Manufacturing Business Ideas : ऐसा प्रोडक्ट जिसका उपयोग होता है रोजाना, डिमांड ज्यादा कमाई लाखों में | Business Mantra

rui batti business, rui batti ka business, Manufacturing Business Ideas, Business Mantra,

Manufacturing Business Ideas : ऐसा प्रोडक्ट जिसका उपयोग होता है रोजाना, डिमांड ज्यादा कमाई लाखों में | Business Mantra

Manufacturing Business Ideas ऐसा प्रोडक्ट जिसका उपयोग होता है रोजाना, डिमांड ज्यादा कमाई लाखों में Business Mantra. लाॅकडाउन के दौरान काफी लोग बेरोजगार हो चुके है. लोग रोजगार New Business की तालश में है. किसी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसे घर में रहकर किया जा सकें. बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसा भी ना खर्च करना पड़ें. ऐसे लोगों के लिए Rui Batti Manufacturing Business Ideas || रूई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे || Business Mantra Rui Batti making Business शुरू करना एक अच्छा आॅप्सन है. इस व्यवसाय को महिलाएं और पुरूष दोनों आसानी से कर सकते है. लाॅकडाउन के दौरान शुरू करेंगे तो आने वाले समय में इससे अच्छा प्राॅफिट कमा सकते है.

रूई बत्ती की जरूरत हर घर में होती है. प्रतिदिन खपत होने वाले इस प्रोडेक्ट की डिमांड हर मौसम में रहती है. तीज त्यौहारों के दौरान डिमांड बढ़ जाती है. रूई बत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस cotton wick making business को गांव, कस्बों और शहर कहीं भी किया जा सकता है.



गांव देहात में रहने वाले बेरोजगार युवक युवतियां व घरेलु महिलाएं रूई बत्ती बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़ी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता है. कम पढ़े लोग भी इस व्यवसाय को कर सकते है. महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस Women Start from Home 10 Special Business

 

रूई बत्ती मेकिंग के लिए मशीन rui batti making machine

 

रूई की बत्ती दो प्रकार की होती है. लंबी और गोल वाली. रूई बत्ती की मेकिंग प्रक्रिया काफी सरल है. इसे हाथ से बनाया जा सकता है, व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मशीन से कम समय में अधिक मात्रा में रूई बत्ती बना सकते हैं. इसके लिए रूई बत्ती के निर्माण वाली मशीन, पैकिंग मशीन आदि की आवश्यकता होगी.

 

rui batti business, rui batti ka business, Manufacturing Business Ideas, Business Mantra,

 

हमारे पास दोनों तरह की रूई बत्ती बनाने वाली मशीन है जो काफी सस्ती है. इन मशीनों को आप वीडियो में देख सकते है कि इन मशीनों को चलाना कितना आसान है महिलाएं भी इसे आसानी से चला सकती है. मशीन खरीदने (rui batti making machine price) के लिए डायरेक्ट कंपनी से संपर्क कर सकते है.



 

रूई बत्ती के लिए कच्चा माल rui batti raw material / cotton wick raw material

 

रूई बत्ती के लिए कच्चा माल में रूई की आवश्यकता होती है, जो सभी जगह आसानी से उपलब्ध हो जाती है. थोक में राॅमटेरियल खरीदने के लिए शहर के होलसेल मार्केट से खरीद सकते है.

आजकल रंगीन कलरफूल रूई बत्ती भी तैयार होने लगी है. जो दिखने में काफी आकर्षक होती है. सस्ती व मंहगी किस्म की रूई बत्ती उसकी क्वालिटी, पैकेजिंग पर निर्भर होती है. जितनी अच्छी पैकेजिंग और क्वालिटी होगी, उतनी महंगी होगी. आप चाहे तो अच्छी पैकेजिंग करके इसे और मंहगे दामों में बेच सकते हैं.

 

Read This :-

 

रूई बत्ती बनाने की ट्रेनिंग

 

रूई बत्ती बनाने की ट्रेनिंग आप जब मशीन खरीदेंगे उस वक्त ले सकते है. एक-दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद आप मशीन को आसानी से चलाकर रूई बत्ती बना सकते हैं.



 

माल कहां बेचें

 

तैयार रूई बत्ती को आप होलसेल मार्केट में बेच सकते है. शहर या गांव कहीं भी असानी से रीटेल बेच सकते है. पूजन सामग्री बेचने वाले रीटेलर को सप्लाई दे सकते है. मंदिरों के आसपास लगने वाले दुकानदारों को बेचने के लिए दिया सकता है. यदि आप हमसे मशीन खरीदते है तो थोक में माल हमें भी बेच सकते है.

 

मशीन कहां से खरीदें

 

आप रूई बत्ती मेकिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है और कंपनी से डायरेक्ट मशीन खरीदना चाहते है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें 9039828298
फ्रेंड्स आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर.

Read This :-

Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra

 

Beauty Parlour Business Tips In Hindi | ब्यूटी पार्लर से अच्छी कमाई कैसे करें | Business Mantra

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.