Cotton Wick Manufacturing Business Ideas | रूई बत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Business Mantra
rui batti making business रूई बत्ती मेकिंग बिजनेस
Cotton Wick Manufacturing Business Ideas, रूई बत्ती बनाने का बिजनेस, Business Mantra. housewife, बेरोजगार लोग रोजगार New Business की तालश में है. किसी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसे घर home business ideas में रहकर किया जा सकें. बिजनेस को शुरू करने के लिए low investment बहुत अधिक पैसा भी ना खर्च करना पड़ें.

ऐसे लोगों के लिए Rui Batti Manufacturing Business Ideas रूई बत्ती बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आॅप्सन है. इस व्यवसाय को housewife business और पुरूष दोनों आसानी से कर सकते है. लाॅकडाउन के दौरान शुरू करेंगे तो आने वाले समय में इससे small profitable business ideas अच्छा प्राॅफिट कमा सकते है.

रूई बत्ती की जरूरत हर घर में होती है. प्रतिदिन खपत होने वाले इस प्रोडेक्ट की डिमांड हर मौसम में रहती है. तीज त्यौहारों के दौरान डिमांड बढ़ जाती है. रूई बत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस cotton wick making business को गांव, कस्बों और शहर कहीं भी किया जा सकता है.
गांव देहात में रहने वाले बेरोजगार युवक युवतियां व घरेलु महिलाएं housewife business रूई बत्ती बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी बड़ी डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता है. कम पढ़े लोग भी इस लघु उद्योग को कर सकते है. महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस
रूई बत्ती मेकिंग के लिए मशीन Cotton Wick making machine
रूई की बत्ती दो प्रकार की होती है. लंबी और गोल वाली. रूई बत्ती की मेकिंग प्रक्रिया काफी सरल है. इसे हाथ से बनाया जा सकता है, व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मशीन से कम समय में अधिक मात्रा में रूई बत्ती बना सकते हैं. इसके लिए रूई बत्ती के निर्माण वाली मशीन, पैकिंग मशीन आदि की आवश्यकता होगी.
हमारे पास दोनों तरह की रूई बत्ती बनाने वाली मशीन है जो काफी सस्ती है. इन मशीनों को आप वीडियो में देख सकते है कि इन मशीनों को चलाना कितना आसान है महिलाएं भी इसे आसानी से चला सकती है. मशीन खरीदने (rui batti making machine price) के लिए डायरेक्ट कंपनी से संपर्क कर सकते है.
रूई बत्ती के लिए कच्चा माल
Cotton Wick raw material / cotton wick raw material
रूई बत्ती के लिए कच्चा माल में रूई की आवश्यकता होती है, जो सभी जगह आसानी से उपलब्ध हो जाती है. थोक में राॅमटेरियल खरीदने के लिए शहर के होलसेल मार्केट से खरीद सकते है.
आजकल रंगीन कलरफूल रूई बत्ती भी तैयार होने लगी है. जो दिखने में काफी आकर्षक होती है. सस्ती व मंहगी किस्म की रूई बत्ती उसकी क्वालिटी, पैकेजिंग पर निर्भर होती है. जितनी अच्छी पैकेजिंग और क्वालिटी होगी, उतनी महंगी होगी. आप चाहे तो अच्छी पैकेजिंग करके इसे और मंहगे दामों में बेच सकते हैं.

Cotton Wick बनाने की ट्रेनिंग
रूई बत्ती बनाने की ट्रेनिंग आप जब मशीन खरीदेंगे उस वक्त ले सकते है. एक-दो घंटे की ट्रेनिंग के बाद आप मशीन को आसानी से चलाकर रूई बत्ती बना सकते हैं.
Cotton Wick माल कहां बेचें
तैयार रूई बत्ती को आप होलसेल मार्केट में बेच सकते है. शहर या गांव कहीं भी असानी से रीटेल बेच सकते है. पूजन सामग्री बेचने वाले रीटेलर को सप्लाई दे सकते है. मंदिरों के आसपास लगने वाले दुकानदारों को बेचने के लिए दिया सकता है. यदि आप हमसे मशीन खरीदते है तो थोक में माल हमें भी बेच सकते है.
महिलाओं के लिए सरकारी योजना क्या है?
योजनाओ के अंतर्गत महिलाएं अपने हिसाब से किसी भी व्यवसाय या लघु उद्योग को घर में रहकर आसानी से कर सकती है. जैसे सिलाई, कड़ाई, बुनाई या रंगाई जो उनकी रूचि होगी और वे ये काम करना चाहती होंगी तो इन योजनाओ के माध्यम से कर सकती हैं.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू किये हैं. आज हम उन योजनाओ की जानकारी देंगे जो महिलाओं के लिए लागु किया गया है.
इन लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संस्थाएं भी महिलाओं की मदद कर रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य है महिलाओ को समाज में सम्मान दिलाने और आत्मनिर्भर बनाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ योजनाएं है जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं.
बिजनेस लोन
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन की सहायता से महिला कारोबारी अपने लघु उद्योग में नई मशीनरी खरीद सकती हैं.
1. स्त्री शक्ति योजना
सरकार द्वारा महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए स्त्री शक्ति योजना को एसबीआई बैंक की अधिकांश शाखाओं द्वारा संचालित की गई है.
महिला सशक्तिकरण और महिला एंपावरमेंट को बढ़ाने के लिए बैंक और सरकार द्वारा उठाए गए यह कदम काफी लाभान्वित है.अगर आप भी अपना नया स्टार्टअप खोलना चाहते हैं तो इन सभी योजनाओं की मदद से अपने नए स्टार्टअप को एक नई दिशा दें.
2. महिला उद्यम निधि योजना
महिला उद्यम निधि योजना को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शुरू किया गया है इसी योजना के तहत दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि 1000000 रुपए हैं. ऋण राशि को महिला उद्यमी द्वारा 10 वर्षों की अवधि में बड़ी ही आसानी से चुकाया जा सकता है.
महिला निधि योजना के तहत ब्यूटी पार्लर, डे केयर सेंटर, ऑटो रिक्शा दो पहिया वाहन का राधे खरीदने की अलग-अलग ऋण योजनाएं भी शामिल हैं
3. मुद्रा योजना महिला उद्यमी
भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत वे महिलाएं जो, अपना व्यवसाय छोटे उद्यमों से शुरू करना चाहती हैं, जैसे ट्यूशन सेंटर, टेलरिंग यूनिट या ब्यूटी पार्लर तो उन्हें किसी सम पार्श्विक गारंटर की आवश्यकता के बिना ऋण दिया जाता है.
4. उद्योगिनी योजना
इसी योजना के तहत वह महिला उद्यमी जो अपना व्यवसाय कृषि, खुदरा और छोटे उद्यमी क्षेत्र में कर रही हैं, उन्हें एक लाख रुपए तक ऋण दिया जाता है. जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है और परिवार की वार्षिक आय ₹45000 से कम है, वह इस योजना के द्वारा ऋण ले सकते हैं अन्यथा नहीं.
5. भारतीय महिला बैंक व्यवसायिक ऋण
भारतीय महिला बैंक व्यवसायीकरण योजना की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह लघु और सूक्ष्म उद्यम के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत एक करोड़ तक के ऋण के लिए सवपार्श्विक सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती हैं. इसे ऋण राशि पर ब्याज दर आमतौर पर अधिक की होती है.
6. देना शक्ति योजना
अगर महिला उद्यमी कृषि, विनिर्माण ,सूक्ष्म-ऋण,खुदरा स्टोर या फिर सूक्ष्म उद्यमों के क्षेत्र में अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती हैं और जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती हैं उन्हें इस प्रकार के ऋण देना शक्ति योजना के तहत प्रदान किए जाते हैं.
7. सेण्ट कल्याणी योजना
इस योजना के तहत यह ऋण उन महिला उद्यमियों द्वारा लिया जा सकता है जो गांव, लघु , और मध्यम उद्योगों, स्वरोजगार, कृषि खुदरा व्यापार जैसे व्यवसायिक उद्यमों में शामिल होती हैं. इसी योजना के तहत महिला उद्यमी को ऋण लेते समय किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं और इस योजना के तहत दी जाने वाले अधिकतम ऋण राशि 1 लाख हैं.
8. ओरिएंटल महिला विकास योजना
इस योजना के तहत लघु उद्योग में महिला उद्यमी को 10 लाख से लेकर ₹2500000 तक का ऋण दिया जाता है और इस ऋण को लेने के लिए किसी भी प्रकार के गारंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं.
9. अन्नपूर्णा योजना
इस योजना के भीतर स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के द्वारा उन महिला उद्यमियों को पचास हजार रुपए की ऋण राशि दिया जाता हैं. अन्नपूर्णा योजना खाद्य खानपान उद्योग स्थापित करना चाहती हैं लाभ उठा सकती है.
लोन के लिए आवेदन
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास एक अच्छी बिजनेस प्लान होती है. लेकिन पूंजी ना होने के कारण व्यवसाय को शुरू नहीं कर पाते हैं. सरकार उन लोगों को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए 10,000 से लेकर 500000 तक का लोन देती है. ध्यान रहे, लोन के लिए सरकार द्वारा कुछ गाइड लाइन भी है उन्हें पूरा करना आवश्यक है. यदि आप उन गाइड लाइन को पूरा करते है तो आवेदन करने के कुछ ही दिनों में लोन की मंजूरी मिल जाती है और पैसा आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
मशीन कहां से खरीदें Rui ki batti banane ki Machine
आप रूई बत्ती मेकिंग बिजनेस शुरू करना चाहते है और कंपनी से डायरेक्ट मशीन खरीदना चाहते है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें 9039828298
फ्रेंड्स आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ गुडवाय टेक केयर.
Read This :-
how to start business in internet | इंटरनेट पर अपनी दुकान
How to Start watch Assembling business | घड़ी असेम्बलिंग बिज़नेस