देश के सस्ते फर्नीचर मार्केट आधे दाम में मिलता है सामान
अपने घर को खूबसूरत बनाने तथा जरुरतों के लिए घर में फर्नीचर आवश्यकता होती है. फर्नीचर की टैग प्राइज नहीं होने की वजह से यह हर कहीं मन माने रेट पर बिकते हैं. त्यौहारों के दिनों में तो इनके रेट आसमान छूने लगते हैं.
यदि आप त्योहार के दिनों में नए फर्नीचर खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो हमारे द्वारा बताएं जा रहे फर्नीचर मार्केट पर ध्यान दें. इन मार्केट में रिटेल फर्नीचर दुकान की तुलना में आधे दाम में फर्नीचर खरीद सकते हैं. हो सकता है आपने पहले शायद इन फर्नीचर मार्केट के बारे में ना सुना हो.
आइये जानते है देश के सस्ते फर्नीचर मार्केट के बारे में
Panchkuaii Market, Delhi पंचकुईयां मार्केट, दिल्ली
नई दिल्ली के कनाट प्लेस के पास स्थित पंचकुईयां फर्नीचर की होलसेल मार्केट है. यहां आपको घर और आॅफिस की जरूरत के मुताबिक हर तरह के फर्नीचर मिल जाएंगे. इस मार्केट में जाने के लिए मेट्रो से जाना बेहतर होगा क्योंकि यहां पार्किंग मिलने में थोड़ी परेशानी होती है
लेटेस्ट व एंटिक डिजाइन वाले बेड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, टेबल, डाइनिंग टेबल, कॉर्नर टेबल, चेयर आदि हर तरह के फर्नीचर मिल जाएगा. इस मार्केट में फर्नीचर के काफी मैन्युफैक्चरर है काम्पीटिशन अधिक होने की वजह से यहां कम मार्जिन पर आयटम सेल किया जाता है. जिसकी वजह से यहा रिटेल मार्केट और फर्नीचर शोरूम की तुलना में आधे दाम में फर्नीचर मिल जाते हैं.
इसे भी पढ़े :-
-
छोटा बिजनेस बड़ा मुनाफा
-
चिक्की और लड्डू का बिजनेस कमाई 20 हजार रूपए महिना
-
बिना पूंजी का बिजनेस कमाई लाखों में
Kirti Nagar Market, Delhi कीर्ति नगर मार्केट, दिल्ली
दिल्ली स्थित कीर्ति नगर फर्नीचर का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां पर घर, ऑफिस से लेकर हर तरह के लेटेस्ट व एंटिक डिजाइन वाले फर्नीचर मिल जाएगा. दुकान अधिक होने की वजह से आपके पास आॅप्शन काफी मिल जाते हैं. यहां फर्नीचर की 2,000 से अधिक दुकानें हैं.
यहां फर्नीचर मैन्युफेक्चर ज्यादा होने से महंगा फर्नीचर भी रिटेल मार्केट की तुलना में 30 से 40 फीसदी सस्ते दाम में मिल जाते है. इन मार्केट में जल्दबाजी में खरीदारी करने ना जाएं. मार्केट को अच्छी तरह से खंगालें. इसके बाद ही तुलना करके फर्नीचर खरीदें. यहां डायरेक्ट इंनडायरेक्ट बारगेनिंग भी कर सकते हैं.
Shastri Park – East Delhi शास्त्री पार्क – ईस्ट दिल्ली
ईस्ट दिल्ली में शास्त्री नगर फर्नीचर के काफी सस्ता मार्केट है. इस मार्केट के बारे में अधिक लोगों को मालूम नहीं है. यहां से बेहद ही कम दामों में फर्नीचर खरीद सकते हैं. इस बाजार में अलमारी, सोफा, कुर्सी, बेड, गद्दे, ऑफिस टेबल आदि अनेक तरह के फर्नीचर बेहद ही कम दामों में पा सकते हैं. बता दें कि अन्य मार्केट में 18,000 रुपये में मिलने वाली आलमारी इस शास़्त्री मार्केट में महज 4000 रुपये में मिल जाएगी.
ऑफिस के इस्तेमाल होने वाले हर तरह के टेबल 1,000 रुपए से लेकर 2,500 रुपए आसानी से मिल जाएंगे. 40 हजार से 50 हजार रुपये तक मिलने वाला सोफा और बेड इस बाजार में महज 11000 तक में मिल जाते हैं.
Gandhinagar – East Delhi गांधीनगर – ईस्ट दिल्ली
यदि आप अपने घर का पुराना फर्नीचर बदलने का मन बना लिया है तो पहुंच जाएं, ईस्ट दिल्ली स्थित गांधीनगर फर्नीचर मार्केट में. यहां आपको होम डेकोरेशन से लेकर घर में इस्तेमाल किए जाने वाले वुड वर्क आइटम की अनगिनत वैराइटी मिल जाएगी.
इस मार्केट की सबसे खासियत है टिकाऊ और मजबूत लकड़ी के बने सालों साल चलने वाले फर्नीचर काफी किफायती दाम में मिल जाते हैं. यहां वैरायटी की कोई कमी नहीं है. यहां सैकड़ों किस्म के डिजाइन वाले सोफे, डायनिंग टेबल, डबल या सिंगल बेड, आलमारी, शोकेस, आॅफिस फर्नीचर, घर के इंडोर व आउटडोर फर्नीचर मिल जाएंगे.
इसे भी पढ़े :-
-
फेंगशुई आयटम का बिजनेस
-
Mahila Ghar se shuru kare sadi ka Business
-
सिंगिंग को आय का माध्यम कैसे बनाएं?
Munirka village – Delhi मुनीरका गांव – दिल्ली
दिल्ली स्थित मुनीरका गांव एशिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है. यह सिर्फ नाम का ही गांव है। घरेलू जीवन से जुड़ा ऐसा कोई सामान नहीं है, जो यहां न मिलता हो। यहां मॉल भले ही नहीं हैं, लेकिन सस्ता और अच्छा सामान मिल जाता है. घरेलू जीवन से जुड़ा ऐसा कोई सामान नहीं है, जो यहां ना मिलता हो.
यह मार्केट पूरी दिल्ली में लकड़ी आयटम के लिए फेमस है. यहां खरीददारी करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
मुनीरका की फर्नीचर मार्केट लकड़ी के बने सामानों की क्वालिटी के लिए भी फेमस है. सोफे, बेड, डाइनिंग टेबल आदि बहुत ही उचित दामों पर यहां मिल जाते हैं.
Mumbai thief market मुंबई चोर बाजार
मुंबई का चोर बाजार अंग्रेजो के जमाने का 150 साल पुरना मार्केट है. यह शोर बाजार के नाम से जाना जाता था. लोग चिल्लाकर सामान बेचते थे. जिसकी वजह से काफी शोर होता था. अंग्रेज ‘शोर’ को ‘चोर’ कहते थे. धीरे-धीरे इसका नाम चोर बाजार पड़ गया.
दक्षिणी मुंबई के मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास स्थित चोर बाजार है. यह बाजार सस्ते फर्नीचर के लिए फेमस है. यहां छोटे से लेकर बड़े हर तरह के फर्नीचर मिल जाएंगे. इनके अलावा यहां सेकंड हैंड कपड़े, पुरानी एंटीक व ब्रांडेड घड़ियां, एंटीक सजावटी सामान आदि भी मिल जाएंगे. इस मार्केट में जाएं तो बड़ी सावधानी के साथ खरीददारी करें. लोगों के झांसे में ना आएं. साथ ही जेब कतरों वालों से भी सावधान रहें
Banjara Market, Gururgram, Haryana बंजारा मार्केट, गुरुग्राम, हरियाणा
गुरुग्राम का बन्जारा फर्नीचर मार्केट सस्ते कीमत की वजह से लोगों में काफी फेमस है. यहां नए-पुराने हर तरह के फर्नीचर काफी कम रेट पर मिल जाते हैं. यहां डाइनिंग टेबल, कैबिनेट, सोफा सेट, स्ेंटर टेबल, शोकेस, आलमीरा, वुडन फ्रेम्स और बेड सही रेट पर मिल जाते हैं.
कहा यह जाता है यहां मिलने वाला फर्नीचर होमसेंटर और फैब इंडिया की तरह होते है. इन फर्नीचर का रेट होमसेंटर और फैब इंडिया की तुलना में काफी कम यहां तक की आधे दाम होते हैं.
Bajirao Road, Pune बाजीराव रोड, पुणे
पुणे की बाजीराव मार्केट में मंहगे ब्रांडे फर्नीचर की तुलना में आधे या उससे कम दाम में मिल जाते हैं. यहां बेड, डाइनिंग टेबल, अलमारी जैसा तमाम फर्नीचर सही दाम में मिल जाते हैं. इस मार्केट की खूबी यह है कि यहां पर महंगे ब्रांड की तुलना में फर्नीचर काफी कम रेट पर मिल जाते हैं.
यहां आप ऑर्डर देकर अपनी पसंद और डिजाइन वाले फर्नीचर भी बनवा सकते हैं. यह मार्केट कम बजट में फर्नीचर खरीदने के लिए ये बेस्ट मार्केट है. यहां की क्वालिटी और डिजाइन आंखों को लुभाते हैं.
इसे भी पढ़े :-
http://businessmaantra.co/?p=682