जनधन योजना के तहत, मिनी बैंक खोलकर करें कमाई

Table of Contents

जनधन योजना के तहत, मिनी बैंक खोलकर करें कमाई

आप पढ़े-लिखे है, बेरोजगार है, अपना काम करना चाहते है, नौकरी करना चाहते है तो आप भी अपने घर पर मिनी बैंक खोलकर हर माह हजारों रूपयों की कमाई कर सकते हैं. मिनी बैंक खोलने का मौका प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि बैंक खोलने पर आपकों बैंक से हर माह सैलरी भी मिलेगी.

Mini bank (मिनी बैंक) खोलकर आप दो तरह से कमाई कर सकते हैं. आप जिस बैंक से जुड़ेगे, आपके द्वारा जो भी बैकिंग सर्विस कस्टमर को दी जाएगी उस पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा. इसके अलावा बैंक आपको हर माह फिक्स सैलरी भी देंगी.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंक अधिक से अधिक कस्टरमर बनाने के लिए ‘बैंक मित्र’ नियुक्त कर रही हैं. आप बैंक मित्र बनकर या कस्टमर service Center खोलकर बैंक के लिए काम कर सकते हैं. इसके तहत Mini bank द्वारा कई तरह की सर्विस दी जाएगी.

Mini bank (मिनी बैंक) द्वारा दी जाने वाली सर्विस

– सेविंग बैंक एकाउंट खोलना savings bank account
– आरडी और एफडी एकाउंट खोलना RD and FD account
– पेंशन एकाउंट खोलना Pension account
– कैश डिपाजिट और विदड्राल सर्विस Cash Deposit & Withdrawal Service
– ओवर ड्राफ्ट सर्विस Overdraft service
– किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू Kisan Credit Card Issue
– बैंक इंशोरेंस, प्रोडेक्ट और म्युचुअल फंड प्रोडेक्ट की सेलिंग Selling Bank Information, Product and Mutual Fund Products
– इसके साथ बिल पेमेंट सर्विस, डीटीएच रिचार्ज, डाटा कार्ड रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, पोस्ट पैड लैंडलाईन बिल पेमेंट, इलैक्ट्रिक बिल पेमेंट, पेन कार्ड सर्विस, सभी तरह के इंश्योरेंस का कलेक्शन Bill Payment Service, DTH Recharge, Data Card Recharge, Mobile Recharge, Post Pad Landline Bill Payment, Electric Bill Payment, Pen Card Service, Insurance Collection

Mini bank (मिनी बैंक) कहां खोले जाएंगे

बड़े शहरों में हर वार्ड के आधार पर Mini bank (मिनी बैंक) खोले जा रहे हैं जबकि गांव में पंचायत व गांव के एरिया के हिसाब से बैंक मित्र और कस्टमर सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं.

इन्हें भी पढ़े:-

Mini bank (मिनी बैंक) खोलने के लिए आवश्यक डाक्युमेंट

– Mini bank (मिनी बैंक) के लिए आई डी प्रूफ (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस के अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी आई डी) रेसिडेंशियल प्रूफ, बिजनेस एड्रेस प्रूफ (जिसमें इलैक्ट्रिकल बिल या टेलीफोन बिल) करैक्टर सार्टिफिकेट (पुलिस द्वारा वैरिफिकेसंन), बैंक एकाउंट डिटेल, कैंसिल्ड चेक, दो पास पोर्ट फोटो.
– 100 वर्गफुट की स्वयं की जगह या किराए से (किराए की जगह होने पर उसका एग्रीमेंट), इसके अलावा कंप्यूटर या लैपटाॅप, मोबाइल फोन, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, आॅफिस फर्नीचर होना जरूरी है.

Mini bank (मिनी बैंक) खोलने के लिए बैंक देगी लोन

बैंक के लिए कस्टमर service Center खोलने के लिए बैंक आपको 1.25 लाख रूपए लोन देगी जिससे आप 50 हजार में 2 व्हीलर, 50 हजार में कंप्यूटर या लैपटाॅप, प्रिंटर स्क्रेनर तथा वर्किग कैपिटल पर 25 हजार खर्च कर सकते हैं.

बैंक से कैसे जुड़े

– जो बैंक मित्र बनना चाहते है या जिस बैंक का service Center लेना चाहते है उस बैंक के स्थानिय शाखा या रीजनल आॅफिस में कांटेक्ट करें. जहां बैंक के सेंटर की रिक्यावरमेंट होगी, इसकी जानकारी तथा सारी प्रक्रिया भी समझा दी जाएगी.
– इस योजना के तहत पब्लिक सेक्टर ही नहीं प्रायवेट सेक्टर के बैंक से भी जुड़ सकते हैं.
– बैंक मित्र बनने पर आपको बैंक द्वारा फिक्स सैलरी भी मिलेगी. इसके अलावा जो कमीशन मिलेगा वह अलग.

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.