आज गद्दे बनाना एक बहुत अच्छा बिजनेस बन गया है। इसे अपना कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। छोटी पूंजी लगाकर यदि मोटी कमाई की चाह रखते हैं तो गद्दे बनाने का कारोबार एक अच्छा जरिया हो सकता है।
एक सर्वे के अनुसार आजकल लोग रुई की रजाई और फोम के गद्दे इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं। जिसके चलते फोम के गद्दों की बिक्री पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। आकड़ों के अनुसार पिछले पांच सालों में फोम के गद्दे की बिक्री चालीस प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। जिससे कारण इस क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसरों में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
लोगों के जीवन स्तर में जैसे-जैसे सुधार आता जा रहा है, उनका रहन-सहन भी ऊंचा होता जा रहा है। आजकल घरों में फोम के गद्दे होना आम बात हो गई है। इस काम को स्वरोजगार कैसे बना सकते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
इसे भी पढ़े :-
शैक्षिक स्तर
फोम के गद्दे बनाने के लिए किसी स्कूली पढ़ाई या ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जाकर शिक्षा लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए सिलाई के बारे में खास जानकारी होना जरूरी है। गद्दे बनान बड़ा आसान काम हैं। इसे आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा छोटा-मोटा लेन-देन का हिसाब की जानकारी होना चाहिए। साथ ही मार्केट डीलिंग की समझ और लोगों के साथ अच्छा व्यवहार आना जरूरी है।
ट्रेनिंग
फोम के गद्दे बनाने के लिए पहले किसी गद्दे बनाने वाले मास्टर से गद्दों के कवर, सिलाई तथा माप आदि का ज्ञान प्राप्त कर लें। यदि आप पैसा लगाकर इस काम को करना चाहते हैं तो आप कारीगर रखकर इस काम को शुरू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
लागत
इस बिजनेस को काफी काम में खर्च शुरू किया जा सकता है। यदि आप के पास जगह है तो काफी अच्छी बात है। यदि नहीं है तो दुकान या काम करने के स्थान को किराये पर लेकर इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 10 से 15 हजार रुपये की आवश्यकता होगी। यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो पूरी तैयारी के साथ ज्यादा पैसा लगाकर शुरुआत कर सकते हैं।
कच्चा माल
किसी भी बड़े शहर में फोम से संबंधित कच्चा माल आपको मिल जाएगा। दिल्ली इसके लिए सबसे सस्ता मार्केट हैं। दिल्ली में कई ऐसे स्थान हैं जहां से आप फोम शीट, गद्दों के कवर का कपड़ा या रेडीमेड कवर आदि काफी सस्ते में सकते हैं। पंचकुइयां रोड व पहाड़गंज प्रमुख है।
इसे भी पढ़े :-
माल की बिक्री
तैयार गद्दों की बिक्री आपने शहर के थोक व्यापारी, थोक दुकानदार, फर्नीचर की दुकानों के अलावा सीधे ग्राहकों को कर सकते हैं। शाॅप खोलकर इन्हें बचे सकते हैं, मेले, हाट बाजार में लेजाकर अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं। आॅनलाइन का जमाना है। आप किसी ईकाॅमर्स वेबसाइट पर रजिस्ट्रड करके गद्दे सेल कर सकते हैं या फिर खुद की वेबसाइट द्वारा इन्हें घर बैठे बचे सकते हैं थोक में आॅर्डर ले सकते हैं।
कमाई
यह आप पर निर्भर है कि आप एक दिन में कितने गद्दे तैयार कर सकते हैं और उन्हें सल कर सकते हैं। आप जितना अधिक माल तैयार कर पाएंगे, और उन्हें बेंच पाएंगे। आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी। एक गद्दे में तीन सौ से लेकर एक हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है।
इसे भी पढ़े :-
भविष्य की संभावनाएं
इस बिजनेस में अपार संभावनाएं हैं। आप अच्छी क्वालिटी के गद्दे बनाकर बेचते हैं तो आपका भविष्य अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। आप अपने शहर ही नहीं पूरे देश में अपनी पहचान बना सकते हैं।
कंपनी रजिस्ट्रेशन
इस बिजनेस को यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कंपनी रजिस्ट्रेशन के साथ जीएसटी भी करवाना जरूरी है। कंपनी रजिस्ट्रेशन के बाद अपने तैयार माल को ब्रांड बनाकर भी बेच सकते हैं। अपनी अलग पहचान बना सकते है।
इसे भी पढ़े :-
प्राब्लम
किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने पर कुछ प्राब्लम आना स्वभाविक है। इससे कभी भी परेशान नहीं होना चाहिए। लगन व साहस से अपने बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए। यदि आप बड़े स्तर पर इसे शुरू कर रहे हैं तो पहले ब्रांड का नाम, लोगो, रजिस्टेशन, वेबसाइट डेवलपमेट आदि सारे डाक्युमेंट तैयार कर लेना चाहिए जिससे बाद में परेशानी न हो।