नया बिजनेस आइडिया 2023 | कम खर्च में बेहतरीन कमाई, प्रॉफिट होगा लाखों का
49 Rupees Store Business Ideas 2023, कम खर्च में बेहतरीन कमाई, प्रॉफिट होगा लाखों का. नया बिजनेस कौन सा करें. यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह नया बिजनेस आइडिया आपको काफी पसंद आएगा इस बिजनेस के द्वारा आप आने वाले दिनों में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. 49 Store Business Ideas 49 स्टोर बिज़नेस शुरु करे, कम खर्च में बेहतरीन कमाई, प्रॉफिट होगा लाखों का
आज 49 स्टोर का बिज़नेस बहुत ज्यादा चल रहा है और यह एक ऐसा बिज़नेस है, जा 12 महीने चलने वाला बिजनेस और सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है. 49 स्टोर थोड़े पैसे के साथ शुरु किया जा सकता है. आर्टिकल में हम 49 Store Business Ideas के बारे में विस्तार से बतायेंगे की 49 Store कैसे ओपन कर सकते है इसके लिए 49 स्टोर आइटम और इसके अन्दर कितना मुनाफा हो सकता है.
यह unique business बिजनेस आइडिया है, 49 रूपीज शॅाप बिजनेस. आप कह सकते हैं 49 रूपीज बिजनेस कुछ सुना हुआ लग रहा है. जी नहीं, जो आपने सुना होगा वह 99 रूपीज बिजनेस है. 99 रूपीज बिजनेस मार्केट चलन में इस बिजनेस को लोग काफी अच्छी कमाई कर चुके हैं.
unique business, 99 रूपीज बिजनेस के बारे में बिजनेस मंत्रा युट्यिुब चैनल पर कई वीडियो पब्लिश किए गए है. साथ में बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर भी विस्तार से जानकारी दी गई है. जिनका लिंक दिया जा रहा है. आप उन्हें देख सकते हैं. 99 रूपीज बिजनेस के बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं.
49 शाॅप क्या है?
49 रूपीज शाॅप बिजनेस आइडिया क्या है? 49 रूपीज बिजनेस आइडिया काफी सिम्पल है. जिस तरह से 99 रूपीज स्टोर में हर माल 99 रूपीज में बेचा जाता है. ठीक उसी तरह से 49 रूपीज शाॅप पर हर माल 49 रूपीज में बेचे जाएंगे.
49 स्टोर एक ऐसा स्टोर जिसके अन्दर सभी सामान 49 रूपये में बेचा जाता है. हर प्रोडेक्ट को 49 रूपये एक ही रेट में बेचना एक युनीक बिजनेस आइडिया है.
49 Store बहुत से प्रकार सामान मिलता है जैसे घर में इस्तेमाल होने वाला सामान, लेडीज और जेंट्स के कपडे ,फैशन प्रोडक्ट आदि ये सभी प्रकार का सामान इस स्टोर के अन्दर मिलता है. लोग ऐसी शाॅप के प्रति काॅफी अट्रैक्ट होते हैं. जिन लोगों का एक निश्चित बजट होता है उन लोगों ऐसी शाॅप पर खरीदी करना काफी पसंद करते हैं.
49 रूपीज शाॅप ही क्यों शुरू करें
अब अगला सवाल आता है 49 रूपीज स्टोर ही क्यों शुरू करें? फ्रेंड्स 49 रूपीज शाॅप शुरू करने के कई कारण हो सकते हैं. इसका एक मनोवैज्ञानिक कारण है. लोगों की फायनेंशियल प्राॅब्लम काफी बढ़ गई है.
लोगों को अपनी इस प्राॅब्लम को साल्ब करने में लंबा समय लग जाएगा. ऐसे में लोग अपने जरूरत के सामान को खरीदने के लिए अपने बजट को छोटा करेगें.
मतलब लोग अपनी जरूरत का सामान तो खरीदेंगे पर कम रेट की चीजों की तलाश करेंगे. ऐसे में उन्हें अपने बजट के रेंज वाली चीजें एक ही जगह पर मिल जाएगी तो यह उसके लिए खुशी और सहुलियत वाली बात होगी.
तीसरी वजह है कस्टमर को दुकान पर जाकर कहना नहीं पड़ेगा. कुछ कम कर दो. 49 Rupees Store Business
Business Ideas : ठेकेदार (Contractor) कैसे बने | यहां जानें Contractor लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, योग्यता, कार्य

49 रूपीज शाॅप कहां शुरू करें
49 रूपीज स्टोर की सबसे खासियत यह है कि इसे आप कहीं भी किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू कर सकते है. शहर के किसी काॅलोनी में स्टार्ट कर सकते है. किसी स्लम एरिया में शाॅप खोल सकते है. गांव या किसी कस्बं में इसे शुरू कर सकते है. हाट बाजार या फुटपाथ पर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. 49 Rupees Store Business
यदि आप 49 रूपीज शॉप किसी शहर में बड़े स्तर पर शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शॉप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, शहर के माल, मैन मार्केट, पॉश मार्केट आदि जगहों पर हो. ऐसे लोकेशन पर शॉप को पिकअप लेने में देर नहीं लगती है. छोटे शहरो में मार्केट एरिया में जगह मिलने पर थोड़े साइड का लोकेशन होगा तो चलेगा. क्योंकि छोटे शहर में लोग अपनी जरूरत के सामान के लिए कहीं गली में भी पहुंच जाते हैं.
Gas Lighter Making Business | गैस लाइटर मेकिंग बिजनेस
49 रूपीज स्टोर पर किस कटेगरी के सामान बेचे
49 रूपीज स्टोर पर कई कटेगरी के सामान बेच सकते हैं. आल कटेगरी जिसमें ही तरह के आयटम रख सकते हैं. इनके अलावा, गिफ्ट आयटम, गिफ्ट आयटम में मेल फिमेल गिफ्ट, बर्थडे गिफ्ट, कास्मेटिक आयटम, किड आयटम, होम डेकोरेटिव फैंसी आयटम, किचन वेयर, प्लास्टिक आयटम, स्टेशनरी आयटम, स्कूल आयटम जैसे ढ़ेर सारे कटगरी है. जिनमें 49 रूपीज के प्रोडेक्ट बेच सकते हैं.
प्रोडेक्ट का चुनाव कैसे करे
प्रोडेक्ट का चुनाव अपनी केटगरी के हिसाब से करें. ताकि आप सारी चीजें कवर कर सके. और वह आसानी से बिक जाएं. मेरे हिसाब से आल कटेगरी के आयटम का चुनाव परफैक्ट होगा. ऐसे शाॅप पर हर उम्र के लोगों को 49 रूपीज में अपनी पसंद के सामान मिल जाएं. कस्टमर की भीड़ हमेशा बनी रहेगी. 49 Rupees Store Business
49 Store प्रोडेक्ट लिस्ट
49 स्टोर प्रोडेक्ट की रेंज काफी लंबी है. सीजन के हिसाब से मार्केट में हमेशा कुछ ना कुछ नए डिजाइन के प्रोडेक्ट लांच होते हैं.
49 स्टोर आइटम
लफीग बुद्धा
कीचेन
मुर्तिया
शो पीस
पेन सेट
पेन स्टैंड
बाथरूम एसेसिरीज
टेडीबियर
किचन आइटमहैगर
फ्रीज बोतल
तेल बोतल
कनटेनर
एयरट्रट डिब्बा
फोटो फ्रेम
खिलौना
पर्स
ब्युटी प्रोडेक्ट
सिलाई सेट
छोटे टब
छोटी बाल्टी
मेनस आइटम
ब्रश होल्डर
मसाला डिब्बा
कप-प्लेट
छोटे बड़े डिब्बे
सेट
घड़ी
बेसलेट
पेन स्टैंड
बेडमिंटन
प्लास्टिक गेंद
प्लास्टिक बेड
प्लास्टिक हाउस होल्ड
49 रूपीज शाॅप शुरू करने का बजट कितना होगा
इस बिज़नेस के अन्दर निवेश आपके शहर, कस्बे, गांव के ऊपर डिपेंड हैं. क्योंकि गांव, शहर के स्लम एरिया या स्ट्रीट यानी फुटपाथ में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं कम इन्वेस्टमेंट (Investment) में आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं. इसके लिए 10 से 15 हजार रूपये की आवश्यकता होगी. आपके पास बजट यदि अच्छा है तो आप मेन मार्केट में शॉप लेकर अच्छे डेकोरेशन के साथ लाखों रूपए खर्च कर इस बिजनेस को कर सकते हैं.
इसी तरह शहरों में 49 स्टोर बड़े निवेश की आवश्यकता होती हैं. क्योंकि वहां दुकान का डेकोरेशन पब्सिटी मार्केटिंग आदि पर इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है. बड़े शहरा के लिए 5 से 10 लाख रूपयों की और छोटे शहर के 2 से 5 लाख रूपए आवश्यकता होगी. 49 Rupees Store Business
49 रूपीज शाॅप के लिए माल कहां से खरीदें
49 रूपीज शाॅप के लिए माल खरीदेंने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
पका बजट लो है तो आप अपने पास के होलसेल मार्केट से 49 रूपजी शाॅप के लिए माल खरीद सकते हैं.
यदि आपका बजट अधिक है तो दिल्ली के सदर बाजार से इसकी खरीददारी कर सकते हैं. सदर बाजार में 49 रूपीज शाॅप के लिए हर कटेगरी के माल के सैकड़ों दुकानें मिल जाएंगे.
49 रूपीज शाॅप मार्केटिंग व पब्लिसीटी
बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो उसकी Publicity बहुत ज्यादा जरुरी है. 49 रूपीज स्टोर से आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो शाॅप की Publicity पर भी ध्यान देना होगा. पब्लिसीटी के लिए अपने एरिया में पम्पलेट बटावएं. शॅाप पर अच्छा सा बोर्ड लगवाएं. जगह-जगह पर बैनर लगवाएं.
शाॅप को अच्छे से डेकोरेट करें, कटेगरी के अनुसार शाॅप पर आयटम रखें. शाॅप पर बड़ा सा बोर्ड लगाएं. शाॅप के सामने स्टैंड बोर्ड भी लगवाएं. अपने शाॅप के आसपास बैनर या पोस्टर लगवाए. हैंडबिल यानी पम्पलेट बटवाएं. शाॅप पर सेल्स बाॅय या सेल्स गल्र्स रखें. 49 Rupees Store Business
Business will earn 5 to 10 lakhs every month with Amul
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कस्टमर को कुछ गिफ्ट दें. छोटेमोटे गिफ्ट में आप पाॅकेट कलैंडर, कंघी, पेन, पिन, सुई सेट, येफ्टि पिन, रबरबैंड, पेंसिल, शाॅपनर आदि दे सकते हैं. ऐसे गिफ्ट काफी सस्ते होते हैं पर कस्टमर को काफी अटैक्ट करते हैं.
कस्टमर के व्हाट्सएप्प नंबर ले लें. उन्हें गुड मार्निंग मैसेज भेंजते रहे.
मैसेज में अपने स्टोर का नाम, पता फोन नंबर भी हो. मैसेज के अलावा समय-समय पर अपने यहां के कुछ नए आयटम के फोटो भी पोस्ट करते रहे. कस्अमर को पसंद आने पर उसे खरदने के लिए शाॅप पर जरूर आएगा. इससे कस्टमर के साथ आपका अटैचमेंट बना रहेगा. और कस्टमर से आपको हमेशा बिजनेस मिलता रहेगा.
49 रूपीज शाॅप के लिए सरकारी सहायता
49 रूपीज शाॅप शुरू करने के लिए आप सरकारी सहायता पा सकते हैं. इसके लिए शिक्षित बेरोजगार प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना तथा मुद्रा लोन के अन्र्तगत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें 5 से 10 लाख का लोन पा सकते हैं.
लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको प्रोजेक्ट रिर्पोट जमा करना होगा. लोन कैसे लें, इस बारे में जानना चाहते है तो दिए गए नंबर पर काॅल कर सकते हैं. 49 Rupees Store Business
49 रूपीज शाॅप के लिए रजिस्ट्रशन और लायसेंस
यदि आप छोटे स्तर पर गांव, फुटपाथ, रोड साइड, ठेला, टैमपो पर माल बेचना चाहते है तो इसके लिए किसी लायसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. एक बात का ध्यान रखें जिस एरिया में यह बिजनेस आप करना चाहते है उस एरिया के पंचायत, नगरपालिका, नगरनिगम या पुलिस स्टेशन से परमिशन जरूर लेना होगा है.
इसके लिए एक आवेदन के साथ अपना परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कर फोटो काॅपी सेल्फ अटेस्ट के साथ जमा कर अनुमति ले सेते हैं. इससे आपको कोई परेशान नहीं करेगा.
यदि आप शहर में शाॅप लेकर 49 Rupees Store Business को करना चाहते है तो शाॅप एक्ट के तहत गुमस्ता लाइसेंस, उद्यमआधार, जीएसटी लेना जरूरी होगा. इन सब के लिए आपके पास पेन कार्ड, आधारकार्ड, बैक एकाउंट का होना आवश्यक है.
Personal Document
आधारकार्ड Aadhaar Card
पेन कार्ड (Pan Card)
वोटर आईडी (Voter Card)
उद्यमआधार (बिजनेस लाइसेंस )
जीएसटी (GST Registration)
गुमस्ता लाइसेंस (शाॅप एक्ट के तहत)
Address Proof (Ration Card , Electricity Bill)
बैक एकाउंट (Bank Account Passbook)
फोटो (Photograph)
Email ID
Mobli Number
49 रूपीज शाॅप प्रोफिट मार्जिन
किसी भी शाॅप को शुरू करने के पहले उसके प्रोफिट मार्जिन के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए एक बार मार्केट का सर्वे कर लें. इससे मार्केट में अधिक बिकने वाली चीजों के बारे में पता चल जाएगा. इसके बाद होलसेल मार्केट का दौरा करें. वहां के रेट पता करें. किसी भी प्रोडेक्ट पर 10 से 20 रूपये का मार्जिन होने पर आप उस आयटम को अपने शाॅप पर रख सकते हैं. 49 Rupees Store Business
मार्जिन का सीधा सा हिसाब रखें. हर आयटम पर 10 रूपये की बचत होनी चाहिए. मान लें यदि आप दिन भर में 100 आयटम बेच लेते हैं तो आपको सीधासीधा एक हजार रूपए का प्रोफिट होगा. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
49 Rupees Store Business Ideas 2023 | कम खर्च में बेहतरीन कमाई, प्रॉफिट होगा लाखों का