Shoe laundry : शू लांड्री कम निवेश में शुरू करें नए जमाने का नया बिजनेस 

Shoe laundry : शू लांड्री कम निवेश में शुरू करें नए जमाने का नया बिजनेस

 

शू लांड्री का बिजनेस इसमें चैकने की आवश्यकता नहीं है. शू लांड्री का बिजनेस आज हाॅट बिजनेस से एक है. मेट्रो सीटी ही नहीं टू टीयर और थ्री टीयर सीटी में भी इसकी डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में शू लांड्री का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आॅप्शन है.

क्यों हो रही है शू लांड्री की डिमांड Why is Shoe Laandry demanded?

एक बात सबके जेहन में जरूर आ रहा होगा. शू लांड्री की डिमांड इतनी क्यों बढ़ रही है? असल में शहरों में रहने वाले लोग काफी व्यस्त हो गए है. उनके पास इतना समय नहीं बचता है कि वह अपने जूतों को समय से साफ करें. वहीं स्वच्छता और जूते की देखभाल के प्रति जागरूकता लोगों के बीच दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. मुख्य रूप से स्पोर्ट्स वाले जूते हर बार इस्तेमाल के बाद साफ जूते चाहते है. इसके अलावा एक वजह और है वास्तव में अधिकांश को मंहगे जूतों को कैसे साफ किया जाएं इस बारे में पता नहीं है.

शू लांड्री कैसे करें शुरू  How to Start Shoe Laundry

शू लांड्री की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी को मोटी रकम देनी होगी. फ्रेंचाइजी लेकर शू लांड्री शुरू करने पर कंपनी हर माह कमाई की गारंटी देती है. साथ ही जूतों की सफाई के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है. इसके साथ बिजनेस की मार्केटिंग व पब्लिसीटी के बारे में भी जानकारी देती है.

अधिक पूंजी खर्च किए बिना इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसे शुरू कर सकते हैं. इसके लिए जूतों की साफ सफाई के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है. यदि आपको जूतों के साफ करने के बारे में अच्छी जानकारी है तो शू लांड्री का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

शू लाँड्री बिजनेस प्लान  Shoe Laundry Business Plan

शू लाँड्री बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बिजनेस प्लान बनाएं. शू लाँड्री का बिजनेस कपड़े धोने की लाँड्री बिजनेस जैसा ही है. बिजनेस प्लान में कस्टमर को दी जाने वाली सर्विस के तरीके के बारे में प्रक्रिया को लिखें. टारगेट कस्टमर कौन होंगे, बिजनेस को कैसे बढ़ाएंगे, इस बिजनेस पर कितना खर्च आएगा. इससे रिर्टन कितना मिलेगा.

शू लांड्री कम स्टार्टअप पूंजी के साथ घर से भी शुरू कर सकते हैं. शू लाँड्री बिजनेस में कस्टमर के जूते कपड़े धोने की लांड्री जैसे ही कपड़े के बदले जूते इकट्ठा करना होता है. उन्हें अच्छे से साफ करना, आवश्यकता होने ने पर जूतों की मरम्मत कर कस्टमर के घर तक पहुंचाना होता है. अनेक कस्टमर शाॅप पर जूते पहुंचा जाते हैं. जिन्हें साफ कर बताएं गए समय पर जेतों की डिलेवरी देना होता है. .

शू लाँड्री सेटअप  Shoe Laundry Setup

शू लाँड्री का बिजनेस शुरू करने के लिए, आपको जूतों के धोने के संचालन के लिए जगह की आवश्यकता होगी. ऑर्डर, डिलीवरी शेड्यूल, बिलिंग इत्यादि जैसे कार्यो के लिए आॅफिस की आवश्यकता होगी. जूते की सफाई के लिए वॉशिंग मशीन, ड्राई करने वाली मशीन, केमीकल्स, खास उपकरण आदि की आवश्यकता होगी.

शू लाँड्री की वेबसाइट  Shoe Laundry Website

जूतें साफ करने वाली अनेक तरह की मशीनें मार्केट में मौजूद है. अपनी आवश्यकता के अनुसार मशीन खरीद सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. इंडियामार्ट, अलीबाबा, इंडियाट्रेड आदि वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी ले सकते हैं. जूते साफ करने के लिए आवश्यक केमीकल स्थानीय मार्केट में मिल जाते हैं. चाहे तो इनकी खरीददारी आॅनलाइन कर सकते हैं.

यदि आपको जूतों की सफाई का काम आता है तो अच्छी बात है. यदि नहीं आता है तो किसी जानकार व्यक्ति को इस काम के लिए रखना होगा. जूते लाने व पहुंचाने के लिए डिलेवरी बाॅय को रखना होगा.

इसे भी पढ़े :-

शू लांड्री की पब्लिसीटी Shu Laandry Publicity

किसी भी बिजनेस की पब्लिसीटी काफी जरूरी है. इसके द्वारा ही कस्टमर आप तक पहुंचते हैं. स्थानीय अंग्रेजी न्यूज पेपर में एड दें. अपने शू लांड्री के बारे में साथ ही कलर पेपर में डिटेल में पब्लिस कर पम्पलेट शहर में बांटे. लोकल टीवी पर एड चलाएं. हो सके तो एफएम पर एड दें.

आॅनलाइन का जमाना है. अपने शू लांड्री की एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार करें. अपने द्वारा दी जा रही सर्विस विवरण दें. साथ ही आॅनलाइन आॅर्डर सिस्टम शुरू करें. जहां लोग तुरंत आवश्कता पर आप से तत्काल सम्पर्क कर सके. वेबसाइट किसी प्रोफेशनल वेब डेपलर्वस से ही बनवाएं. जिससे वह आपके बिजनेस को बढ़ाने में आपकी मदद कर सके.

शू लांड्री की मार्केटिंग  Shoe Laundry Marketing

शू लांड्री पब्लिसीटी के साथ अच्छा रिस्पांस मिलने लगेगा. इसके साथ-साथ मार्केटिंग भ्ी करना जरूरी है. अपने आसपास के सरकारी आॅफिस, काॅरपोरेट सैक्टर, बैंक, बड़े काॅलेज, इंस्ट्यिुट, युनिवर्ससीटी, अस्पताल, बिल्डर, बड़े बिजनेसमैन, राजनेता आदि स्थानों पर जाएं. वहां के बड़े अधिकारियों, डाक्टरों, प्रोफेसर आदि को अपने शू लांड्री सर्विस के बारे में जानकारी दें. सर्विस अच्छी मिलने पर अच्छा आॅर्डर मिलने लगेगा. शहर के होटल व उच्चशिक्षण संस्थान के स्टुडेंट भी आॅर्डर मिल सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-

http://businessmaantra.co/?p=966

 

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.