महिलाएं घर से शुरू करें 10 खास बिजनेस Women Start from Home 10 Special Business
गांव हो या शहर बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जिसे महिलाएं घर से बड़ी असानी से कर सकती है. जिससे अपने समय का सदुप्रयोग करके इन बिजनेस के द्वारा काफी पैसे कमा सकती है और अपने परिवार के आय में बढ़ौत्तरी में सहयोग दे सकती है.
यहां हम घर से किए जाने वाले 10 खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिन्हें महिलाएं घर बैठे इन बिजनेस को कर सकती है.
1 अचार का बिजनेस Pickle business
जिन महिलाओं को काफी अच्छा अचार बनाना आता है. वे इसे अपने घर से बनाना शुरू कर सकती है. इसे तैयार करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होती है. आम, नींबू, लाल मिर्च, हरी मिर्च, करौंदा, कटहल, लहसुन, अदरक, सुरन, बांस इत्यादि के अचार तैयार कर मार्केट में बचे सकती है.
आजकल, मौसमी सब्जियां जैसे केले, गोभी, मटर, सेम, मूली, गाजर, कड़वा गाड़ियां आदि भी तैयार की जा रही हैं. इन्हें भी काफी पसंद किया जा रहा है. अनेक बड़ी कंपनियां सीजनल सब्जियों के अचार बना कर सेल कर रही है. उनकी स्थिति यह है कि आर्डर पूरा नहीं कर पा रही है.
यदि आप बढ़िया अचार बना लेती है तो आपको मार्केट भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. लोग घर से ही ले जाएंगे. सीजन के समय आर्डर देकर बनवा कर ले जाएंगे. साथ ही एंस्वास भी पैसा दे जाएंगे.
2 पापड़ का बिजनेस Papad Business
गरीब हो या अमीर हर कोई अपने खाने में पापड़ लेना पसंद करते हैं. महिलाएं पापड़ का बिजनेस अपने घर से बड़ी असानी शुरू कर सकती है. पापड़ कई तरह के होते हैं. जिनमें मूंग दाल, उड़द दाल, चना दाल, गेहूं, सूजी, चावल, मक्का, ज्वार, साबूदाना, आलू आदि के घरेलू पापड़ की मार्केट में बहुत मांग है.
म्हिलाएं अपने घर में हर तरह के पापड़ तैयार कर स्थानीय बाजार के दुकानदारों को बेच सकती है. इसके साथ ही अपने घर के आस-पास रहने वाले लोगों, प्रियजनों और पहचान वालों को बेच कर कमाई कर सकती है.
3 चिप्स का बिजनेस Business of chips
मार्केट में चिप्स की काफी डिमांड के चलते आज यह बिजनेस काफी बड़ा बिजनेस हो गया है. अनेक बड़ी कंपनियां चिप्स तैयार कर ़करोड़ों की कमाई कर रही है. इनके बावजूद आज छोटे-बड़ों शहरों में होम मेड चिप्स की डिमांड है. आलू चिप्स के साथ बनाना चिप्स यानी केले के चिप्स की भी काफी डिमांड है. महिलाएं घर पर इन्हें तैयार कर स्थानीय मार्केट में बेच कर अच्छी इनकम कर सकती है.
4 जेम और जेली Jam and jelly business
जो महिलाएं जेम और जैली तैयार कर जेती है. वह अपने घर से जेम और जेली का बिजनेस शुरू कर सकती है. मौसमी फलों के जेम और जेली बना कर आसपास के कालोनियों, सोसाइटी, अपार्टमेंटों और चान वालों को बेच सकती है. यह बाजार में पाए जाने वाले जाम और जेली से भी सस्ता होगा. होम मेड जेम और जेली खरीदना अधिकतर लोग पसंद करते हैं.
5 टोमेटो सॉस और कैचप Tomato sauce and ketchup business
टोमेटो सॉस और कैचप की मांग काफी है. महिलाएं इन्हें घर पर बड़ी आसानी से तैयार कर सकती है. उन्हें मार्केट में छोटे बड़े होटल, रेस्तरां, फूड काॅर्नर, चाइनीज फूड स्टाल, ढ़ाबों आदि स्थानों में बेच सकती है. इन्हें छोटे पैकेट के अलावा, बड़े गैलेन या केन में भी बेच सकते हैं. छोटे पैकेट आपके आस-पास के लोगों को बेच सकते हैं. होटल, रेस्तरां, फूड काॅर्नर, चाइनीज फूड स्टाल में दो से पांच लीटर के डिब्बे खरीदे जाते हैं. इनसे आप एडवांस आर्डर भी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-
-
महिलाओं के लिए बैंकों की खास योजनाएं
-
Tiffin Service | टिफिन सेंटर | महिलाएं घर से टिफिन सर्विस कैसे शुरू करें,
-
महिलाओं के लिए खास ट्रेनिंग
6 सेवई और नूडल्स बिजनेस Sevai and noodles business
आजकल मार्केट में सेवई और नूडल्स की काफी मांग है. नूडल्स का उपयोग घर के अलावा होटल, रेस्तरां, फूड काॅर्नर, चायनीज स्टालों पर खूब किया जाता है. आप इन स्थानों पर घर में तैयार न्यूडल्स की सकते हैं. इसे काफी कम पैसों से शुरू किया जा सकता है. शुरू कम मात्रा में इसे तैयार करे. मार्केट में माल को सेल कर लें. इसके बाद नया आर्डर मिलने पर इसे तैयार करें.
7 लहसुन और अदरक पेस्ट का बिजनेस Business of Garlic and Ginger Paste
छोटे-बड़ें शहरों में आज रेडीमेड लहसुन और अदरक पेस्ट (लहसुन और अदरक) की बहुत मांग है. कामकाजी महिलाएं इसे खरीदना पसंद करती है. यह समय बचाता है. केवल कामकाजी ही नहीं घरेलू महिलाओं, होटल, रेस्तरां, फूड काॅर्नर, ढ़ाबा आदि स्थानों पर भी रेडीमेड लहसुन और अदरक पेस्ट का उपयोग काफी किया जा रहा है.
म्हिलाएं घर पर लहसुन और अदरक का पेस्ट तैयार तैयार मार्केट में बेच सकती है. डेली ताजा लहसुन और अदरक पेस्ट होटल, रेस्तरां, खाद्य कॉर्नर में आपूर्ति कर अच्छी कमाई का सकती है.
8 मसालों का बिजनेस Spices business
भारतीय रसोई में मसालों का बड़ा महततव है. हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला आदि जैसे घरेलू मसालों की मांग मार्केट में हमेशा रहती है. महिलाएं अपने घर से छोटे स्तर पर मसाला बिजनेस शुरू कर कुछ ही दिनों में इसे बड़े स्तर पर ले जा सकती है.
मसाला बिजनेस की शुरूआत काफी कम पैसों से कर सकती है. प्रारंभ में यह आसपास के घरों में देना शुरू करें. जैसे-जैसे आपको रिस्पांस मिलता जाएं. बिजनेस को आगे बढ़ाते जाएं. हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला के अलावा आजकल काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, सरसों का पाउडर, मेथी पाउडर, सौंफ पाउडर, अचार मसाला पाउडर, चना मसाला, चिकन मसाला, मटन मसाला, बिरयानी मसाला, अंडा करी मसाला, आदि तैयार पीसे मसालों की भी खूब डिमांड है.
यदि आपके पास सभी तरह के मसालों की अच्छी रेसेपी है तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
इसे भी पढ़े :-
-
Women Business : Door to Door Beauty services
-
घर से शुरू करें होम सर्विस होगी हजारों की कमाई
-
प्ले स्कूल: महिलाओं के लिए बेहतर बिजनेस
9 नमकीन का बिजनेस Brine business
होममेड नमकीन कर डिमांड मार्केट में आज भी है. महिलाएं अपने घर पर सेव, गाठिया, लौंग सेव, लहसुन सेव, बारिक सेव, आलू की भुज्जी, मूंगदाल, मिक्सर, खट्टा-मिट्टा, तीखा आदि नमकीन तैयार कर मार्केट में बेच सकती है.
नमकीन का बिजनेस काफी लाभ वाला बिजनेस है. देश की कई बड़ी कंपनियां इसे बेच कर करोड़ों की कमाई कर रही है. यह प्राॅफिटेबल बिजनेस के साथ त्वरित पिकअप लेने वाला बिजनेस है. इसे शुरू करके कम समय में काफी लाभ कमा सकते है. इसके साथ-साथ मठ्ठी, खस्ता, कुरकुरे, समोसा, कचैरी, चकली, अनारसा, चूड़ा आदि भी तैयार और बेच सकती है.
10 केक-चॉकलेट और बेकरी बिजनेस Cake-Chocolate & Bakery Business
जो महिलाएं अच्छे किस्म के केक, चॉकलेट या बेकरी आयटम बना लेती है तो आप घर से शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकती है. इसे आप सबसे पहले अपने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों को टेस्अ करवाकर आॅर्डर लेने की शुरूआत कर सकती है.
जिन्हें एक बार इन चीजों का टेस्ट भा गया. वे बारबार आपको आॅर्डर देने लगेंगे. अपने आसपास के बेकरी प्रोटिन के दुकानदार के पास से भी आर्डर ला सकती है.
अधिक आॅर्डर पाने के लिए अपने बिजनेस को सोशल मीडिया प्रोमोशन करें. इसके लिए केक-चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करें. कुछ ही दिनों में यहां से अच्छे ऑर्डर भी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े :-
http://localhost/businessmaantra.com/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/