प्रिंटेड बुक्स से इंसान का रिश्ता काफी पुराना है. टीवी और इंटरनेट के जमाने में यह कहां जा रहा था कि किताबों का पढ़ना अब खत्म हो जाएगा. पर ऐसा नहीं है.
किताबों का क्रेज आज भी बरकरार है. टेक्नोलौजी के इस युग में किताबों का फारमेट कुछ बदल गया है. लोग अब प्रिटेंड बुक्स पढ़ने की बजाय डिजीटल बुक्स यानी ईबुक्स पढ़ना पसंद कर रहे हैं. ईबुक्स की डिमांड को देखते हुए पब्लिकेशन इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ रहा है. छोटे बड़े पब्लिशर भी ईबुक्स पब्लिश पर ध्यान देने लगे हैं.
आज से 4-5 साल पहले ईबुक्स की खास डिमांड नहीं थी. जब से युवाओं के हाथों में स्मार्टफोन आया है. तब से ईबुक्स का क्रेज बढ़ रहा है.
अमेरिका की एक रिसर्च फर्म के अनुसार पिछले तीन सालों में ईबुक्स के सेल में 400 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी हुई है. लोगों में ईबुक्स पढ़ने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. उन्हें कम पैसे खर्च कर अच्छी किताबें पढ़ने को मिल रही है. अब युवाओं को कुछ अच्छा पढ़ने का मन करता है. तुरंत इंटरनेट से सर्च करके इसे तुरंत डाउनलोड कर लेते हैं. अपने स्मार्ट फोन पर पढ़ भी लेते हैं.
Now the era of eBooks : Youngsters against eBooks
युवाओं में ईबुक्स के प्रति क्रेज बढ़ने के कई कारण है. बस स्टाप पर वेट कर रहें है या ट्राफिक के जाम में फंस गए हैं. ऐसे में टाइम पास करने के लिए ईबुक्स काफी हेल्प करती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे साथ में लेकर घुमने की आवश्यकता नहीं होती. क्रिएटिव युवा मोबाइल पर गेम खेलने, गर्लफ्रेंड के साथ गप्पे लड़ाने की बजाय ईबुक्स पढ़ना पसंद करते हैं. किताबी किड़ों के लिए अनेकों एप आ गए है. जो उनकी मानसिक खुराक को पूरा कर रहे हैं.
इंटरनेट से ईबुक्स को डाउनलोड करना बड़ा आसान है. 24 ग् 7 आप कहीं भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. औनलाइन शापिंग स्टोर के अलावा हर एक सेल फोन औपरेटिंग सिस्टम का अपना डेडिकेटिड ईबुक्स स्टोर है. वहां से डाउनलोड कर सके हैं.
नेट पर ईबुक्स की पूरी रेंज मौजूद है. लिटरेचर, मैथ, फीजिक्स, कैमेस्ट्री, जोगरफी, हिस्ट्री जैसे हर सबजेक्ट की छोटे क्लास से लेकर मास्टर डिग्री करने वालों के लिए ईबुक्स मौजूद है. इसके अलावा काम्पीटिशन बुक्स, मैग्जीन, कार्टून बुक्स, बच्चों के लिए लर्निंग बुक्स के साथ वीकली या डेली न्यूज पेपर भी नेट पर मौजूद है.
Read this :- 10 computer related business ideas | 10 कंप्यूटर संबंधित बिजनेस से करें अच्छी कमाई
औफ लाइन रीडिंग Off line reading
अगर आपको इंटरनेट पर जरूरी आर्टिकल्स पढ़ने का समय नहीं मिलता है या क्नेक्टिविटी का प्राब्लम रहती है तो आप कुछ खास एप्स की मदद से औनलाइन कंटेंट को सेव कर औफलाइन भी पढ़ सकते हैं. कई बार आर्टिकल्स पढ़ने बैठते हैं. कोई काम याद आ जाता है. उसे वक्त उसे क्लोज कर देते हैं. बाद में समय मिलने पर जब उस आर्टिकल्स को पढ़ने का मन करता है. उस वक्त यूआरएल याद नहीं आता. ऐसे में फिर से आर्टिकल्स तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ऐसी परेशानी से बचने के लिए अर्ली एडिशन, प्रेस रीडर, इंस्टा पेपर, पौकेट, रीडलिस्टस, लौन्गफौर्म जैसे एप्स जो आपकी मदद कर सकते हैं. इन्हें इंस्टौल कर लेने पर यह बैकग्राउण्ड में अपना काम शुरू का देता है. जैसे आप आर्टिकल्स को सेव करने के लिए चुनते है. यह आर्टिकल्स को डाउनलोड करना शुरू कर देता है.
इस आर्टिकल्स को पढ़ कर आपके मन में कोई ईबुक्स पढ़ने का मन कर रहा है. आप अपने स्मार्ट फोन पर क्लिक करके किसी औनलाइन स्टोर में पहुंच जाएं. आपके मोबाइल स्क्रीन पर ईबुक्स की सारी रेंज होगी.
Now the era of eBooks : Youngsters against eBooks
ईबुक्स रीडिंग का ऐसे लें लाभ Take advantage of eBook reading like this
– औनलााइन स्टोर पर क्लीक करके ईबुक्स सेक्शन में जाकर अपनी पसंदीदा बुक को सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड कर लें.
– बुक्स को डाउनलोड करके इसका डाक्युमेटेंशन कर सकते हैं.
– स्क्रालिंग के जरिए एक ही बार में बुक्स के पूरे मैटर को देख सकते हैं.
– बुक्स के चुनिंदा पेज को कौपी करके सेव करके रख सकते हैं.
– ईबुक्स के साथसाथ आजकल औडियो बुक्स भी ईस्टोर में उपलब्ध है. जो ईबुक्स की तुलना में और भी बेहतर है. जिसे आप चलते फिरते सुन सकते है.
– कुछ ऐसे एप भी मौजूद है. जिनके द्वारा आप ईबुक्स को औडियो फारमेंट भी बदल सकते हैं.
ईबुक्स के लाभ Benefits of ebooks
आकांक्षा पारे जो पीएचडी कर रही है, वह कहती है, ईबुक्स पढ़ना मुझे काफी अच्छा लगता है. बड़े पब्लिशर और फेमस राइर्टस की बुक्स काफी सस्ते व मुफ्त में पढ़ सकती हंू. मेरे रिर्सच के लिए भी काफी आ रहे हैं. बीसीए कर रहे युवराज का कहना है, ईबुक्स को मैं काफी बेहतर मानता हंू, क्योंकि इसमें वर्ड के मीनिंग जानने के लिए डिक्शनरी की जरूरत नहीं होती. हाइपर लिंक पर ही पता कर सकते हैं.
Now the era of eBooks : Youngsters against eBooks
Read this :- एक्टिंग : हीरो बनने का जुनून पार्ट -3
एमबीए फाइनल इयर की दीपाली ईबुक्स के बारे में कहती है, बुक्स को स्टोर करना हेडेक है. जबकि एक ही डिवाइस में हजारों ईबुक्स सेव कर सकते हैं. राइटर रमजान का कहना है, स्टडी व रिसर्च करने वालों के लिए ईबुक्स तो पूरा यूनिवर्सल है जहां आप ऐसे लिटरैचर जो मार्केट में आसनी से नहीं मिलते.
आई की तैयारी कर रही राधिक दुबे का कहना है, ईबुक्स की सबसे सुविधा यह है कि सफर में हो या लिफ्ट में इसे कहीं भी पढ़ा जा सकता है. बस इंटरनेट कनेक्शन की आवशकता होती है.
आईटी से जुड़े रविन्द्र सागवान ने ईबुक्स के कुछ प्राब्लम के बारे में बताया, बिजली के बिना इसे पढ़ना मुश्किल है. ईबुक्स को कोई भी हेक कर उसमें चेंज कर सकता है.
Now the era of eBooks : Youngsters against eBooks
Read this :- How make career in acting #2 | How to make a career in film
ईबुक्स पब्लिकेशन eBooks Publication
यदि आप अपनी ईबुक्स बनवाना चाहते हैं तो आप दिए गए ईमेल पर संम्पर्क कर सकते हैं. ईबुक्स के अलावा आप ब्लाग, वेबसाइट, ईकाॅमर्स बिजनेस, एप डेवलपमेंट, आॅनलाइन प्रमोशन, डिजीटल मार्केटिंग आदि बारे में जानकारी ले सकते हैं.
ईबुक्स पब्लिश करें Publish ebooks
आप इंस्ट्रामोजो पर अपनी बुक्स डायरेक्ट पब्लिश कर सकते है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंस्ट्रामोजो के वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. इंस्ट्रामोजो की साइट पर अपनी बुक्स पब्लिश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.