Amazon Great Indian Sale के लिए फिर हो जाइए तैयार, ये डिस्काउंट ऑफर कहीं छूट ना जाए

Amazon Great Indian Sale के लिए फिर हो जाइए तैयार, ये डिस्काउंट ऑफर कहीं छूट ना जाए

 

पिछले सप्ताह करीब-करीब हर ई-कॉमर्स साइट पर चली सेल ने काफी धूम मचाया. यदि आप सोच रहे हैं कि त्योहारी सीजन वाली ऑनलाइन सेल का अंत हो गया है तो आप गलत हैं. Amazon ने नई जानकारी दी है कि अगली Amazon Great Indian Festival सेल 24 अक्टूबर को शुरू हो रही है.

Amazon Great Indian Festival की यह सेल 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से शुरू होकर 28 अक्टूबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी. इस सेल में कस्टमर दिवाली से ठीक पहले अपने मनचाहे प्रोडक्ट को काफी सस्ते दाम में खरीदी सकते है.

Amazon India ने अनुसार Festival सीजन की यह दूसरी सेल में अनेक एक्सक्लूसिव लॉन्च और ऑफर कस्टमर को मिलेंगे.

5 दिनों तक चलने वाली इस सेल में Smart phones, lED TV , घरेलू उपकरणों, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और कई अन्य प्रोडक्ट पर अच्छी छूट मिलेगी. Amazon इस बार भी अपने ग्राहकों को बिना ब्याज वाले EMI Option  भी दे रही है. Amazon ने इस बार ICICI आईसीआईसीआई बैंक और Citi Bank सिटीबैंक के साथ टाईअप किया. Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान पर इन कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.

इसे भी पढ़े :-

http://localhost/businessmaantra.com/99-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be/

 

Amazon Pay के यूजर अपने अकाउंट को 5,000 रुपये से ज्यादा से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें 250 रुपये कैशबैक मिलेगा. सभी नए Amazon ग्राहक सेल के दौरान मुफ्त शिपिंग पाएंगे.  इसके अलावा एक्सेसरी जैसे Mobile cover, power bank, screen protector और data cable पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.  Amazon India ने अनुसार, Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान शाओमी रेडमी 6A हर दिन फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Amazon के Fire TV Stick और Third Generation Echo Smart Speakers लुभावनी कीमत में बेचे जाएंगे. इसके अलावा चुनिंदा Alexa Enabled Devices 70 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. किंडल यूजर चुनिंदा लोकप्रिय किताबें 19 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके अलावा 2,388 रुपये में मिलने वाला किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपये में उपलब्ध होगा.

 

शाओमी स्मार्टफोन्स xiaomi smartphones

Amazon Great Indian Festival सेल में कस्टमर xiaomi smartphones शाओमी के स्मार्टफोन्स पर शानादार छूट पा सकते हैं. शाओमी रेडमी 6A, रेडमी वाई 2  और शाओमी मी A2 सेल में दमदार छूट के साथ मिल रहे हैं. Redmi 6A  शाओमी का सबसे पॉप्युलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और यह 24 को दोपहर 12  बजे से ऐमजॉन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Redmi Y2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट  2,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में मिलगा.

 

ऑनर स्मार्टफोन्स honor smartphones

हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर के कुछ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स भी Amazon Great Indian Festival सेल में भारी छूट पर मिल रहे हैं। हाल ही में लॉन्च हुआ Honoe 8x का 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 3 हजार रुपये की छूट के बाद 14,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी ओरिजनल कीमत 17,999 रुपये है. Honoe 7x का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 4,500 रुपये की छूट के बाद 8,499 रुपये में मिल रहा है. इसकी ओरिजनल कीमत 12,999 रुपये है.

 

सैमसंग स्मार्टफोन्स samsung smartphones

Amazon Great Indian Festival सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर अधिक छूट नहीं है, लेकिन सैमसंग ऑन 7 प्रो को Amazon Great Indian Festival सेल में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत 9,490 रुपये है, लेकिन 2,700 रुपये के छूट के बाद यह सेल में 6,790 रुपये में मिल रहा है.

 

डिस्काउंट कूपन और कैशबैक Discount coupon and cashback

 

इसके अलावा ऐमजॉन रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी टेलिकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी में हाई स्पीड मोबाइल डेटा और डिस्काउंट कूपन के रूप में कैशबैक दिया जा रहा है. साथ ही 8 हजार से अधिक की खरीददारी पर ईएमआई सुविधा दी जा रही है. .

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.