मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें | puffed rice making business 2023
murmura udhyog मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें, puffed rice making business 2023. बाजार या रोड़ साइड पर छोटे से भट्टी पर गर्मागर्म puffed मुरमुरे तैयार करने वाले को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक मामूली सा बिजनेस making business है जिसे कम पढ़ेलिखे लोगों द्वारा ही किया जाता है लेकिन आपने कभी उसके द्वारा किए जाने वाले puffed rice making business के बारे में सोचा है कि इसमें प्राॅफिट मार्जिन कितना है. जब आप इस व्यवसाय को ध्यान से सुनेगें तो आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है कि मामूली सा लगने वाला इस बिजनेस में प्राॅफिट कितना है. यदि इसे उद्योग के रूप् में अपनाते है तो यह प्राॅफिट मार्जिन और भी कई गुणा बढ़ जाता है.
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा पर आप सभी का स्वागत है. इसके माध्यम से न्यू बिजनेस आइडिया, महिला बिजनेस, बिजनेस स्टार्टअप, व्यवसाय कैसे शुरू करें, बिजनेस को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग व पब्लिसिटी के अलावा उद्योग से संबंधित आवश्यक सरकारी लायसेंस आदि के बारे में जानकारी देते है, जो न्यू बिजनेस स्टार्टअप करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है. Business Ideas : मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें | puffed rice making business

आइए आज हम puffed rice making business मुरमुरा उद्योग के स्टार्टअप के बारे में चर्चा करते है. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए हमें कितने लागत की आवश्यकता होगी. क्या कम लागत (low Investment) में भी इस उद्योग को शुरू किया जा सकता है. उद्योग में लगने वाले लाइसेंस के बारे में भी चर्चा करेंगे. आप किसी न्यु बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें.
फ्रेंड्स, हाट बाजार या रोड़ साइड पर छोटे से भट्टी पर गर्मागर्म मुरमुरे तैयार puffed rice making business करने वाले को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक मामूली सा बिजनेस है जिसे कम पढ़ेलिखे लोगों द्वारा ही किया जाता है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
लेकिन आपने कभी उसके द्वारा किए जाने वाले इस व्यवसाय के बारे में सोचा है कि इसमें प्राॅफिट मार्जिन कितना है. जब आप इस व्यवसाय को ध्यान से सुनेगें तो आप स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है कि मामूली सा लगने वाला इस बिजनेस में प्राॅफिट कितना है. यदि इसे उद्योग के रूप् में अपनाते है तो यह प्राॅफिट मार्जिन और भी कई गुणा बढ़ जाता है.
Puffed मुरमुरा क्या है?
आइए सबसे पहले जानते है कि मुरमुरा क्या है? इसे अलग अलग जगहों पर अलग अलग नाम से जाना जाता है. इसे मुरमुरा, मुरमुरी, मुरमुरे, मुड़ी, लाई आदि कई नामों से जानते है. यह एक प्रकार का ड्राई खाद्य पदार्थ है जिसका इस्तेमाल देश के लगभग सभी हिस्से में किसी ना किसी रूप में किया जाता है.
यह एक प्रकार का इण्डियन फास्ट फूड है. मुरमुरा हल्का और सुपाच्य होने की वजह से इसे नाश्ते के रूप में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. आजकल डाॅक्टर भी वजन कम करने के लिए नाश्ते में मुरमुरा खाने की सलाह दे रहे हैं.
स्ट्रीट फूड की बात करें तो मुंबई में भेल, कोलकाता में झालमुड़ी तथा बैंगलुरू में मुरमुरी के रूप में काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा इसका उपयोग मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर प्रसाद के रूप में किया जाता है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
यह डेली इस्तेमाल होने वाले आइटमों में से एक है. आज मुरमुरा की डिमांड पहले से काफी बढ़ गई है. इसे अच्छी पैकिंग में पैक करके शहर के माॅलों में सप्लाई दिया जा रहा है. ऐसे में इसे उद्योग के तौर पर अपनाना एक अच्छा ऑप्सन हो सकता है.
मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें? how to start puffed udyog
आइए अब बात करते इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है. ऐसा नहीं है कि इस व्यवसाय को सिर्फ अनपढ़ या कम पढ़ेलिखे लोगों द्वारा ही किया जा सकता है. इसे कोई भी कर सकता है. महिलाएं भी इस उद्योग को आसानी से अपना सकती है. दूसरे उद्योगों में कांपिटिशन पहले से काफी बढ़ गया है, पर इस उद्योग में कांपिटिशन ना के बराबर है. यदि आप अच्छे क्वालिटी का मुरमुरा बनाकर मार्केट में सप्लाई देगें तो बहुत जल्दी ग्रोथ कर सकते हैं.
मुरमुरा व्यवसाय को कई तरीके से किया जा सकता है. लेकिन मैं यहां पर इसके तीन तरीके के बारे में बात करूंगी. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
पहला है, बड़े स्तर पर मशीन द्वारा शुरू किया जा सकता है.
दूसरा है छोटे स्तर पर हाथ भट्टी में तैयार करना
और तीसरा तरीका है मुरमुरा से विभिन्न प्रकार के आइटम बनाकर सप्लाई देना
मुरमुरा उद्योग मशीन द्वारा puffed rice manufacturing process
मुरमुरा उद्योग को आप बड़े स्तर पर और बड़े पैमाने पर तैयार करना चाहते है तो राॅ मटेरियल में चावल, नमक, रेत, पैकेजिंग सामग्री, मशीन और कुछ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.
मार्केट में कई प्रकार की मशीनें उपलब्ध है. इन मशीनों की कीमत उनकी क्वालिटी और क्षमता के आधार पर होती है. जैसे सैमीऑटोमेटिक मशीन या वनफैस मशीन की कीमत लगभग 40-60 हजार रूपए में उपलब्ध है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
इन मशीनों में केवल मुरमुरा तैयार किया जा सकता है, पैकेजिंग के लिए आपको अलग से पैकेंजिग मशीन की जरूरत होगी. ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 3 लाख रूपए के आसपास है. इन मशीनों में मुरमुरा तैयार होने के बाद पैकेजिंग भी हो जाती है.
बड़े स्तर पर मुरमुरा उद्योग के लिए मार्केटिंग और पब्लिसिटी की आवश्यकता होगी. तैयार माल को होलसेल मार्केट और रिटेल मार्केट में सप्लाई दे सकते हैं. रिटेल में सप्लाई देने के लिए शहर और कस्बों के मार्केट में दुकानदारों को, किराणा स्टोर, जनरल स्टोर और माॅल में सप्लाई दे सकते है.
मुरमुरा हाथ भट्टी में तैयार करना puffed rice making business
छोटे स्तर पर कम लागत में मुरमुरा उद्योग को आप हाथ भट्टी से शुरू कर सकते है. हाथ भट्टी पर मुरमुरा तैयार करने के लिए लोहे की कड़ाही, रेत, चावल, छानने के लिए छन्नी और जलाने के लिए इंधन की आवश्यकता होती है.
इन सभी सामग्री को खरीदने के लिए शुरूआत में लगभग पांच से छह हजार रूपए की जरूरत होगी. इसके बाद जैसे जैसे माल की खपत होती जाएगी उस हिसाब से चावल और इंधन ही खरीदने पड़ेगे.
इस व्यवसाय को आप कहीं भी शुरू कर सकते है. सड़क किनारे रोड़ साइड पर जहां से लोगों का काफी आना जाना लगा रहता है. साप्ताहिक हाट बाजार में, शहर या गांव में लगने वाले मेलों में भी आप इस व्यवसाय को आसानी से कर सकते है.
छोटे स्तर पर व्यवसाय करने पर पब्लिसिटी और मार्केटिंग की आवश्यकता नहीं होती है. ना ही इसकी पैकेजिंग पर विशेष खर्च करने की जरूर है. इसे साधारण कागज में पैक करके ही बेचा जाता है.
गांव, कस्बा या शहर में मार्केट के आसपास दूकान लगाकर गरमा गरम मूरमूरा तैयार करके बेच सकते हैं. लोग आते जाते इसे गरमा गरम खरीद लेते है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
puffed items | मुरमुरा के आइटम्स
मुरमुरा के लड्डू, चिक्की, सूखा भेल का व्यवसाय Murmura laddu, chikki, dry bhel business. मुरमुरा और गुड़ के लड्डू व चिक्की भारत की एक पारंपरिक मिठाई है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
इन आइटमों का मार्केट भी काफी बड़ा है. इसके डिमांड को देखते हुए कई नामी कंपनीयां इनका प्रोडेक्सन कर रही है.
आपके पास बजट कम है या आपको मुरमुरा बनानी नहीं आती हैं तो आप मुरमुरा के लड्डू, मुरमुरा की चिक्की, सूखा भेल बनाकर रिटेल या होलसेल मार्केट में सप्लाई दें सकते है.
इन आइटमों को शहर गांव या कस्बें कहीं पर बेचा जा सकता है. मार्केट के आसपास, रोड़ साइड, पिकनिक स्पाॅट, सैरसपाटा, हाट बाजार, मेलें आदि जगहों पर भेल, झालमूड़ी, परमल, मुरमुरी का स्टाॅल लगाकर बेच सकते है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
murmura making process |How to make puffed rice
मुरमुरा puffed rice बनाना बड़ा आसान है. इस महिलाएं या पुरूष कोई भी आसानी से तैयार कर सकता है. यदि आपको मुरमुरा तैयार करना आता है तो अच्छी बात है. यदि नहीं आता है तो किसी मूरमूरा तैयार करने वाले से इसे सीख सकते है या उन्हें काम पर रख सकते है.
मूरमूरा मशीन में तैयार करें या भट्टी में इसके लिए सबसे जरूरी है रेत और चावल की. यदि आप मशीन की मदद से मुरमुरा तैयार करना चाहते है तो इसमें रेत डालकर गर्म करना होगा, इसी तरह यदि आप भट्टी में तैयार करने वाले है तो लोहे की कड़ाही में रेत डाल कर उसे भट्टी पर गरम करें.
murmura making process. रेत के अच्छे से गरम होने के बाद इसमें चावल डाल दें. मशीन के अंदर रेत और चावल अपने आप उलटफैर होते रहते है, लेकिन कड़ाही में चावल डालने के बाद इसे लगातार हिलाते रहे, नहीं तो चावल जल जाएगें.
कुछ ही देर में देखते ही देखते सारे चावल मूरमूरा में बदल जाते हैं. इसे छन्नी की सहायता से बाहर निकाल लिया जाता है. भट्टी में तैयार मुरमुरा को गरमागरम बेच सकते है लेकिन पैकिंग करने से पहले मुरमुरा को पूरी तरह से ठंडा होने दें इसके बाद ही पैक करें.
मुरमुरे उद्योग प्राॅफिट मार्जिन
आइए अब हम बात करेंगे इस व्यवसाय में होने वाले प्राॅफिट मार्जिन की. आजकल मार्केट में मुरमुरा 100 से 120 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. गांव या कस्बों में इनकी कीमत में कुछ अंतर हो सकता है.
छोटे स्तर पर भट्टी से तैयार माल से प्रति माह 25 से 30 प्रतिशत की कमाई आसानी से हो जाती है. क्योंकि इसमें पैकेजिंग, मार्केटिंग, मेंटेनेस आदि पर खर्चा नहीं होता है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
बड़े स्तर पर यह प्राॅफिट मार्जिन का प्रतिशत कई गुणा बढ़ जाता है. कहीं कहीं तो यह प्रतिशत 50 से 60 प्रतिशत का भी देखा गया है.
ध्यान रहे यह प्राॅफिट मार्जिन का आकंड़ा माल के प्रोडेक्सन और सेलिंग पर निर्भर करता है. और सेलिंग, मार्केटिंग पर डिपेंट करता है. जितनी अधिक मार्केटिंग होगी, सेलिंग भी उसी हिसाब से होगी तो कमाई का आकांड़ा भी काफी बढ़ जाता है. Retail Business क्या है? | 2023 भारत में रिटेल बिजनेस कैसे शुरू करें ?
अर्नमनी या मनी मेकिंग से संबंधित एक खास बिजनेस टिप्स आपको बताती हूं, इस ओर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते है. वह खास टिप्स है बिजनेस में अनावश्यक खर्चे से बचकर भी प्राॅफिट मार्जिन को और बढ़ाया जा सकता है.
मुरमुरा उद्योग कहां शुरू करें?
आजकल मुरमुरा की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे समय में मुरमुरा उद्योग शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते है. आप किसी भी गांव में, शहर में या कस्बें में रहते है, वहां इस उद्योग को किसी भी स्तर पर शुरू कर सकते है. मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें.
बिजनेस टिप्स Busines Tips
मुरमुरा उद्योग स्टार्टअप करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
अच्छे क्वालिटी का मुरमुरा बनाने के लिए खास किस्म के चावल की आवश्यकता होती. Industry startup करने से पहले चावल की पहचान करना सीख लें. क्योंकि सभी तरह के चावल से मुरमुरा making नहीं होता है.
उद्योग को ऐसे जगह पर शुरू करें जहां चावल की अच्छी पैदावर होती है ताकि इसे कम कीमत में आसानी से खरीदा जा सकें.
business गांव, कस्बा या शहर में ऐसे स्थान पर शुरू करें, जहां आने जाने की सुविधा हो. तैयार माल को आसपास के मार्केट तक आसानी से पहुंचाया जा सकें. ट्रांसपोटिंग खर्चा कम से कम आएं.
उद्योग के लिए सरकारी लाइसेंस Government license for industry
उद्योग से संबंधित सरकारी लाइसेंस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. उद्योग जानकारी कैसी लगी कमेंट बाॅक्स में जरूर लिखे. उद्योग से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
puffed rice making business, मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें. बाजार या रोड़ साइड पर छोटे से भट्टी पर गर्मागर्म मुरमुरे तैयार करने वाले को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक मामूली सा बिजनेस making business है जिसे कम पढ़ेलिखे लोगों द्वारा ही किया जाता है लेकिन आपने कभी उसके द्वारा किए जाने वाले puffed rice making business के बारे में सोचा है कि इसमें प्राॅफिट मार्जिन कितना है.
मुरमुरे उद्योग कैसे शुरू करें | puffed rice making business 2023
Read This :- काले चावल की खेती कर, हो जाएं मालामाल