी एसेसरीज पसंद है. आप उन एसेसरीज को अपनी शाॅप पर जरूर रखें. कौन सी ऐसेसरीज ट्रेंड में है यह पता लगाने के लिए इंटरनेट Internet पर सर्च कर सकते हैं. इसके लिए फैशन पर जानकारी देने वाली वेबसाइट व ब्लाॅग देख सकते हैं.

शाॅप कहां खोलें Where to open shap

मेन्स एसेसरीज की शाॅप शहर के खास मार्केट, भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, काॅलेज व इंस्ट्रीटयुट, हाॅस्टल के आसपास में शुरू करें. जो फैशन ट्रेंड में है उन चीजों को अपनी शाॅप पर जरूर रखें. इससे आपको अच्छी सेल मिलेगी. ट्रेंड की चीजें डिमांड होने के साथ इनमें माजिन भी काफी मिल जाता है. इस बात का कभी इंतजार मत करें कि पुराने फैशन का माल बिक जाएगा तब नए फैशन का माल लाएंगे. ऐसे में आप मार्केट में अपनी पहचान बनाने में पीछे रह जाएंगे.

इसे भी पढ़े :-

मेन्स एसेसरीज होलसेल बिजनेस  Men’s Accessories Wholesale Business

मेन्स एसेसरीज का होलसेल बिजनेस Wholesale business करने के लिए कम से कम 1-2 लाख रूपए की आवश्यकता होगी. होलसेल बिजनेस में भी मेन्स एसेसरीज के टैंड के बारे में जानकारी रखनी होगी. मार्केट में रिटेलर को दिखाने के लिए मेन्सएसेसरीज के लगभग सभी तरह के रेंज को कवर करना होगा. रिटेलरों के आॅर्डर के हिसाब से ब्रांडेड और नाॅन ब्रांडेड आइटम सप्लाई करने पड़ेगे.

मेन्स एसेसरीज का आॅनलाइन बिजनेस Men’s Accessories online business

तीसरा तरीका है मेन्स एसेसरीज का आॅनलाइन बिजनेस online business. यदि आप मेन्स एसेसरीज का आॅनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो ई-काॅमर्स वेबसाइट बनाकर शुरू कर सकते है. या फिर फ्लिपकार्ट, अमेजान जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करके मेन्स एसेसरीज के आयटम की सेलिंग कर सकते हैं.

मेन्स एसेसरीज आयटम Men’s Accessories list

अपनी शाॅप में ब्रांडेड व जनरल दोनों तरह के आयटम रखें. क्योंकि शाॅप पर दोनों तरह के डिमांड करने वाले कस्टमर आएंगे.
आज के युवा कुछ अलग हट कर दिखना पसंद कर रहे है. डिफरेंट दिखने के लिए वे टेंªडी कुछ नया ट्राई करते हैं. इनमें अधिकतर युवाओं को ज्वैलरी सबसे अधिक पसंद है.

मंहगें ज्वैलरी के साथ आर्टिफिशयल ज्वैलरी भी उन्हें काफी पंसद आ रहे हैं. अपनी शाॅप पर हर तरह के ज्वैलरी रख सकते हैं. जिनमें कानों की बाली, अंगूठी, लाॅकेट, चेन, मोतियों की माला, ब्रेसलेट, कड़ा आदि इनके अलावा युवाओं को युनिक डिजाइन वाले पेन, कीचेन, कार्ड फोल्डर, घड़िया, नगीने वाले कफ व काॅलर बटन, कुरते के बटन, टाई, टाई पिन आदि काफी पसंद आ रहे हैं.

एसेसरीज में हेयरबैंड, वाॅलेट, गाॅगल्स, बेल्ट, स्कार्फ, हैंकी, बैग्स, शाॅक्स, फुटवेयर आदि काफी पसंद किए जा रहे है. इनके साथ ही मेन्स टी शर्ट, अंडरगारमेंट, शेविंग किट, आॅफ्टर सेव लोशन, परफ्युम व ब्युटी प्राडेक्ट भी अपने शाॅप में रख सकते हैं.
वैसे तो एसेसरीज जैसे शाॅप की पब्लिसिटी की उतनी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि लोग मार्केट में खुद ही ऐसी चीजों की शाॅप तलाश कर लेते है. हां अपने शाॅप पर अच्छी लाइटिंग वाला आकर्षक बोर्ड लगाएं ताकि आते-जाते लोगों का ध्यान अपके शाॅप पर जाएं. शाॅप या मार्केट में आसपास एक दो बैनर लगा सकते हैं. शाॅप के सामने रोड साइड पर स्टैंड र्बोड जरूर लगवाएं.

मेन्स एसेसरीज कहां से खरीदें Where to Buy Men’s Accessories

मेन्स एसेसरीज Men’s Accessories का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट दिल्ली Wholesale Market Delhi में है. पुरानी दिल्ली के चांदनी चैक, तेली गली, सदर बाजार आदि इलाकों में काफी सस्ते रेट पर मेन्स एसेसरीज के आयटम मिल जाएंगे.

मेन्स एसेसरीज के आयटम आॅनलाइन भी खरीद सकते हैं. Wholesale Business Online के लिए इंडिया मार्ट व अलीबाबा की वेबसाइट पर वीजिट कर सकते हैं. यहां आपको देश के विभिन्न शहरों के होलसेलरों के एड्रेस और काॅन्ट्रेक्ट नंबर मिल जाएगें.

इसे भी पढ़े :-

 

Winter Business | Short Time Business Plan | Seasonal Business

http://localhost/businessmaantra.com/winter-business-short-time-business-plan-seasonal-business/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.