#career : How make career in modeling | Modeling | मॉडलिंग में करियर
#career : How make career in modeling | Career in Acting (Part-6) – फ्रेंड्स, फिल्म व टीवी में रूचि रखने वालों के लिए career in acting की कटैगरी बनायी है. इसें द्वारा हम ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. टीवी और फिल्म प्रवेश करें र्शीषक से 3 पार्ट पब्लिश कर चुके हैं. जिनका लिंक आपको आर्टिकल्स के बीच मिल जाएगा. इसी श्रृंखला में इस बार से Career in Modeling के बारे में जानकारी दें रहे हैं. यह Career in Modeling #1 पहला पार्ट है. माॅडलिंग के बारे में कई पार्ट में जानकारी दी जाएगी.
आज के समय में हर उम्र के लोगों में मॉडलिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा हैं क्योंकि मॉडलिंग ग्लैमरस और आकर्षक करियर है. मॉडलिंग में नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत, ऐश सबकुछ हैंए पर एक बात का ध्यान रखें मॉडलिंग की राह आसान नहीं हैं. इस क्षेत्र में पहले से ही स्मार्ट और खूबसूरत लड़के-लड़कियों की लंबी लाइन लगी हुई है. इन सब के बावजूद आपने माॅडलिंग की दुनिया में कदम रखने की ठान ली है तो यह श्रृंखला आपको एक सक्सेसफुल मॉडल बनने में हेल्प करेगा. Career in Modeling #3 में जानते हैं एक सक्सेसफुल मॉडल बनने के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देना होता है.
यहां मिलेगा आसमान
आज माॅडलिंग का क्षेत्र काफी बढ़ गया है. ऐसे अनेक रास्ते खुल गए है जहां माॅडलिंग अपनाया जा रहा है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में दुकानदार अपने दुकान के बोर्ड बनवाने तथा केबल टीवी पर पब्लिसिटी के लिए एड तैयार करवाने लगे है जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन माॅडल की मांग बढ़ती जा रही है. इसके लिए साथ ही आज आॅनलाइन बहुत सारे काम होने लगे हैं. उसके लिए भी ट्राई कर सकते हैं. युट्यिुब और सोशल मीडिया आज के समय में एक बड़ा प्लेटफार्म है. वहां भी रास्ता तलाश कर सकते हैं।
फैशन शो
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलोर जैसे बड़े शहरों में नियमित रूप से फैशन शो आयोजित होते ही रहते है. विल्सन और लैक्मे फैशन शो हर ग्लैमर स्टार का पड़ाव होता है. फैशन शो में फैशन डिजाइनजर या कंपनी विशेष के वस्त्र या अन्य प्रोडक्ट माॅडल द्वारा प्रस्तुत करवाया जाता है. फैशन शो आपको ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश दिला सकता है.
प्रिंट माॅडलिंग
प्रिंट मीडिया मसलन, अखबारों ओर पत्रिकाओं में स्टिल फोटोग्राफी के माध्यम से किसी प्राॅडक्ट का प्रचार करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा किसी विषय विशेष के सप्लीमेंट फोटोग्राफर के लिए भी माॅडलिंग करवाई जाती है. जिन लोगों का कद छोटा, रंग सावला है लेकिन चेहरा आकर्षक और फोटोजेनिक है वे स्टील फोटोग्राफिक माॅडलिंग में अपनी किस्मत आजमा सकते है.
Read This :-
-
Water Pouch Business पानी के पाउच का बिजनेस कमाई 1 से 2 हजार रोजाना
-
दूध पैकिंग मशीन डेयरी बिजनेस को बनाएं ब्रांड | Milk Pouch Packing Business
-
SilverPaper Role Making Business in Hindi | कमाएं 1 से डेढ़ लाख रूपये महिने
इवेंट माॅडलिंग
आजकल बड़े आयोजनों और शादी विवाह में भी स्वागत और आकर्षण बढ़ाने के लिए माॅडलों की सर्विस ली जाती है. आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों में जोश भरने व मनोरंजन के लिए भी चिर्यस गर्लस का प्रयोग काफी सफल रहा है.
टेलीविजन माॅडलिंग
इलेक्ट्रानिक मीडिया के माॅडलिंग के लिए ऑडियो विजुअल माॅडलिंग की शर्ते पूरी करने की जरूरत होती है. इसके लिए खूबसूरत स्कीन के अलावा आवाज और अभिनय क्षमता होनी चाहिए. तभी आप फिल्म व टेलीविजन के विज्ञापनों में माॅडलिंग कर सकते है.
शो रूम माॅडलिंग
अनेक वस्त्र निर्माता रेडिमेड कपड़ों का भी निर्माण करते हैं. उनके बड़े-बड़े शहरों में शो रूम भी होते हैं. ऐसे वस्त्र निर्माता अपने शो रूम के प्रचार के लिए माॅडल से फोटो शूट करवाते हैं. इसका उपयोग पोस्टर व होर्डिंग बना कर शहर में लगवाते हैं. आजकल विकासशील शहरों में दुकानदार अपने दुकान के प्रचार के लिए लोकल टीवी में तथा लोकल समाचार पत्र में प्रचार के लिए भी माॅडलिंग करवा रहे हैं. नए कलाकार के लिए यहां अच्छा अवसर मिल रहा है.
शो बिजनेस
एक प्रदर्शनी के दौरान एक कार कंपनी के स्टाल पर रखी कार के नए माॅडल के ईद गिर्द काफी लोगों की भीड़ लगी हुयी थी. वजह थी कार के पास चार-पांच खूबसूरत माॅडल माइक्रो स्कर्ट में खड़ी थी. प्रर्दशनी के दौरान कंपनी द्वारा अपने नए प्रोडक्ट की और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए खूबसूरत माॅडल को इस अंदाज में खड़ा किया जाता है कि लोग उस और आने के लिए मजबूर हो जाएं. इसे शो बिसनेस कहा जाता है. आठ-दस घंटे के इस काम के लिए 5 से 10 हजार रूपये पेमेंट मिल जाते हैं.
ब्यूटी काॅन्टेस्ट्स
आप भी मिस वल्र्ड या मिस युनिवर्स बन सकती है. इसके लिए सबसे पहले आपको मिस इंडिया का खिताब जीतना होगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 18 से 23 वर्ष की उम्र, कद 5 फुट 6 इंच तथा अविवाहित होना जरूरी है. इसके अलावा शरीर सुगठित, चाल मोहक, क्रिएटिव सोच तथा त्वरित व सहज भाव से उत्तर देने में सक्षम है तो इस प्रतियोगिता में आप शामिल हो सकती है. ब्यूटी काॅन्टेस्ट्स के निर्णायक मंडल ब्यूटी विद ब्रेन का चुनाव करते हैं. यदि आप इस प्रतियोगिता को जीत जाती है तो आपको मिस वल्र्ड या मिस युनिवर्स के लिए भेंजा जाएगा.
योग्यता व कोर्स
इस ग्लैमरस कैरियर के लिए किसी खास शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है. यदि आप दिखने में खूबसूरत (आजकल यह भी जरूरत नहीं) है. आपके अंदर आत्मविश्वास, महत्वाकांक्षा, कुछ कर दिखाने का जुनून, बिंदासपन, मेहनती है तो आप इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. इसके लिए सबसे खास जरूरत होती है कि आपका चेहरा फोटोजनिक होना चाहिए.
इस क्षेत्र में आने के लिए विशेष कोर्स करने की जरूरत नहीं होती. इसके बावजूद यदि कैरियर के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी यदि मालूम हो तो आगे बढ़ने में परेशानी नहीं होती है. माॅडलिंग के प्रशिक्षण के लिए बड़े शहरों में माॅडलिंग एजेंसी है जो माॅडलिंग की टेªनिंग व जानकारी देती है.
माॅडलिंग प्रशिक्षण करने वाली संस्थाओं में कैमराफेसिंग, हेल्थ, फिटनेस, कैटवाक, ब्यूटी केयर, हेयर स्टाइल, पोज, पोश्चर, स्टाइल, इम्प्रेशन, एक्सप्रेशन आदि के बारे जानकरी देती है। यहां हम कुछ प्रशिक्षण संस्थान के नंबर दे रहे है. जिनके बारे में इंटरनेट पर सर्च करके जानकारी ले सकते हैं. जब भी कोई कोर्स करें किसी अच्छे संस्थान से करें.
Read This :-
-
How To StartA Daycare Business | Mahila Business
-
bindi makingbusiness : mahila ghar se shuru kare bindi making business
-
How To StartA Pani Puri Business | Pani Puri Ka Business Kaise Shuru Kare
प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान
- कांसेप्ट कम्युनिकेशन, एस-25, ग्रीन पार्क, नई दिल्ली-16
- मीडिया कम्युनिकेशन सिस्टम, इेस्ट कैलाश नई दिल्ली
- कैटवाक, के-40, हौजखास इन्क्लेव, नई दिल्ली
- एलीट स्कूल आॅफ माॅडलिंग, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली
- दी रैंप, ए-276, शिवालिक मालवीय नगर, नई दिल्ली
- गिलट्स, एफ-100, लाजपत नगर-2, नई दिल्ली
- परसोना, 41-ई, कनाॅट प्लैस, नई दिल्ली
- मुद्रा कम्युनिकेशन प्रा. लि., मानीकाम, एलिस ब्रिज, अहमदाबाद
- विजुअल कम्युनिकेशन, 12, बस्टर रोड, बंगलोर
- संकल्प एडवरटाइजिंग नेटवर्क, 36-ए, व्हाइट हाॅल, 143, अगस्त क्रांति मार्ग, क्यूपस कनार्ट मार्ग, मुबंई
- विजन एडवरटाइजिंग एड मार्केटिंग, शचरजादा, प्लाट नं.3, आर्थर बंदर रोड, कोलाबा, मुबंई -400005
- स्काई लार्क एडवरटाइजिंग, 803, शारदा चैम्बर, इन्कमटैक्स आफिस के पीछे, श्रीमतीनाथबाई रोड, न्यू मरीनलाइन्स, मुंबई
फ्रेंड्स, फिल्म व टीवी में रूचि रखने वालों के लिए career in acting की कटैगरी बनायी है. इसके द्वारा ग्लैमर की दुनिया में प्रवेश कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे. टीवी और फिल्म प्रवेश करें कैटेगरी में career in acting के 3 पार्ट पब्लिश कर चुके हैं. जिनका लिंक आपको आर्टिकल्स के बीच मिल जाएगा. Career in Modeling का यह सेकण्ड पार्ट कैसा लगा, कमेंट बाक्स में लिखें. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर जरूर करें. (Copyright Business Maantra)
Tag :- acting jobs 2019, find acting jobs, Career in Acting, Career in Modeling, acting careers near me, to become an actor, acting career information, movie acting jobs acting jobs, acting careers now, acting job websites, acting career coach, starting acting career at 30, pursuing an acting career, a career in acting, business mantra.
See This :-