150 Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेस आइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं

Table of Contents

150 Business Ideas Earn Millions at Home 150 बिजनेस आइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं

 

किसी भी Business को शुरू करने के लिए दो बातों की खास जरूरत होती है. एक सही Location, यदि अच्छे Location पर आपकी शाप नहीं है तो आप अच्छी कमाई नहीं कर सकते. दूसरी Finance, आपके पास बिजनेस के अनुरूप Finance की व्यवस्था नहीं है तो Business में success होना मुश्किल है.

कम पैसों में Business शुरू घर से ही आपरेट

यहां हम काफी कम पैसों में Business शुरू करने के बारे में जानकारी दे रहे जिन्हें शुरू करने के लिए सिर्फ 5 हजार रूपए से लेकर 50 हजार रूपए की आवश्यकता होगी. दूसरी खास बात यह है कि इन Business को शुरू करने के लिए खास लोकेशन पर Shop या Office की आवश्यकता नहीं होगी. इसे आप अपने घर से ही आपरेट कर सकते हैं.

यहां 100 से अधिक Online व Offline business के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन बिजनेस में से किसी एक बिजनेस चुनाव करें. बिजनेस  को महिलाएं और पुरूष दोनों ही कर सकते है. किसी भी बिजनेस का चुनाव करने के पहले अपनी रूचि का ध्यान रखें. ताकि आपको इस बिजनेस या सर्विस को करने में परेशानी ना हो.

शहर के माहौल को भी समझें

Business को चुनने के पहले अपने शहर के माहौल को भी समझें. जैसे यदि आप Tiffin service business करना चाहते हैं. पर आपके शहर में बाहर से आकर काम करने वाले लोग या पढ़ाई के लिए स्टुडेंट नहीं आते है. ऐसे में आपको कस्टर नहीं मिलेंगे और आपका बिजनेस फ्लाप हो जाएगा.

किसी भी business को शुरू करने के पहले उसके बारे में अच्छे से स्टडी कर लें. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उससे संबंधित लोगों से मिले. जानकार लोगों से मिलने पर एक समस्या आ सकती है. अधिकतर लोग सही जानकारी नहीं देते है. उनमें आने वाली समस्या को अधिक हाइलाइट करते हैं. Negative बातें अधिक कहते हैं. यह बड़ा ही परेशानी वाला बिजनेस है. तुम कर पाओगे की नहीं …. आजकल काफी Competition बढ़ गया है…… बहुत लोग इस फिल्ड में फेल हो चुके हैं.

समस्या का Solution निकालना बिजनेसमैन की पहचान

इन सब बातों से ना डरे. ऐसी समस्या हर तरह के बिजनेस में आती रहती है. समस्या का Solution निकालना ही एक अच्छे बिजनेसमैन की पहचान है. बिजनेस के बारे में जानकारी लेने के लिए Online सर्च कर सकते हैं. उन बिजनेस सं संबंधित ढ़ेर सारे blog, website, youtube videos मिल जाएंगे. उन्हें देखें उनमें बताएं गए खास-खास बातों को नोट करें. हर जानकारी को टैली करें फिर कोई डिसिजन लें.

इसे भी पढ़े :-

 

Videos के थमनेल या टाइटल से ही प्रभावित ना हो जाएं. उसे Practical रूप में सोचे क्या ऐसा हो सकता है. जब आप Practical रूप में उसके बारे में सोचेंगे. आपके सामने उसकी सारी वास्तिवकता सामने आ जाएगी.

आइए, जानते हैं वह कौन-कौन से बिजनेस है. जिन्हें घर से ही मात्र 5 से 50 हजार के बीच शुरू किया जा सकता है. इनमें से अनेक बिजनेस के बारे में हमने बिजनेस मंत्रा वेबसाइट पर जानकारी दी है. इन्हें आप देख सकते हैं. इनके अलावा हम बिजनेस मंत्रा युट्यिुब के लिक भी दे रहे वहां भी इन बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं.

फूड बिजनेस  Food business

टिफिन सेवा, पानीपूरी स्टाल, फूल्के तैयार करना, रोटी का बिजनेस, केटरिंग का बिजनेस, बड़ापाव, कुलछे, छोले चावल, राजमा चावल, दही बल्ले, चाट स्टाल, ब्रेक फास्ट, पेटीस, समोसा, कचैड़ी, घरेलु मिठाई, घरेलु सुखे नाश्ते, वीक एण्ड फूड सर्विस, Café Shop, जूस कार्नर, फूड ट्रक, पराठा, खिचड़ी, पोहा जलेबी, डोसा, इडली, मेंदूवड़ा आदि

एजुकेशन से संबंधित बिजनेस Education Business

टियुशन, Hobby class, कंप्युटर ट्रेनिंग, साफ्टवेयर हार्डवेयर ट्रेनिंग, लैंग्वेज यानी भाषा सीखाएं, English Speaking Class, स्पोर्टस कोचिंग, मैथ, फिजिक्स, केमस्ट्री, Biology, आर्ट, बैकिंग, कसम्पेटिटव एग्जाम, आईएस, एपीएस, सीए, मेडिकल, सिविल परीक्षा की तैयारी आदि

घरेलू बिजनेस Domestic business

मसाला, वड़ी, पापड़, अचार, जैम, जैली, Saas, पास्ता, नूडल्स, सेवंई आदि

स्माल एण्ड लो बजट बिजनेस Small & Low Budget Business

साफ्ट टाय मैकिंग, Flavor marking, फिल्टर पानी पहुंचाना, किराणा दुकान, जनरल स्टोर, सब्जी, फल सेल करना आदि.

रेंटल बिजनेस  Rental business

Electronic, इलेक्ट्रानिक्स, Cooking item, रजाई गद्दे, टेंट हाउस, सोफा, चेयर, टेबल, कुर्सी, कूलर, एसी, कार, जीप, कपड़े, फैंसी ड्रेस, ज्वैलरी किराए पर देना आदि.

इसे भी पढ़े :-

 

फार्मिंग Farming

फूल, शो प्लांट नर्सरी, छत पर फूलों की खेती, छत पर सब्जियों की खेती, छत पर मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, गुडलक बांबू की फार्मिंग आदि

लो बजट बिजनेस Low budget business

अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती, कपूर, रूई की बत्ती मैंकिग, फिनायल, टायलेट क्लीनर मेकिंग आदि

बुटीक बिजनेस Boutique business

फैशन बुटिक, ब्राइडल बुटीक, कढ़ाई, रेडीमेड पेटीकोट, ब्लाउज, पिको और फाल, शर्ट, जींस, पैंट,  किड्स वेयर, डिजाइनर ब्लाउज, डिजाइनर लहंगा, डिजाइनर दुपट्टा, डिजाइनर साड़ी, डिजाइनर गाउन आदि तैयार करना.

बेकरी आयटम Bakery item

ब्रेकरी प्रोडेक्ट, डिजाइनर केक, कुंकीज, चाकलेट, ब्रेड, टोस्ट, नमकीन, बनाना चिप्स, आलू चिप्स आदि.

मेकिंग Making

मिट्टी के खिलौने, सेरेमिक आइटम, टाइलस डिजाइनिंग, मोती के आभूषण, इमिटेशन ज्वैलरी, फूलों के गहने, कागज की ज्वैलरी, क्राफ्ट आयटम,  आदि.

ब्युटी सर्विस Beauty service

ब्युटी पार्लर, ब्राइडल मेकअप, ब्राइडल मेंहदी डिजाइनिंग, ब्युटी ट्रेनिंग, ब्युटी सर्विस एट होम, मेंहदी क्लासेस, पेडीक्योर मेनीक्योर, हेयर कटिंग, मसाज, योगा क्लासेस आदि.

कंप्युटर वर्क Computer work

ग्राफिक डिजाइनिंग, डीटीपी वर्क, वीडियो एडिटिंग, फोटो एलबम एडिटिंग, प्रोजेक्ट तैयार करना आदि.

आनलाइन वर्क Online Work

टिकिट बुकिंग, डोमेन, होस्टिंग, युट्यिुब वीडियो, ब्लाग, वेबसाइट, एसीओ सर्विस,  सेशल मीडिया सर्विस, डाटा एंट्री, ब्लाग लेखन, वेबसाइट, युट्यिुब चैनल आदि.

प्रिटिंग सर्विस Printing service

शादी कार्ड, विजिटिग कार्ड डिजाइनिंग, फ्लेक्स, बैनर, पम्पलेट, बैनर, बिजल बुक, पेपर प्रिंटिंग आदि.

अन्य other

वेडिंग प्लानर, डेकोरेशन का बिजनेस, प्लास्टिक के आइटमों का बिजनेस, किचन वेयर, स्टील के बर्तनों का बिजनेस, गिफ्ट आयटम बिजनेस,  पुराने कपड़ो का बिजनेस, साड़ी का बिजनेस, पेंटिग, शो पीस आदि.

यहां बताएं गए बिजनेस व सर्विस के अवाला भी सैकड़ों ऐसे बिजनेस व सर्विस है. जिन्हें कम पैसों में घर से ही किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने आसपास नजर दौड़ा सकते हैं. हो सकता है आपको भी ऐसे ही अनेकों बिजनेस के बारे में जानकारी हो. आप उनके बारे में कमेंट बाक्स में लिख सकते हैं. ताकि अन्य लोगों को भी उसके बारे में जानकारी मिल सके. (Business Maantra)

इसे भी पढ़े :-

http://localhost/businessmaantra.com/bed-sheets-business/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.