WhatsApp Business Ideas Hindi | बिना पैसा खर्च किए अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें | Business Mantra
WhatsApp business छोटे बड़े शहर में बिना पैसा खर्च किए ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें. WhatsApp से पैसे कैसे कमाए. How to Start WhatsApp Business in Hindi. WhatsApp par shuru kare business.
Whatsapp Business Ideas Hindi
- वाट्सएप पर बिजनेस शुरू करें
- वाट्सएप पर कौन सा बिजनेस शुरू करें
- किसी भी छोटे बड़े शहर में
- बिना पैसा खर्च किए बिजनेस शुरू करें
- ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें
- बिना पैसा खर्च किए अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें
- कौन सा वाट्सएप बिजनेस करें
आज ऑनलाइन का जमाना है. लोग अपनी जरूरत का सामान ऑनलाइन खरीद रहे है. व्यापारी भी घर बैठे अपने शाॅप को ऑनलाइन ले जा रहे है, ताकि उनकी दुकानदारी चालू रहे. ऑनलाइन के माध्यम से आज हर तरह के प्रोडेक्ट आसानी से सेल हो रहे है. WhatsApp से पैसे कैसे कमायें, तरीका (WhatsApp se Paise Kaise Kamaye, Earn Money, Group, Status in Hindi)
ऑनलाइन बिजनेस online business में वाट्सएप बिजनेस WhatsApp business सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. यह एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां से आम लोग एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो जाते है.
यह सरल भी है और फ्री भी. इसके माध्यम से बिजनेस करने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता है, इसलिए आज यह काफी पापूलर हो गया है.
बिजनेस मंत्रा युटियूब चैनल और बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर सन् 2016 में सबसे पहले वाट्सएप बिजनेस WhatsApp business पर वीडियो पब्लिस किया गया था.
उस समय आम लोगों को सोशल मीडिया के बारे में विशेष जानकारी नहीं थी. लेकिन आज ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बड़े बुढ़े से लेकर बच्चे सभी जानते है. गांव शहर और कस्बों में लोग इसका इस्तेमाल भी करने लगे है.

इसके द्वारा घर बैठे आप भी बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. खास कर छोटे व्यापारी के लिए वाट्सएप बिजनेस काफी फायदेमंद हो गया है. छोटे-बड़े शहरों में ही नहीं आज गांव-कस्बों में भी लोग वाट्सएप द्वारा अपना बिजनेस कर रहे हैं.
वाट्सएप द्वारा बिजनेस WhatsApp business केवल छोटे बड़े व्यापारी ही कर सकते है, ऐसा नहीं है. जिनके पास दुकान नहीं है या जो मैन्युफैक्चरस नहीं है, बिजनेस करने के लिए जिनके पास बजट नहीं है, माल खरीदने के लिए पैसा नहीं है, नौकरी नहीं है, रोजगार का कोई साधन नजर नहीं आ रहा है, जीरो इंवेस्टमेंट में बिजनेस करना चाहते है, ऐसे लोग भी वाट्सएप पर बिजनेस शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है. बस, चाहिए थोड़ी सी जानकारी की. वाट्सएप पर बिजनेस कैसे शुरू करें जानने के लिए आप हमसे ले सकते है.
कौन सा वाट्सएप बिजनेस करें, कस्टमर कहां से मिलेगें, प्रोडेक्ट कहा से सस्ते में खरीदें, प्रोडेक्ट की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाएं, प्रोडेक्ट को वायल कैसे करें ऐसी ठेर सारी जानकारी आपको बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी से मिल जाएगी. बिजनेस मंत्रा कंस्लटेंसी की फीस 999 रूपजी है. आप बिजनेस से संबंधित किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. mob.no. 9039828298
WhatsApp Business क्या हैं?
यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है. लोगों द्वारा इसे सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. यह एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां से आम लोग एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो जाते है. यह सरल भी है और फ्री भी.
इसके माध्यम से बिजनेस करने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता है, इसलिए आज यह काफी पापूलर हो गया है.
सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर लोगों की भीड़ पहले से काफी बढ़ गई है. वाट्सएप के द्वारा बिजनेस करना बहुत ही आसान और सरज माध्यम है. आप भी इसे बड़ी असानी के साथ कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें WhatsApp Business
WhatsApp business द्वारा बिजनेस बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए बिजनेसमैन अपने शहर के ही नहीं दूर रहने वाले क्लाइंट को भी अपने मैसेज शेयर कर उन तक जानकारी पहुंच सकते हैं.
आप अपने प्रोडेक्ट का कैटलाग व रेट लिस्ट बना कर अपने काॅन्टेक्ट और क्लाइंट्स के साथ बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडेक्ट की पब्लिसीटी व मार्केटिंग दोनों हो जाएगी. इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देना नहीं पड़ेगा.
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाये? How To Create WhatsApp Business Account
– सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें.
– WhatsApp business app डाउनलोड करें.
– सबसे पहले App को ओपन करें.
– Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद Country Code +91 सिलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर फिल करे.
– उस मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आयेगा. उसे फिल करें.
– इसके बाद आपके सामने Profile Photo का ऑप्शन आएगा. आप अपने हिसाब से फोटो अपलोड कर सकते हैं.
– इसके बाद अपने बिजनेस का नाम लिख सकते हैं. जैसे abcd Business. आप चाहे तो अपना नाम भी लिख सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है.
– इस तरह आपका WhatsApp Business Account बनकर तैयार हो जाता है.
व्हाट्सएप बिजनेस के खास फीचर्स | WhatsApp business account features
* Profile
Profile फीचर में आप अपने बिजनेस के लिए एक Profile बना सकते हैं जिसे ओपन करने पर सामने वाले व्यक्ति को आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिल सके.
* Business Address
Business Address फीचर में आप अपने बिजनेस का एड्रेस लोकेशन को भी सेट कर सकते हैं.
* Business Category
इस फीचर में आप अपने बिजनेस के लिए कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं.
* Description
इस फीचर में अपने बिजनेस के बारे में लिख सकते हैं कि आपका कौन सा बिजनेस है और आप क्या-क्या सर्विस देते हैं.
* Schedule
WhatsApp Business में Schedule सेट कर सकते हैं. जिसे देखकर लोग ये तय कर पाएंगे कि उन्हें आपसे कब संपर्क करना चाहिए.
* Email ID & Website
Whatsapp Business app में आप अपनी Email ID और Website को भी एड कर सकते हैं.
* Away Message
ये एक काफी अच्छा फीचर है. इसमें आप अपने ग्राहकों के लिए एक Auto Reply मैसेज तैयार कर सकते हैं.
वाट्सएप बिजनेस क्यों फायदेमंद है
कुछ समय पहले तक व्यापारी को अपने कस्टमर से जुड़ने के लिए मोबाइल पर एसएमएस व एमएमएस का इस्तेमाल करना पड़ता था. यह तरीका दोनों के लिए काफी महंगा पड़ता था. क्योंकि उस वक्त एसएमएस या एमएमएस के लिए पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन वाट्सएप पर मैसेज भेंजने के लिए किसी तरह का खर्च नहीं करना पड़ता हैं. यह फ्री है.
– वाट्सएप पर किसी भी तरह की जानकारी देना काफी सरल व आकर्षक है. इसके माध्यम से टेक्स मैटर और फोटो एक साथ भेंजा जा सकता है. ऐसे में प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी के साथ साथ अच्छे फोटोग्राफस भी भेंज सकते हैं. प्रोडेक्ट के बारे में आॅडियो व वीडियो बनाकर भी भेंज सकते हैं.
– वाट्सएप पर तुरंत फीडबैक मिल सकता है. जहां पहले एसएमएस व एमएमएस का जवाब मुश्किल से मिलता था, वहीं वाट्सएप डिलीवर मैसेज के टिक को देख कर तुरंत समझ सकते हैं कि क्लाइंट ने इसे देखा या नहीं.
– प्रोफाइल पर लगी पिक्चर को देखकर वाट्सएप करने वाले को आसानी से पहचाना जा सकता है.
– न्यू बिजनेस स्टार्टअप करने वालो के लिए काफी फायदेमंद है. व्यापारी बिजनेस को प्रमोट करके अपने रेवेन्यू को बढ़ा सकते है.
– लेटेस्ट प्रोडेक्ट की जानकारी और कीमत के साथ कैटलाॅग वाट्सएप पर शेयर करके अपनी सोप को डायरेक्ट कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं.
– कस्टमर प्रोडेक्ट के बारे में डिटेल और कीमत देखकर डायरेक्ट ऑर्डर कर सकते हैं.
– WhatsApp business app को अपने मोबाइल पर चला सकते हैं.
– WhatsApp business app की मदद से कस्टमर को बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
– WhatsApp business app अपने बिजनेस के लिए टाइम सेट कर सकते है.
– आप Message का Analytical कर सकते है.
– ग्राहक के लिए Automatic Message जनरेट कर सकते हैं.
बिजनेस टिप्स
वाट्सएप गु्रप बनाएं और इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़े.
Read this :-
How To Start The Marriage Bureau | कैसे करें मैरिज ब्यूरो की शुरूआत
Milk business of donkey गधी के दूध का बिजनेस
WhatsApp Business Ideas Hindi | बिना पैसा खर्च किए अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करें | Business Mantra