Dirty Jobs Around The World | दुनिया की सबसे वाहियात जाॅब

ये हैं दुनिया के अजब-गजब जाॅब्स

 

अजब-गजब जाॅब की श्रंखला में आपने अब तक अनेक प्रकार के अजीबोगरीब जाॅब के बारे में पढ़ा जिनमें कुछ गंदे, खतरनाक, रोमांटिक जॉब थे. दुनिया की अजब-गजब जाॅब श्रंखला 11 पार्ट में Dirty Jobs Around The World | दुनिया के सबसे वाहियात जाॅब  के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन जाॅब के बारे में जान कर आप कहने के लिए मजबूर हो जाएंगे. शुक्र है मैं इन जाॅब को नहीं करता हूॅ. आइए जानते हैं इन Dirty Jobs Around The World | दुनिया के सबसे वाहियात जाॅब के बारे में –

दुनिया में जहाँ कई नौकरियों को ड्रीम जॉब्स माना जाता है. वही दुनिया में कई नौकरियां ऐसी भी हैं जिन्हें सबसे डर्टी जॉब भी कहा जाता है. इनके बारे में जान कर कोई इन नौकरियों को नहीं करना चाहेगा. हजारों लोगों में कोई इन जाॅब करने के लिए तैयार होता है. दुनिया की सबसे डर्टी जॉब्स में सैलरी भी कोई खास नहीं है. ना ही काम करने वालों पर ध्यान दिया जाता है.
भारत में इन डर्टी जॉब की सैलरी मात्र 50 रुपए प्रतिदिन से 500 रुपए प्रतिदिन होती है. हालांकि, आगे दी गई डर्टी जॉब्स में से कई जाॅब भारत में उपलब्ध नहीं हैं. विदेशों में इन डर्टी जाॅब की सैलरी काफी अच्छी बतायी जाती है. इसके बावजूद अन्य जाॅब की सैलरी के हिसाब से इन डर्टी जाॅब की सैलरी काफी कम है.

1 – कांख सूंघने की नौकरी Armpit sniffing job

डियोड्रेंट या परफ्यूम को मार्केट में लाने से पहले इसे इंसानी शरीर के बदबूदार अंगों पर लगाकर उन्हें सूंघकर जांच की जाती है. डियोड्रेंट या परफ्यूम कंपनियां ऐसे लोगों को जाॅब पर रखती है.

जो लोगों के बदबूदार कांख सूंघ कर ये बता सकें कि परफ्यूम या डियोड्रेंट की खुशबू कैसी है. डियोड्रेंट या परफ्यूम कितनी देर तक लोगों को फ्रेश रखेगा. कांख सूंघने की नौकरी Armpit sniffing job के लिए कंपनी द्वारा कर्मचारी को अच्छा पमेंट किया जाता है. यह डर्टी जॉब्स  भारत में उपलब्ध नहीं हैं.

Read this :- Designer cotton bed sheets Business | Mahila Business

2 – एलीफैंट शिट इंस्पैक्टर Elephant Shit Inspector

एलीफैंट शिट इंस्पैक्टर Elephant Shit Inspector करने वाला जाॅब काफी कठिन और घिनौना जाॅब है. इस काम को अधिकतर जानवरों पर रिसर्च करने वालें लोग करते हैं. वहीं, इन जानवरों को पालने वाले लोग भी इस काम करने वालों को नौकरी पर रखते हैं.

कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के एनिमल साइंस डिपार्टमेंट के द्वारा जारी एक जानकारी के अनुसार, जानवरों पर रिसर्च करने वाले लोग अक्सर Elephant Shit Inspector को करते हैं. अनेक लोग इस डर्टी जॉब्स  को पार्टटाइम के रूप में इसकी पेड सर्विस प्रोवाइड कराते हैं.

Read this :- Winter Business | Short Time Business Plan | Seasonal Business

3 वॉमेट कलेक्टर Vomette Collector

शहर को साफ सुथरा बनाएं रखने के लिए कई देशों में वॉमेट कलेक्टर Vomette Collector की जाॅब पर लोगों को रखा जाता है. फ्रांस, पेरिस, न्यूयार्क, बीजिंग और सफाई पर खास ध्यान देने वाले देशों ने अलग-अलग शहरों में वॉमेट कलेक्टर Vomette Collector की जॉब पर लोगों को रखा है.

कुछ खास जगह जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड के दौरान उल्टी साफ करने वालों Vomette Collector रखा है. ताकि इस इलाके में कोई उल्टी करे तो जल्दी से उसे साफ कर दिया जाए. बड़े-बड़े झूले पर झूलने वाले भी झूले पर भी लोग उल्टी कर देते हैं. इन्हें साफ करने के लिए भी वॉमेट कलेक्टर Vomette Collector को जाॅब पर रखा जाता है.

यह डर्टी जॉब्स जरूर है. पर यह स्वच्छता को ध्यान में रखने पर यह एक जरूरी जाॅब है. इस जाॅब की विदेशों में अच्छी डिमांड है. वहां पर इस जाॅब को करने वालों को काफी अच्छा पमेंट किया जाता है.

Read this :-  सब्जी की खेती से मालामाल | सालाना 10 लाख की कमाई | नई तकनीक जान आप भी कर सकते हैं

4 – बकिंग्म पैलेस में गार्ड की ड्यूटी Guard duty at Buckingham Palace

ब्रिटेन के बकिंग्म पैलेस में गार्ड की ड्यूटी वाहियात नौकरी नहीं है. इसके बावजूद बकिंग्म पैलेस में गार्ड की ड्यूटी  Guard duty at Buckingham Palace को दुनिया की सबसे वाहियात जाॅब में शामिल किया गया है. ब्रिटिश आर्मी में भी इसे डर्टी जॉब्स  माना जाता है.

डर्टी जॉब्स  की वजह है, Guard duty at Buckingham Palace जाॅब को करने वालों को घंटो बिना हिले, बिना मुस्कराए, बिना बात किए एक ही जगह पर स्टैचू की तरह खड़े रहना होता है. जाॅब के दौरान कोई गार्ड बोलता, हंसता या अपनी जगह से हिल हुआ पाया गया तो उसे बेहद सख्त सजा दी जाती है. इस जाॅब के दौरान अपने ड्रेस को ठीक करना तथा करीब 8 से 10 बार जूतों में पॉलिस भी करना होता है.

बकिंग्म पैलेस में गार्ड Guard duty at Buckingham Palace की ड्यूटी करने वालों का काफी अच्छा पमेंट दिया जाता है. इस जाॅब की परेशानियों को देखते हुए काफी कम लोग इस जाॅब को करना पसंद करते हैं.

Read this :- देश की फेमस चूड़ी मार्केट  Famous Bangle Market

 5 – गटर साफ करने की जाॅब Gutter Cleaning Job

भारत सहित सभी देशों में Gutter Cleaning Job गटर साफ करने के नजारे दिख जाएंगे. गटर साफ करना भी दुनिया की सबसे वाहियात नौकरियों में से हैं. इस जाॅब को करने वालों को शहर के जहां-तहां जाम गटर को साफ करना होता है.

गटर साफ करना वाहियात नौकरी के साथ यह खतरनाक नौकरी भी है. इसके लिए इन्हे उतनी सुविधा भी नहीं दी जाती है. भारत में गटर साफ करने वाली की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां यह काम जान हथेली पर लेकर करना होता है.

Gutter Cleaning Job गटर की सफाई के लिए खास सेफ्टी और आधुनिनक यंत्रों की सुविधा ना मिलने की वजह से दुनियाभर में प्रति वर्ष सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है.

Read this :- How to start copper bottle business | 5000 men shuroo karen copper bottle business  

6 – पशु का हस्तमैथुन करवाना Animal masturbation

Animal masturbation पशु का हस्तमैथुन करवाने काम जानवरों के डाक्टर के आपे कंपाउंडर से अपनी मौजूदगी में करवाते हैं. कई देशों में इसकी डिमांड अधिक होने से अन्य लोगों को भी Animal masturbation जाॅब के लिए रखा जाता है. इजराइल, कुवैत, दुबई जैसे अधिकतर खाड़ी देशों में ऐसी नौकरियां सबसे ज्यादा मिलती हैं.

वहां घोड़ों का सबसे ज्यादा यूज होता है. घोड़ों को हस्तमैथुन करा कर उनका वीर्य निकाला जाता है. इसे मंहगे दामों में बेचा जाता है. इस जॉब में लोगों को हर दिन के 2 से 3 हजार रुपए तक मिल जाते हैं.

सिर्फ घोड़े ही नहीं अन्य जानवरों के वीर्य की डिमांड कई जगहों पर है. जो लोग विभिन्न तरह के पशुओं पर शोध कर रहे हैं, उन्हें अपने शोध के लिए पशुओं के वीर्य की आवश्यकता होती है. वे इसे मंहगें दामों में खरीदते हैं. पशुओं की जनन प्रक्रिया और कृत्रिम गर्भाधान के क्षेत्र में काम करने वाले को भी पशुओं के वीर्य की आवश्यकता होती है. वे इसे खरीदते हैं.

फ्रेंड्स, कैसी लगी आपको यह Post – Dirty Jobs Around The World | ये हैं दुनिया की सबसे वाहियात जाॅब । कृपया Comment Box Comment करके जरूर बताएं. Post पसंद आने पर Like करें और अपने दोस्तों को share करें. Website को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे.

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.