मजूमदार के मजेदार जोक्स

Hindi Jokes
Hindi Jokes
Hindi Jokes

एक दिन एक मरीज बहुत जल्दी में एक डॉक्टर के पास आया।
मरीज- डॉक्टर साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी।
डॉक्टर ने अच्छे से सब कुछ चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज बहुत घबराया हुआ है।
डॉक्टरर ओ हो, भाई ऑपरेशन करना पडेगा, बहुत खर्चा आयेगा तैयार हो?
मरीज – कुछ भी करो जल्दी करो। कमीनी ने मरा सोच कर उठाया भी नही।
इतने में ही डॉक्टर की पत्नी का फोन आया।
डॉक्टर – हैलो।
पत्नी- हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते वक्त एक आदमी मर गया, जै हिंद चैक पर।
डॉक्टर- थोड़ी देर खामोश रहा फिर उसने पूछा, ष्आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे?ष्
पत्नी- हरी टी शर्ट और काली पैंट।
डॉक्टर- ओ तो उसे तुमने मारा है। पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूम रही है।
पत्नी(घबराते हुए)- हे भगवान, तो अब मैं क्या करूं?
डॉक्टर- करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी।
पत्नी- ठीक है मैं अभी जा रही हूँ।
मरीज- डॉ साहब करो ना कुछ।
डॉक्टर- अरे भाई कोई गोली नही लग गई तुम्हें, ये ले रूपये पार्टी करेंगे और हाँ ये हरी टी शर्ट निकाल के जा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.