99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर? होलसेल सामान कहां से खरीदें पूरी जानकारी

99 Store Business : कैसे शुरू करें 99 स्टोर : मनोवैज्ञानिक तरीके से कमाएं : Business Mantra

99 स्टोर,
99 स्टोर व्यवसाय,
99 स्टोर फ्रेंचाइजी,
99 स्टोर कैसे खोलें,
99 स्टोर का सामान,
99 स्टोर की सूची,
99 स्टोर का पता,
99 स्टोर ऑनलाइन,
99 स्टोर की मूल्य सूची,
99 स्टोर उत्पाद,
99 स्टोर थोक,
99 स्टोर भारत,
99 स्टोर फ्रेंचाइजी लागत,
99 स्टोर लाभ मार्जिन,
99 स्टोर व्यवसाय योजना,
99 स्टोर मार्केटिंग,
99 स्टोर स्थान,
99 स्टोर थोक बाजार,
99 स्टोर डिजाइन,
99 स्टोर सजावट,
99 स्टोर सेटअप लागत,
99 स्टोर लाइसेंस,
99 स्टोर पंजीकरण,
99 स्टोर जीएसटी,
99 स्टोर ऑनलाइन शॉपिंग,

आज के समय में, महंगाई हर किसी के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में, हर कोई कम कीमत में बेहतर शॉपिंग का विकल्प तलाशता है। 99 स्टोर एक ऐसा ही विकल्प है, जो आपको कम कीमत में बेहतर शॉपिंग का अनुभव प्रदान करता है।

99 स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यहां पर हर तरह का सामान मिलेगा। जैसे कि गिफत आइटम, किराने का सामान, कपड़े, घरेलू सामान, खिलौने, आदि, बहुत ही कम कीमत में मिल जाएंगे। 99 स्टोर में मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी अच्छी होती है। 99 स्टोर आमतौर पर शहरों के प्रमुख स्थानों पर स्थित होते हैं, जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में आसानी होती है।

friends आज हम 99 स्टोर के बारे में जानकारी दे रहे है. जिसे आप किसी भी छोटे बड़े शहर में शुरू कर के कम ही दिनों में अपने बिजनेस को जमा सकते है. और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि 99 रूपीज स्टोर ही क्यों? इसका जवाब है किसी भी सामान की प्राइज एक रूपए कम करने पर कस्टमर पर मनोवैज्ञानिक असर होता है. वह तीन अंकों के सामान के रेट की बजाए दो अंक के रेट वाले सामान खरीद रहा है. उसे हंडरेड रूपये अधिक लगते हैं पर 99 कम लगते हैं. जिससे ऐसे स्टोर पर कस्टमर की अधिक भीड़ लगने लगती है.

सबसे फायदे की बात करे तो 99 स्टोर बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती है। कम लागत में 99 स्टोर बिजनेस में मुनाफा भी अधिक होता है। 99 स्टोर बिजनेस में जोखिम भी कम होता है।

अब बात करते है 99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप 99 स्टोर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा.

सबसे पहले, आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा, जहाँ 99 स्टोर खोलने से आपको अधिक लाभ हो सके।

दूसरा आपको यह तय करना होगा कि आप अपने स्टोर में किस तरह का सामान बेचेंगे।

तीसरी बात है आपको यह तय करना होगा कि आप इस बिजनेस को शुरू करने में कितना पैसा खर्च करेंगे।

चौथा और सबसे महत्वपूर्ण बात है बिजनेस की मार्केटिंग। किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बहुत जरूरी है। बिना मार्केटिंग के आप अपने बिजनेस को नहीं चला सकते है। अच्छी कमाई के लिए आपको अपने स्टोर के बारे में लोगों को बताने के लिए मार्केटिंग करनी होगी।

99 स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी लाइसेंस अवश्य लें। इससे आपको जरूरत पड़ने पर बैंक से लोन आसानी से ले सकते है। शॉप शुरू करने पर सबसे पहले गुमस्ता यानी शॉप एक्ट लायसेंस लेना पड़ेगा. यह लायसेंस शॉप शुरू करने के बाद तीन माह के अंदर ले सकते हैं. दूसरा एमएसएमई लाइसेंस और जीएसटी लाइसेंस बनवा लें।

यह सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि 99 रूपीज स्टोर ही क्यों? इसका जवाब है किसी भी सामान की प्राइज एक रूपए कम करने पर कस्टमर पर मनोवैज्ञानिक असर होता है. वह तीन अंकों के सामान के रेट की बजाए दो अंक के रेट वाले सामान खरीद रहा है. उसे हंडरेड रूपये अधिक लगते हैं पर 99 कम लगते हैं. जिससे ऐसे स्टोर पर कस्टमर की अधिक भीड़ लगने लगती है.

सबसे फायदे की बात करे तो 99 स्टोर बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा लागत नहीं आती है। कम लागत में 99 स्टोर बिजनेस में मुनाफा भी अधिक होता है। 99 स्टोर बिजनेस में जोखिम भी कम होता है।

 

99 स्टोर बिजनेस कैसे शुरू करें?

 

अगर आप 99 स्टोर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा.

सबसे पहले, आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा, जहाँ 99 स्टोर खोलने से आपको अधिक लाभ हो सके।

दूसरा आपको यह तय करना होगा कि आप अपने स्टोर में किस तरह का सामान बेचेंगे।

तीसरी बात है आपको यह तय करना होगा कि आप इस बिजनेस को शुरू करने में कितना पैसा खर्च करेंगे।

चौथा और सबसे महत्वपूर्ण बात है बिजनेस की मार्केटिंग। किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बहुत जरूरी है। बिना मार्केटिंग के आप अपने बिजनेस को नहीं चला सकते है। अच्छी कमाई के लिए आपको अपने स्टोर के बारे में लोगों को बताने के लिए मार्केटिंग करनी होगी।

इस तरह के शाॅप आप अपने शहर में शुरू करेगे तो युनिक भी लगेगा. जिससे शाॅप के प्रति लोगों का अट्रैक्शन भी बढ़ेगा. इस अट्रैक्शन वजह से लोग शाॅप पर माल खरीदने के लिए जरूर पहुंचेगे.

99 स्टोर का बेसिक फंडा बड़ा ही सिम्पल सा है. स्टोर पर हर माल 99 रूपीज में बेचना है. भले ही इस स्टोर पर हर माल 99 रूपए बचेना है. पर इस बात का ध्यान रखें बिजनेस को बड़े ही प्लानिंग के साथ करना होगा तब जाकर आपको इससे लाभ मिलेगा.

स्टोर में 99 रूपीज की रेंज वाले किसी भी प्रोडेक्ट को सेल करने के लिए रख देने से काम नहीं चलेगा. स्टोर को फैमेली स्टोर की तरह तैयार करना होगा. मतलब किसी भी परिवार के छोटे-बड़े, किशोर, जवान, बुढ़े हर उम्र के लोगों के लिए सामग्री रखनी होगी.

99 Store की कटेगरी

 

इसमें भी आपको कुछ सलेक्टेट कटेगरी बनानी होगी. जैसे बच्चों के लिए खिलौने, गेम, स्टेशनरी, किशोर के लिए गिफ्ट आयटम, महिलाओं के लिए व्युटी प्रोडेक्ट एण्ड एसेसरीज, पुरूषों के लिए मैन एसेसरीज, पेन, कीचेन, डायरी, पर्स, बेल्ट, डियो, परफ्युम आदि बुर्जुगो के लिए धार्मिक चीजें आदि रखना होगा. ताकि सबको अपनी जरूरत का सामान 99 रूपीज में मिल जाएं.

 

99 Store का लोकेशन

 

यदि आप 99 रूपीज शाॅप शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो.

ऐसे लोकेशन पर शाॅप को पिकअप लेने में देर नहीं लगती. छोटे शहरो में मार्केट एरिया में जगह मिलने पर थोड़े साइड का लोकेशन होगा तो चलेगा. क्योंकि छोटे शहर में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए कहीं गली में भी पहुंच जाते हैं.

99 शाॅप छोटे शहर में खोलें या बड़े शहर में उसका डेकोरेशन काफी अच्छा होना चाहिए. शाॅप का लुक बाहर से ऐसा होना चाहिए कि शाॅप पर नजर डालतें ही कस्टमर शाॅप के अंदर आने के लिए मजबूर हो जाएं. अंदर का इंटिरियल भी अच्छा होना चाहिए.

चीजों का रख रखाव ऐसा हो कि लोगों को शाॅप पर रखी हर चीजें स्पष्ट नजर आएं. शाॅप के अंदर लाइटिंग की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए. कस्टमर को सर्विस देने के लिए बाॅयस या गर्लस होने चाहिए, ताकि कस्टमर को किसी भी सामान को ढुढ़ने में परेशानी ना हो.

शाॅप का एडमाॅसफियर कूल होना चाहिए. इसके लिए शाॅप पर एसी लगवाएं.  एसी लगावाने में पैसा जरूर खर्च होता है हर माह बिल भी आता है इसके बावजूद ऐसे शाॅप में एसी लगवाना काफी फायदेमंद होता है.

एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, जिस दुकान में एसी की व्यवस्था होती है उन दुकानों में बिक्र भी अधिक होती है. अब आप सोच रहे होंगे कि एसी से खरीदी या बिक्री का क्या लेना देना.

लेना देना है मेडिकल रिर्पोट के अनुसार, देखा गया है जब भी कस्टमर धूप गर्मी से चलकर किसी कूल स्थान में पहुंचता है, एसी की कूल हवा में उसके दिल और दिमाग तरोजाता हो जाते है. कुछ ही देर में वह राहत महसूस करने लगता है ऐसे में जल्दी ही अपनी पसंद की चीजों का चुनाव भी कर लेता है. और वह वहां से दो चीजों की अधिक खरीददारी कर लेता है.

99 Store की लागत

 

ऐसे शाॅप शुरू करने के लिए छोटे शहर के 2 से 5 लाख रूपए तथा बड़े शहरों के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की आवश्यकता होगी.

शाॅप पर हमेशा यूज होने वालें चीजों के साथ कुछ युनिक चीजें भी रखें जो आपके आसपास के दुकानों पर ना मिलें.

 

बिजनेस के लिए लाइसेंस

 

शाॅप शुरू करने पर गुमस्ता यानी शाॅप एक्ट लायसेंस लेना पड़ेगा. यह लायसेंस शाॅप शुरू करने के बाद तीन माह के अंदर ले सकते हैं.

इसके अलावा एमएसएमई द्वारा जारी ऑनलाइन उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं.

उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इस बात का ध्यान रखें शाॅप पर जो भी माल रखें अच्छी क्वालिटी का रखें. माल की अच्छी क्वालिटी से शाॅप को अलग पहचान मिलेगी. बढ़िया क्वालिटी की वजह से लोग शाॅप पर बार-बार आना पसंद करेंगे.

 

बिजनेस की पब्लिसिटी

 

शाॅप शुरू करने पर इसकी पब्लिसिटी जरूरी है. इसके लिए अच्छे क्वालिटी के पेपर पर 99 स्टोर की खूबियों के बारे में जानकारी प्रिंट करवा कर वितरीत करवाएं. ताकि लोगों के जुबान पर 99 रूपीज स्टोर का नाम चढ़ जाएं. जब भी लोगों को कम बजट में कोई चीज खरीदनी हो या छोटे बजट में गिफ्ट खरीदना है तो सबसे पहले 99 स्टोर का नाम आएं.

 

शाॅप की पब्लिसिटी के लिए जगह-जगह पर बैनर लगवाएं.

 

समय-समय पर अपने शहर के स्कूलों में छोटे-मोटे प्रोग्राम करवाएं. वहां कुछ प्राइज डिस्टीवुट करें.

 

पूजा पांडाल या लोकल क्रिकेट मैच के स्पांसर बनें वहां अपने बैनर पोस्टर लगवाएं.

 

खुद या दुसरे दुकानदार से मिल कर गिफ्ट हैंपर या लकी कूपन की स्कीम चलाएं. इससे दोनों को ही अच्छा रिस्पाॅस मिलेगा.

 

99 Store Business खास लिंक :

 

https://www.snapdeal.com/offers/99-store

https://www.amazon.in/the-99-store/b?ie=UTF8&node=8986947031

https://www.shopclues.com/home-garden-99-store-2.html

https://freekaamaal.com/deals/99-store-shop-anyhthing-for-rs-99-men-women-accessories-combo-offers

 

रूपीज 99 शाॅप ऑनलाइन पर भी काफी हिट है. जिसकी वजह से बड़े ईकार्मस साइट ने 99 का सेक्शन भी बना रखा है. विदेशों में भी यह फार्मूला काफी हिट है. आप भी 99 रूपीज वाली वेबसाइट तैयार करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. वेबसाइट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर जानकारी ले सकते है.

 

फ्रेंड्स, आर्टिकल्स पसंद आने पर लाइक करें. जो लोग ब्लाग पर पहली बार आएं है ब्लाग को सबक्राइब जरूर करें आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड बायटेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.