Car Laundry Business : How To Start Car Landry Business

Table of Contents

कार लान्ड्री बिजनेस

आज के समय में Car Laundry (कार लान्ड्री) का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद हो गया है, क्योंकि कारों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. खास कर लगजरी कारों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. लोगों की डिमांड और परेशानी को देखते हुए कई बड़े शहरों में कारों की इन्टिरियर सफाई के लिए कार लान्ड्री की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन शहरों में कारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह बहुत ही कम है. इसलिए Car Laundry (कार लान्ड्री) बिजनेस में काॅम्पिटीशन ना के बराबर है. इन्टिरियर सफाई के लिए कार लान्ड्री शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बिजनेस काफी कमाई वाला बिजनेस बन गया है.

कार को सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी साफ सफाई की जरूरत होती है. कार की बाहरी सफाई के लिए हर जगह सर्विस सेंटर मिल जाते है लेकिन जब कार की इन्टिरियर सफाई की बात आती है तो शहर में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां से कारों की इन्टिरियर सफाई की जा सकें.

कार लान्ड्री का बिजनेस क्या है?

इसे आसानी से समझने के लिए कह सकते है जिस तरह से कार वाशिंग का करोबार किया जाता है उसी तरह से कार लान्ड्री का बिजनेस किया जाता है. दोनों में सिर्फ इतना फर्क होता है कार वाशिंग वाले कार के बाहर की साफ-सफाई करते है ,वहीं कार लान्ड्री वाले कार के अंदर की साफ-सफाई करते हैं.

सस्ते कारों के मालिक भले ही अपने कार के इन्टीरियल की साफ-सफाई पर उतना ध्यान ना देते हो तो लेकिन लगजरी कार वाले इस पर काफी ध्यान देते हैं. वे हमेशा अपने कार के इन्टीरियर की साफ-सफाई करवाते रहते हैं. ऐसे में आप अच्छी सर्विस देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Car Laundry
businessmaantra.com

कार लान्ड्री का बिजनेस की शुरूआत कैसे करें How To Start Car Landry Business

यदि आपको कार के इन्टीरियल साफ-सफाई के बारे में अच्छा नाॅलेज है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. यदि नहीं है तो इसकी जानकारी रखने वाले कर्मचारियों को रखकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

इस बिजनेस को ऐसे क्षेत्रों में शुरू करना चाहिए जहां कारों की संख्या बहुत अधिक है. खास कर छोटे या बड़े शहरो में शुरू करने पर ही इस बिजनेस से प्राॅफिट कमा सकते है. इसकी वजह है कार की अधिक संख्या शहरी इलाके में ही सबसे अधिक है. स्वाभिक है ऐसे में अधिक क्लाइंट भी आपको यहीं से मिलेंगे.

इस बिजनेस के लिए शहर पाॅश इलाके में अच्छे लोकेशन पर एक आॅफिस लें. आॅफिस के सामने और आसपास इतनी जगह होनी चाहिए कि दो-चार फोर व्हीलर आसानी से खड़ी हो सकें. ऐसी जगह ना मिलने पर कार की साफ-सफाई के लिए वहां से कुछ दूरी पर अलग स्थान ले सकते हैं. आॅफिस की जगह भले ही कम हो पर इसका डेकोरेशन अच्छा होना चाहिए. आॅफिस में एसी लगी होनी चाहिए. क्लाइंट को बैठने के लिए सोफा होना चाहिए. साथ ही ठंडे पानी, चाय या काॅफी की व्यवस्था होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े :-

 

कार लान्ड्री का बिजनेस के लिए आवश्यक सामाग्री

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कार में इंटिरियल साफ-सफाई के लिए कुछ मशीन तथा केमीकल्स की आवश्यकता होती है. जिसे आप आॅनलाइन मंगवा सकते हैं या लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं.

कार लान्ड्री का बिजनेस की पब्लिसिटी Publicity of business

बिजनेस की पब्लिसिटी आप जितनी अच्छी तरह से करेंगे उतना ही अधिक लाभ मिलेगा. लोकल पेपर में बिजनेस की पब्लिसिटी करें. खास कर इंग्लिस पेपर में पब्लिसीटी करें. इसकी वजह है मंहगे लग्जरी कार बड़े लोगों के पास होते हैं वे अधिकतर अंगेजी अखबार ही पढ़ते है.

पब्लिसिटी में फोर व्हीलर गाड़ियों के इंटीरियल की साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दें. खास कर लग्जरी गाड़ियों के बारे में जरूर उल्लेख करें. इस बिजनेस में जितनी अच्छी तरह से सर्विस दे सकते हैं, क्लाइंट आपको उतना ही पसंद करेंगे.

बिजनेस की पब्लिसिटी आॅनलाइन के माध्यम से करें. आजकल किसी भी बिजनेस का आॅनलाइन के द्वारा पब्लिसिटी करना जरूरी हो गया है. जस्ट डाॅयल, ओ एल एक्स, क्यूकर, इण्डियन एलोपेज, आस्क मी, सुलेखा जैसी अनेक साइट है जहां बिजनेस की फ्री या पैड सर्विस के द्वारा पब्लिसिटी कर सकते हैं. यहां से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा.

 

कार लान्ड्री का बिजनेस शुरू करने से पहले Before starting business

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए खास कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए शाॅप एक्ट के अन्र्तगत गुमस्ता होना जरूरी है. पेन कार्ड तथा बैंक का करेंट एकाउंट होना जरूरी है. यदि आपका बिजनेस 19 लाख के ऊपर जाता है तो जीएसटी देना जरूरी होगा है. यदि आप किसी सोसायटी में इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो सोसायटी से एनओसी जरूर ले लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

कार लान्ड्री का बिजनेस शुरू करने में लगने वाली लागत व प्राॅफिट Cost and profit

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक से दो लाख रूपए की आवश्यकता होगी. इस बिजनेस में चार्ज आप अपने हिसाब से ले सकते हैं. क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई फिक्स रेट नहीं है. शुरू में इस बिजनेस से सारे खर्चे काट कर 20-30 हजार रूपए कमाई कर की जा सकती है. खर्च में दोतीन कर्मचारियों के वेतन भी शामिल है. काम बढ़ने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा कर प्रति माह लाख रूपए के ऊपर की इंकम कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बातें:-

जब भी विज्ञापन रिलीज करें उसमें डिस्काउंट का भी उल्लेख कर सकते हैं. इसके लिए किसी प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं.
(काॅपी राइट बिजनेस मंत्रा)

इसे भी पढ़े :-

 

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.