Online ब्युटी केयर सर्विस लिस्टिंग बिजनेस । Online Beauty Care Service Listing Business

Table of Contents

सबसे तेजी से बढ़ने वाला सबसे प्राॅफिटेबल बिजनेस | Online Beauty Care Service Listing Business

खूबसूरती के प्रति लोग पहले से अधिक केयर करने लगे हैं. जिसके चलते ब्युटी केयर सर्विस बिजनेस की डिमांड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. एसोमेच की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज ब्युटी इंडस्ट्री Beauty industry अरबों डाॅलर की इंडस्ट्री बन चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, देश ही नहीं दुनिया में सबसे अधिक तेजी से ग्रो करने वाले इंड्स्ट्री में ब्युटी इंडस्ट्री Beauty industry सबसे तेजी से ग्रो कर रही है. यह पहले नंबर पर है.

 

beauty care sarvice business
beauty care sarvice business

Online Beauty Care Service के द्वारा तेजी से कर सकते हैं ग्रो

ऐसे में यदि आप ब्युटी इंडस्ट्री Beauty Care में उतरते हैं तो इसके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप कोई नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो ब्युटी इंडस्ट्री Beauty industry में काफी कम पैसों में कुछ नए अंदाज में आॅनलाइन बिजनेस Online Business शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के द्वारा आप काफी तेजी से ग्रो कर सकते हैं.
इस बिजनेस को किस तरह से करना है यह जानना चाहते हैं तो आर्टिकल्स Articles को अंत तक जरूर पढ़ें. हम बात कर रहे हैं ब्युटी पार्लर व ब्युटी केयर सर्विस Beauty Care Service की जानकारी देनी वाली वेबसाइट शुरू करें. इस वेबसाइट पर शहर के सारे ब्युटी सर्विस Beauty Service देने वाली शाॅप को लिस्टिंग Listing करना है.

Online Beauty Care Service में माॅनोपोली

देश के हर शहर में सैकड़ों की संख्या में ब्युटी केयर सर्विस Beauty Care Service चल रहे हैं. उनमें से अधिकतर ब्युटी केयर सर्विस Beauty Care Service देने वालों की खुद की वेबसाइट website है. जहां उनकी अपनी माॅनोपोली Monopoly चलती है. यानी उनके अपने रेट है. ऐसे कोई वेबसाइट website नहीं है. हर ब्युटी पार्लर के रेट को कम्प्रेयर किया जा सके. जिसके चलते लोगों को मंहगे दामों में ब्युटी सर्विस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

निकल कर आया बिजनेस कांसेप्ट

बिजनेस कांसेप्ट इसी में से निकल कर सामने आया है. एक ऐसी वेबसाइट website तैयार की जाएं जिसके माध्यम से शहर के हर स्तर के ब्युटी पार्लर की सर्विस की लिस्टिंग Listing  की जाएं. जहां लोग ब्युटी सर्विस के रेट को कम्प्रेयर कर सके.
इससे कस्टमर को कई तरीकों से फायदा होगा. जैसे कस्टमर ब्युटी सर्विस देने वाली कंपनियों के रेट के बीच कम्प्रेयर कर सके. अपनी हैसियत के अनुसार रेट वाले ब्युटी सर्विस Beauty Service कंपनियों की तलाश कर सके. इससे ब्रांडेड कंपनियों  Branded companies के बीच प्राइज वार Prize war होगा. अनेक तरह के आॅफर प्रोग्राम शुरू हो जाएंगे. इससे सिर्फ कस्टमर को ही फायदा नहीं होगा बल्कि वेबसाइट website पर लिस्टिेट ब्युटी सर्विस देने वाली कंपनियों को आसानी से कस्टमर मिलेंगे.

इसे भी पढ़े :-

मेल या फिमेल दोनों कर सकते हैं Online Beauty Care Service

कम्प्रेयर करने वाली वेबसाइट website होने की वजह से इस पर ट्राफिक Traffic भी काफी अच्छा मिलेगा. जिससे वेबसाइट के द्वारा अच्छी इनकम होगी. इसे किसी भी छोटे बड़े शहर में किया जा सकता है. मेल या फिमेल कोई भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है. इसेे मार्केट में आॅफिस लेकर शुरू कर सकते हैं.
यदि आपके पास इतना फंड नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इसे आप घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है. हां काम बढ़ जाने पर आपको मार्केट में आॅफिस लेना पड़ेगा.

Online ब्युटी केयर सर्विस Beauty Care Service

अब बात आती है Online ब्युटी केयर सर्विस  Beauty Care Service को किस तरह से सिस्टेमेटिक तरीके से मैनेज करें. आॅनलाइन ब्युटी केयर सर्विस Online  Beauty Care Service शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छी-सी वेबसाइट website और एप app तैयार करवाना होगा. अपने शहर के नाम के साथ कोई अच्छा सा डोमेन का सलेक्शन करें. जैसे ब्युटी केयर इलाहाबाद, Beauty Care Allahabad, टाॅप ब्युटी सर्विस भोपाल, Tap Beauty Service Bhopal,  नंबरवन ब्युटी केयर बैतूल, Number One Beauty Care Betul, टाॅप ब्युटी सर्विस इन मुंबई, Tap Beauty Service in Mumbai  जैसे नाम चुन सकते हैं.

वेबसाइट और एप website and app किसी प्रोफेसनल Professorial से ही तैयार करवाएं. जिस इंटरनेट मार्केटिंग internet marketing आदि बारे में अच्छी जानकारी हो ताकि वह बिजनेस को ग्रो करने में मदद कर सकें.

 

beauty care sarvice business
beauty care sarvice business

Online Beauty Care Service वेबसाइट द्वारा कमाई के टिप्स

– शहर के हर बड़े छोटे ब्युटी पार्लर की लिस्टिंग अपने वेबसाइट पर करें. यह लिस्टिंग करें.
– वेबसाइट ब्युटी केयर सर्विस की आॅनलाइन बुकिंग Online booking, फोन नंबर, ईमेल, पता आदि के बारे में भी जानकारी दें. इनके अलावा ब्युटी से संबंधित हर तरह की सर्विस के बारे में वेबसाइट पर जानकारी दें.
– हर ब्युटी पार्लर को ग्रेड दें. उनके सर्विस रेट को टोबेगो जैसी वेबसाइट की तरह कम्प्रेयर करें. जो सबसे सस्ते हो उन्हें सबसे ऊपर दिखाएं.
– इसके साथ स्पा सेंटर Spa Center, मसाज पार्लर Massage Parlor, योगा स्टुडियो Yoga Studio, फिटनेस सेंटर Fitness Center, वेलनेस सेंटर Wellness Center, पंचकर्म चिकित्सा Panchkarma Medicine, केरला मसाज  Kerala Massage आदि को भी जोड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

http://localhost/businessmaantra.com/?p=1164

 

– इनके अलावा कास्मेटिक प्रोडेक्ट Cosmetic products, ब्युटी टूल्स beauty tools, ब्युटी पार्लर इक्युपमेंट beauty parlor equipment, परफ्युम perfume, लेडिज गारमेंट ladies garmen आदि खुद सेल करें या शाॅप के पते नंबर पब्लिश करें.
– वेबसाइट पर कास्मेटोलाॅजिस्ट Cosmetiteologist, डर्मोटोलाॅजिस्ट Dermotlagist, कास्मेटिक सर्जन Cosmetic Surgeon, फिटनेस इंस्टैक्ट्रर Fitness Instructor आदि कंसल्टेंट के नाम पते भी दे सकते हैं.

– फिमेल या मेल के लिए सर्विस या फिर युनीसेक्स सर्विस Unicex Service की अलग-अलग कटेगरी बना सकते हैं. इस लिस्टिंग में सिर्फ अपने शहर या फिर अपनी कंट्री ही नहीं ग्लोबल स्तर पर भी कर सकते हैं.
– वेबसाइट में नाम एण्ड डिटेल की इंट्री फ्री रखें. अब आप सोच रहे होंगे कि इंट्री फ्री रखने पर कमाई कैसे होगी? इस बारे में ही हम जानकारी देने जा रहे हैं. इसमें आप आॅप्शन रखें. जिन्हें लिस्टिंग में ऊपर आना है. उन्हें इसके लिए कुछ पे करना होगा.

बिजनेस प्लान  Business Plan

इसके लिए सिल्वर Silver, गोल्डन Golden, डायमंड  Diamond  प्लान बनाएं. उस हिसाब से उनसे चार्ज लें. यह चार्ज आप शुरू-शुरू में कम रखें. ब्युटी सर्विस की हर कटैगरी चार्ज का प्लान जोड़े जैसे फेशियल, बाॅडी पाॅलिशिंग, हैंड एण्ड फिट, हेयर कलररिंग, मेकअप आदि की लिस्टिंग करे. जो जिस में स्पेशलाइज होगा वह उस केटैगरी में खुद को ऊपर लाने के लिए आपके प्लान में शामिल होने के लिए पे करेगा.

इसी तरह से हेयर स्टाइलिस्ट Hairstylists, मेकअप स्पेशलिस्ट makeup specialistists, एरोमाथेरेपिस्ट aromatheists, मेहंदी आर्टिस्ट hennais artists, कास्मेटोलाॅजिस्ट, डर्मेटाॅलाॅजिस्ट dermatologists, कास्मेटिक सर्जन cosmetic surgeons, लेजर ट्रीटमेंट laser treatments, फिटनेस इंस्टेक्टर fitness instructors, ब्युटी एण्ड पर्सनैलिटी ट्रेनर beauty and personality trainers, डांस क्लास dance classes, डायटिशियन, फिटनेस एण्ड वेलनेस सेंटर fitness and wellness centers, जिम gyms आदि की भी लिस्टिंग करें.

इसे भी पढ़े :-

र्सोस आॅफ इंकम

इंकम का दूसरा र्सोस है. वेबसाइट फंट पेज तथा इंटरनल पेज पर कई स्थानो पर एड डिस्प्ले के लिए जगह बनाएं. ब्युटी पार्लर Beauty Parlor, हेल्थ सेंटर Health Center, जिम Gym, फूड सप्लिमेंट Food Supplements, पार्लर एक्युपमेंट Parlor Accupment, ब्युटी प्रोडेक्ट Beauty Products आदि से सम्पर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दें. उनसे एड ले. शुरू-शुरू में एड के रेट काफी सस्ते रखे. जैसे-जैसे वेबसाइट पर विजीटर की संख्या बढ़ती जाएंगी एड के रेट बढ़ाते जाएं.

इंकम का तीसरा तरीका

कमाई का तीसरा तरीका. वेबसाइट पर गूगूल एडसेंस Google Adsense के एड लगाएं. विजीटर की संख्या अधिक होने पर गूगूल एड से काफी अच्छी कमाई होगी. गूगूल एडसेंस के अप्लाई के लिए आपके साइट पर विजिटर की अच्छी संख्या होनी जरूरी है.
वेबसाइट को अपने ब्लाॅग  Blag से जोड़ें. ब्लागर पर ब्युटी, फिटनेस Fitness, हेयर फाल Hair Fall,  स्किन डिजीज  Skin Disease आदि के बारे में जानकारी दें. इन समस्याओं के निदान के लिए क्या करें. इसके लिए स्पेशिलिस्ट के वेबसाइट के लिंक इनमें जोड़े. आर्टिकल्स में इमेल, फोन या व्हाट्सएप नंबर दे सकते हैं. इसके लिए आप उनसे चार्ज ले. गूगूल एड Google Adsense के लिंक लगा सकते हैं. साथ ही एफिलेट मार्केटिंग के लिंक भी जोड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

डायरेक्ट सेल

इनके साथ-साथ वेबसाइट पर कास्मेटिक प्रोडेक्ट Cosmetic products, ब्युटी टूल या ब्युटी पार्लर एक्युपमेंट beauty tools or beauty parlor accessories आदि डायरेक्ट सेल करें. इससे भी आपको 50 परेसेंट का प्राफिट हो जाएगा. इसके लिए स्थानीय कंपनियों या ब्रांडेड प्रोडेक्ट branded products के डिस्टिबुटर Distributor से कांटेक्ट करें. उन्हें आपने वेबसाइट के बारे में जानकारी दें. कमीशन तय करें. इन कंपनियों के साथ मिलकर बहुत सारे मार्केटिंग प्लान बना सकते है. अच्छे डिस्काउंट पर लोगों को प्रोडेक्ट सेल कर सकते हैं. आपके साथ-साथ विजीटर को भी फायदा होगा. इससे वेबसाइट की पापुलरटी भी बढ़ेगी.  वेबसाइट पर विजिटर  Visitor लाने के लिए इसकी अच्छे से पब्लिसिटी Publicity करें. सोशल मीडिया social media पर वेबसाइट के लिंक शेयर करें. गूगूल एडवल्र्ड google adwords, फेसबुक  facebook द्वारा एड करें. गूगूल प्लस Google Plus फेसबुक Facebook पर बिजनेस पेज Business page बनाएं, twitter, Instagram, PrinterSet,आदि सोशल साइट पर इसे प्रमोट करें. इससे साइट पर ट्राफिक Traffic बढ़ेगा. जैसे-जैसे साइट पर ट्राफिक  Traffic बढ़ेगा इनकम भी उसी तेजी से बढ़ेगी.

वेबसाइट पर विजीटर Visitor को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट कूपन  discount coupon दे सकते हैं. डिस्काउंट कूपन discount coupon पाने के लिए अधिक से अधिक लोग विजिट करेंगे. इससे वेबसाइट पर विजीटर Visitor की संख्या बढ़ेगी. विजिटर को दिए गए कूपन से कंपनी को भी फायदा होगा.

सस्ते में वेबसाइट बनाने व आर्टिकल्स से संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए दिए गए ईमेल – goodthinkinfotech@gmail.com पर सम्पर्क करें.

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.