World famous Ajab-Gajab Jabs दुनिया की अजब-गजब Jobs जिन्हें हर कोई करना चाहेगा – पार्ट – 1

दुनिया की मजेदार नौकरियां जिसे हर कोई करना चाहेगा

The world’s funny jobs that everyone wants to do

 

Jabs करने वाले अधिकतर लोग अपनी Jobs से चाहकर भी संतुष्ट नहीं हो पाते हैं. क्योंकि Jobs में कहीं ना कहीं बंदिश होती है. मजेदार बात यह है कि दुनिया में ऐसे भी Jobs है. जिनमें ना कोई बंदिश ना कोई परेशानी सिर्फ मजे ही मजे है. इन Jobs को हर कोई करना चाहेगा. इन Jobs के बारे में जानकर आपको भी यह प्यारी और अच्छी लगेगी. ऐसी मजेदार Jobs करने वाले कभी अपनी Job में ना ही बंदिश महसूस करते हैं ना ही बोरियत. आइये जानते है ऐसे ही कुछ मजेदार Jobs के बारे में.

किराए पर बॉयफ्रेंड बनने की जाब  Hire boyfriend Job

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि जापान में लड़कियां अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए boyfriend किराए पर लेती है. इन boyfriend को घंटों के हिसाब से इन्हें पेमेंट दिया जाता है. सुनने में अजीब भले ही लगे लेकिन जापान में युवाओं के लिए एक प्रचलित Jobs है. उनके द्वारा यह काफी पसंद किया जाता है.

कुछ समय के लिए किराए पर लिए गए साथी से इन लड़कियों को कितना शुकून मिलता है. यह तो बताना मुश्किल है. पर इस Job से जुड़े युवाओं का मानना है अपनी क्लाइंट को हर हाल में शुकून देना उनका फर्ज बनता है. किराये का boyfriend जैसी सुविधा को सरकार भी प्रोत्साहित करती है. ताकि लोग अपनी विजी लाइफ में कुछ पल के लिए शुकून तलाश कर सके.

इसे भी पढ़े :-

 

लड़को से लिपटने की Job

लड़कों से लिपटने की Job. जी हां, जापान में अनेक युवतियां लड़कों से लिपटने का Job करती है. यहां इसे बेकार या खराब काम के रूप में नहीं देखा जाता है. अपने क्लांइट को दिए गए पैसों के मुताबिक उनकी परेशानी को दूर करने की भरपूर कोशिश करती है. यदि कोई युवक अपनी Girlfriend को मिस कर रहा है. या फिर उसका अपनी Girlfriend से ब्रेकअप हो गया है. वह काफी परेशान है. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए पेशेवर लिपटने वाली की सेवाएं ले सकते हैं. इनके साथ घंटों के हिसाब से पेमेंट करके इनसे लिपट कर शुकून पा सकते हैं. यह सुविधा आपको जापान में ही मिल पाएगी.

लिपटने वाली लड़कियां के साथ आप पैसे देकर आराम से सो सकते हैं. ना …ना …. इसके आगे कुछ भी नहीं क्योंकि उनके साथ इसके आगे कुछ करना एलाउ नहीं है. वहां की कानून के अनुसार यह अपराध है. वहां की सरकार लिपटने वाली लड़कियों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहन के साथ-साथ सिक्यारिटी भी देती है. किराए के boyfriend और लिपटनी वाली के Jobs को जापान में एक अच्छे Jobs  में माना जाता है. देश के काफी युवा इस प्रोफेशन से जुड़ हुए है.

Professional sleeper Job प्रोफेशनली स्लीपर सोने के भी मिलते हैं पैसे

वहा! यदि कोई सोने के लिए भी पैसे दे तो इससे आरामदायक नौकरी और क्या हो सकती है. सुन कर जरूर हैरान हो रहे होंगे. पर यह सच है सोने लिए भी लोगों को Job पर रखा जाता साथ ही इसके बदले उन्हें अच्छा खास पेमेंट भी दिया जाता है. दरअसल वैज्ञानिक इन सोने वालों पर रिसर्च करते हैं नींद के दौरान शरीर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के लिए सोने वालों को Job पर रखा जाता है.

Professional sleeper के रूप में Job पाने के लिए खास बात देखी जाती है. वह अच्छी तरह से सो पाता है या नहीं. जिन्हें अच्छी गहरी नींद आती हो. तभी उसे जाॅब पर रखा जाता है. मजेदार बात यह है कि बहुत कम लोग ही गहरी नींद में सो पाते हैं. वैज्ञानिकों के इस अजीबोगरीब Job के लिए लोग मिलना मुश्किल हो जाता है.

मेट्रो ट्रेन में लोगों को धक्का देकर चढ़ाने वाले प्रोफेशनल  Professionals pushing people into the metro train

जापान एक मेहनती देश है. यहां पर समय की कितनी कद्र की जाती है. यह बात हर किसी को मालूम है. यहां पर प्रोफेशनल धक्का देने वालों को एक अलग ही प्रकार की नौकरी के लिए रखा जाता है. जापान के मेट्रो स्टेशन पर काफी भीड़ होती है. लोगों को भारी भीड़ वाली ट्रेन में बैठाने के लिए धक्का देने वालों को Jab पर रखा जाता है. माना जाता है कि यदि प्रोफेशनल धक्का देने वालों को ना रखा जाएं तो अधिकतर लोग समय से काम पर पहुंच नहीं पाएंगे. Jab पर रखने के पहले उन्हें धक्का देने की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है.

इसे भी पढ़े :-

 

 

शादी में किराये के मेहमान  wedding Rental guest’s Jobs

आपने बिन बुलाए मेहमान की बात सुनी होगी. भारत में ऐसे मेहमान अक्सर शादी में पहुंच जाया करते हैं. पर जापान में किराए पर मेहमान Rental guest’s बुलाए जाते हैं. दरअसल यहां के लोगों के पास समय ना होने की वजह से लोग ऐसे मौके पर पहुंच नहीं पाते हैं. ऐसे में लोग अपने यहां के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किराए के मेहमान Rental guest’s बुला कर अपनी खुशियों का आनंद लेते हैं. इसके लिए किराये के मेहमानों को अच्छे कपड़े, गिफ्ट और काफी अच्छा पेमेंट दिया जाता है. अनेक जापानी इसे Part Time Job के रूप में भी करते हैं. भला ऐसी Job कौन नहीं पाना चाहेगा.

पेशेवर शोक मनाने का Job Professional mourning Job

एक फिल्म आयी भी रूदाली. जिसमें बताया गया था भारत के कुछ हिस्सों में घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर रूदालियों यानी रोने वाली को किराए से लाया जाता है. यह परंपरा आज भी चल रही है. ऐसी ही परंपरा कई देशों में भी चल रहा है. जहां रोने के लिए, शोक सभा में शामिल होने, अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए किराए पर उन्हें बुलाएं जाते हैं. जो वहां पहुंच कर रोने व शोक मनाने का काम करती है.

मजेदार बात यह है कि यह काम आजकल Online भी होने लगा है. अनेक ऐसे परिवार है जिनके पास शोक मनाने वाले लगो नहीं है या उनके पास समय नहीं है. ऐसे लोगों के आनलाइन सर्विस देने वाली कंपनी उभर रही है. जो Online के माध्यम से शोक मनाने की सर्विस देती है.

Social Media पर शोक मनाने वाले जो Social Media पर रोनेधोने का काम करते हैं. मृतक के बारे में अनेक तरह की जानकारी देकर शोक शेयर करते हैं. जिसमें उनकी फोटो और वीडियो को भी वायरल करते हैं. इसके बदले मृतक के परिवार द्वारा अच्छी खासी रकम दी जाती है.  दुनिया की अजब-गजब Jobs Part -2 भी पढ़ें. (Business Maantra News)

इसे भी पढ़े :-

 

http://localhost/businessmaantra.com/white-sandalwood-farming-earns-5-million/

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.