Gift shop : How to Open a Gift Shop

कम से कम पैसों में Gift shop कैसे शुरू करें

 

Gift shop यानी Gift Items का बिजनेस. गिफ्ट यानी उपहार, आजकल उपहार देने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते गिफ्ट शाॅप खोलना काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस हो गया है. Gift shop को बेचने के लिए आइटमों की भरमार है. ये आइटम 50 रूपए से लेकर लाखों रूपए तक की लंबी रेंज में बिकते है. लोग अपने एरिया, शहर, गांव, कस्बों के हिसाब से Gift shop में Gift Items रख कर सेल करते है. इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बिजनेस को कम से कम पैसो में अपने बजट के अनुसार खोल सकते है.

Gift shop कैसे शुरू करें? Gift shop में कौन कौन से गिफ्ट आइटमों को रखें? Gift shop के लिए सामान कहां से खरीदें? जैसे तमाम बातों की जानकारी दी गई है.

Gift shop को हाॅट बिजनेस माना जाता है. आजकल बात-बात पर गिफ्ट दिया जाने लगा है. जन्मदिन या सालगिरह में तो गिफ्ट दिया ही जाता था, लेकिन आजकल मदर्स डे से लेकर फादर्स डे पर भी गिफ्ट दिया जाने लगा. इतना ही नहीं बच्चे के स्कूल में पास होने पर, किसी के मां बनने पर, तो किसी के बीमारी से ठीक होने पर भी लोग गिफ्ट देने लगे हैं.

हर छोटे-बडे आॅकेशन पर एक-दूसरे को गिफ्ट देने का चलन तेजी से बड़ा है. इसके साथ ही साथ रिटन गिफ्ट भी दिया जाने लगा. लोग अपनी हैसियत के अनुसार सस्ते से लेकर मंहगे से मंहगा गिफ्ट खरीदते हैं.

अब तो फिल्म और टीवी सीरियलों को देखकर छोटे-छोटे गांव में भी गिफ्ट देने का सिलसिला चालू हो चुका है. गर्लफ्रेंड-बाॅयफ्रेंड ही नहीं बच्चे भी अपने माता-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी, चाचा-चाची हर छोटे-बड़े मौकों पर गिफ्त देने लगे हैं.

Gift shop कहां खोले

Gift shop बड़े शहरों से लेकर छोटे से कस्बे तक में खोला जा सकता है. Gift shop खोलने के लिए बहुत बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए खरीदी बिक्री, हिसाब-किताव और ग्राहक को अपनी बातों से संतुष्ट करने का गुण होना जरूरी है.

इसे भी पढ़े :-

आप चाहे तो बड़े शहर में या छोटे से कस्बे में Gift Items का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़े शहर में गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए प्राइम लोकेशन की आवश्यता होती है. छोटे शहर या कस्बे में गिफ्ट शाॅप एक छोटी सी दुकान से भी शुरू की जा सकती है.
बिजनेस शुरू करने में लगने वाली लागत

मनोज मंत्रा, जो बिजनेस के बारे में जानकारी देते है, उन्होंने बताया, Gift Items का बिजनेस आप अपने बजट के अनुसार शुरू कर सकते हैं. इसे छोटे शहर में 10-20 हजार रूपए में, मध्यम शहर में 1-5 लाख रूपए में तथा मेट्रो सीटी में गिफ्ट शाॅप खोलने के लिए 20-50 लाख रूपए का निवेश करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े :-

कई बड़ी कंपनियां Gift Items के बिजनेस की फ्रेंचाइजी देती है. आप चाहे तो फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. भारत में Gift shop के लिए आर्चीज गैलरी सबसे लोकप्रिय कंपनी है. यह कंपनी छोट-बड़े शहरों में फ्रेंचाइजी देती है. इसके बदले में शहर, लोकेशन व एरिया के हिसाब से फ्रेंचाइजी फीस लेती है. यदि आपके पास 200 फीट, 300 फीट या 600 फीट की जगह है तो आप भी आर्चीज गैलरी की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Gift shop में कौन से आइटम रखें

Gift shop में लोकेशन, एरिया और शहर या गावं में ऐसे आइटम रखें ताकि उसकी बिक्री अच्छी हो. यदि आप किसी बड़े शहर में प्राइम लोकेशन में Gift shop खोल रहे है तो उसी हिसाब से महंगे Gift Items रखने की जरूरत होती है. यदि आप किसी छोटे शहर या कस्बे में Gift shop खोलना चाहते हैं तो सस्ते और कुछ मंहगें Gift Items रखने होगें.

Gift shop में महिलाओं और बच्चों के…. खास कर टिन एज के बच्चों को लुभाने वाले आइटम की अधिक बिक्री होती है. आजकल पुरूषों में भी गिफ्ट का आदान-प्रदान का शौक बढ़ गया है.

इसे भी पढ़े :-

Gift Items की काफी लंबी रेंज है. कार्ड्स, साॅफ्ट टाॅय, म्युजिकल आइटम, डिजाइनर वाॅच, फोटो फ्रेम, ब्रांडेड परफ्युम, ज्वैलरी, बच्चों के खिलौने, गेम आइटम, प्लास्टिक के आइटम, शो पीस, क्राॅकरी, स्टैचु, कैलेंडर, डायरी, की-चेन, पेन, फेबरीक आइटम, बाॅडी स्प्रे, बुक्स, एलबम, कंप्यूटर पेरीफिलर, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडेक्ट आदि ऐसे अनेक आइटम है जिन्हें आप अपने शाॅप में रख सकते हैं.

ध्यान देने वाली बातें

– कोई भी बिजनेस नेटवर्क पर निर्भर करता है. नेटवर्क जितना बड़ा होगा, सेलिंग उतनी अधिक होगी.
– इलाके के हिसाब से नए-नए लुभावने गिफ्ट आइटम रखें.
– वहां की सोसाइटी, आर्थिक स्थिति व लोगों की डिमांड का ख्याल रखें.
– आपका व्यवहार ग्राहकों से मधुर होना चाहिए.

इसे भी पढ़े :-

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.