आप कोई आॅफ लाइन बिजनेस करते हैं. उसे जल्दी से आॅनलाइन कर दें. अब आप सोच रहें होंगे की बिजनेस को आॅनलाइन करने से क्या फायदा होगा? आपको जान कर आश्चर्य होगा कि आप अपने आॅफलाइन बिजनेस से जितनी कमाई करते हैं, बिजनेस को आॅनलाइन करके उससे कई गुणा अधिक कमाई कर सकते हैं.
पिछले कुछ सालों में आॅनलाइन बिजनेस की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं. फिल्पकार्ट, अमेजन, स्नेपडील, शाॅपकौंशिल, इंडिया मार्ट, मिंत्रा, बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट जैसे अनेक साइट ने कुछ ही सालों में आॅनलाइन मार्केट को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच दिया जिसकी चलते आज घर बैठे आॅनलाइन शाॅपिंग करने की आदत बनती जा रही है.
आप कोई बिजनेस कर रहे हैं या आपके अंदर कोई खास हुनर है तो आप भी अपने बिजनेस या सर्विस को आॅनलाइन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आॅनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आॅफिस लेने या काफी कुछ खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है. आप घर से भी इसे हैंडिल कर सकते हैं.
कैसे करें बिजनेस को आॅनलाइन
एक अच्छी-सी वेबसाइट तैयार करवाएं. वेबसाइट पर आप अपने बिजनेस या सर्विस की पूरी डिटेल डालें. इस वेबसाइट को आॅनलाइन प्रोमोट करें, जिससे आपके बिजनेस या सर्विस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को पता चले. फिल्पकार्ट जैसी कंपनी ने भी शुरू में एक छोटे से वेबसाइट से अपना कारोबार शुरू किया था और आज प्रति माह करोड़ों का बिजनेस कर रही है.
आप चाहे तो अपने प्रोडेक्ट फिल्पकार्ट, अमेजन, स्नेपडील, शाॅपक्लूज, मिंत्रा, बिगबास्केट जैसे अनेक सोशल साइट पर भी बेच सकते हैं. इसके लिए आपको उनके साइट पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा. अपने प्रोडेक्ट की डिटेल डालनी होगी. वहां से एप्रुवेल मिलने पर आप अपने प्रोडेक्ट उनकी साइट पर बेच सकते हैं.
अपने वेबसाइट पर स्वयं का माल बेंचने के साथ-साथ दुसरों के माल भी बेचें. इसके लिए अच्छे प्रोडेक्ट बनाने वालों से मिलें. उनके माल अपने वेबसाइट द्वारा बेच कर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं.
किन बिजनेस या सर्विस कर सकते हैं आॅनलाइन
हर तरह के बिजनेस को आॅनलाइन द्वारा किया जा सकता है. ड्रेस मटेरियल, होम एप्लियांस, ब्यूटी प्रोडेक्ट, फैशन एसेसरिज आदि किसी चीज को आॅनलाइन बेच सकते हैं. अपनी सर्विस जैसे टिचिंग, मेकिंग, ब्राॅडिंग, हाॅबिज, मोटिवेशन आदि किसी भी तरह की जानकारी वाले सर्विस को आॅनलाइन कर सकते हैं.
पंडित, वास्तुशास्त्री, शेयर मार्केट, हार्डवेयर, साॅफ्टवेयर, वेब डिजायनर, प्रोपर्टी डिलिंग, काउंसलिंग आदि के अच्छे जानकार होने पर आप आॅनलाइन द्वारा करोड़ों लोगों तक अपने हुनर को पहुंचा कर रूपए बटोर सकते हैं.
अपने बिजनेस के बारे में गूगल, युट्यिुब, फेसबुक, किसी न्यूज पोर्टल, बाय एंड सेल या मार्केटिग वेबसाइट पर कम पैसों में अपना एड देकर अपने बिजनेस को अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित कर सकते हैं. साथ ही रिव्यू देने वाली वेबसाइट पर अपने बिजनेस के बारे में तथा प्रोडेक्ट के बारे में रिव्यू दे सकते हैं.
इनके अलावा व्हाट्सएप पर अपने ब्रोसर, केटलाॅग, प्रोडेक्ट के फोटो तथा रेट कार्ड पोस्ट कर लोगों तक अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
बिजनेस के प्रोमोशन के लिए फेसबुक, गूगल प्लस, प्रिंटरसेट, इंस्ट्राग्राम आदि पर पेज बना कर लोगों को जोड़कर उन तक अपने बिजनेस के बारे में जानकारी पहुंचा सकते हैं.
पाॅवर टिप्स
– यदि आप आॅनलाइन बिजनेस शुरू करना चाह रहें हैं तो इस बात का ध्यान रखें इस क्षेत्र में भी काफी काॅम्पिडिशन है. इसके लिए पूरी तैयारी करें. प्रोफेशनल की मदद लें. पूरी तरह से अपडेट रहे.
– इस बात का हमेशा ध्यान रखें, आपके प्रोडेक्ट का रेट मार्केट से कम होना चाहिए. देखा गया है आॅनलाइन खरीददारी करने वाले अधिकतर कस्टमर मार्केट रेट से कम रेट पर माल मिलने पर ही उस प्रोडेक्ट की आॅनलाइन खरीददारी करते हैं.
– प्रोडेक्ट की क्वालिटी पर हमेशा ध्यान रखें. अच्छी चीजें बेच कर ही आप आॅनलाइन मार्केट में अपनी वैल्यू बना सकते हैं.
– आप जो भी सर्विस दे रहे हैं वह अच्छी व सही होनी चाहिए. गलत सर्विस देकर अधिक दिनों तक टिके नहीं रह सकते. इन कुछ बातों का ध्यान रख कर आप आॅनलाइन बिजनेस में अपनी पहचान बना सकते हैं.
आर्टिकल्स पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें,