ग्रामीण बिजनेस : गांव में किए जाने वाले बिजनेस (भाग-1)
आज हमारा विषय है गांव में कौन से बिजनेस किये जा सकता है. भारत गांवों में बसता है. आज भारत के गांवों की तस्वीर तेजी से बदल रही है. पिछले 20 सालों में गांवों में तेजी से बदलावा आया है. गांवों में पक्के मकान, लग्जरी गाड़ियां, मंहगे मोबाइल, साथ में शहरी चमक दमक भी देखी जा रही है. आज गांव में ऐसे बहुत से बिजनेस उपलब्ध हो गए है जिन्हें गांव में रह कर सकते हैं. यहां ऐेसे कुछ खास बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई जिन्हें गांव में रह कर बड़ी आसानी के साथ कम पैसों में किया जा सकता है.
दूध डेयरी का बिजनेस
गांव में दूध डेयरी का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है. गांव में जगह होने की वजह से एक दो गाय या भैंस रखकर दूध का बिजनेस अच्छी तरह से किया जा सकता हैं. इसके साथ दूध डेयरी प्रोडेक्ट जैसे दही, मठ्ठा, पनीर आदि भी बेच सकते हैं. सेलिंग बढ़ने पर आप कंपनी के प्रोडेक्ट पास के शहर से मंगवा कर उसे भी अपने पास रख कर बेच सकते हैं. इसके अलावा गाय भैंसों से जो गोबर प्राप्त होगा उसका उपयोग खाद और कंडे के रूप में बेच सकते हैं. यह बिजनेस उन भाईयों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो अधिक मेहनत कर सकते हैं.
मुर्गी पालन
गांव में मुर्गी पालन एक अच्छा बिजनेस है. मुर्गी पालन के लिए स्वयं सेवी संस्था और सरकार द्वारा टेªनिंग भी दिलवायी जाती है. इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है. फार्म की मुर्गी का पालन आप न करना चाहे तो घर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर देशी मुर्गी का पालन कर सकते हैं.
आज देशी मुर्गी की काफी डिमांड है. फार्म के मुर्गी की बजाएं लोग देशी मुर्गी लेना अधिक पसंद करते है. न मिलने की वजह से वे मजबूरी में फार्म की मुर्गियों का इस्तेमाल करते हैं. इस बिजनेस में मेहनत भी कम है और इंकम काफी अच्छी है.
इसे भी पढ़े :-
-
Goma bhasma | गोमय भस्म : देशी गाय का गोबर देगा आपको घर बैठे रुपये
-
किसानों के लिए खुशखबरी: बंजर और सूूखे इलाके में इस फसल को करे तैयार, लाखों की करें कमाई
-
Vegetable Processing : कई गुणा अधिक दाम में बेंच
-
गांव में खोलें मिट्टी जांच केंद्र
फूलों की खेती
गांव में फूलों की खेती करना काफी अच्छा बिजनेस बन गया है. शहरों में फूलों की काफी डिमांड है. शहरों में फूलों की जितनी डिमांड है उतने फूल मार्केट में नहीं आते है जिसकी वजह से फूलों के रेट दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. यदि थोड़ा सा खर्च कर अपने जमीन पर ग्रीन कपड़े से डूम बनाकर विदेशी फूल की खेती कर सकते हैं तो काफी कमाई कर सकते हैं. विदेशी फूल देशी फूलों से कई गुणा अधिक दामों में बिकते हैं.
सब्जी की खेती
मार्केट में सब्जी की डिमांड व रेट को देखते हुए गांव में सब्जी की खेती करना काफी अच्छा बिजनेस है अगर आपके पास छोटी सी भी जगह है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. यदि जमीन नहीं है तो गांवों में खेत किराए पर भी मिल जाते हैं. इसे लेकर भी सब्जी की खेती की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि किसी एक प्रकार की सब्जी की खेती ना करें क्योंकि किसी एक प्रकार की सब्जी का रेट मार्केट में गिर जाने पर आपको घाटा हो सकता है. अनेक तरह की सब्जियां तैयार करें हो सके तो मौसमी सब्जियों को समय के पहले तैयार करें. समय के पहले मार्केट में जब नई सब्जियां आती है तो उसकी डिमांड काफी होती है लोग देखते ही उसे खरीदने के लिए टूट पड़ते है. ऐसे में इसके अच्छे रेट मिल जाते हैं.
मछली पालन
गांवो में बहुत सारे तालाब मिल जाएंगे. इन्हें किराए पर लेकर या खुद अपनी जमीन पर तालाब बनवा कर मछली पालन का व्यवसाय कर सकते हैं. मछली पालन के लिए इससे संबंधित कुछ जानकारियों की आवश्यकता होगी. समय-समय पर सरकार द्वारा विशेष प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसी टेªनिंग दी जाती है. इस बारे में ब्लाक आॅफिस में जाकर जानकारी ले सकते हैं.
तालाब में ऐसी मछलियां पाले जिसकी संख्या तेजी से बढ़ती हो तथा जो वजन में भी तेजी से बढ़ती हो. तालाब में तीन स्तर की मछलियां पाली जा सकती है. ऊपरी जल स्तर पर रहने वाली मछलियां, मध्यम जल स्तर पर रहने वाली मछलियां तथा तालाब के नीचले हिस्से में रहने वाली मछलियां. ऐेसे में मछलियों की वैरायटी भी मिल जाएगी और पूरे तालाब का उपयोग भी हो जाएगा. मछली पालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के मत्स्यस विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-
http://businessmaantra.co/?p=1109