home delivery business 2023 : होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

खाना होम डिलीवरी,होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी जॉब,होम डिलीवरी का अर्थ,home delivery business, होम डिलीवरी, होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी व्यवसाय,होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

 

home delivery business 2023 : होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

 

home delivery business 2023, होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई. इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई, होम डिलीवरी एक ऐसी सर्विस हैं. जिसके माध्यम से आप हर तरह की चीजें घर बैठे मंगवा सकते हैं या फिर भेंजवा सकते हैं. आज मैं एक ऐसी होम डिलीवरी सर्विस के बारे में जानकारी दे रहा हूॅ. जिससे जुड़कर आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. होम डिलेवरी सर्विस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो Post को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर अंत में दिए गए नंबर पर काॅल करके इस बारे में जानकारी ले सकते हैं.

 

खाना होम डिलीवरी,होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी जॉब,होम डिलीवरी का अर्थ,home delivery business, होम डिलीवरी, होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी व्यवसाय,होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
home delivery business : होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई

 

होम डिलीवरी बिजनेस क्या होता है

 

होम डिलीवरी बिजनेस (Home Delivery Business) एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से आप हर तरह की सामग्री घर बैठे मंगवा सकते हैं या फिर भेंजवा सकते हैं.

होम डिलीवरी बिजनेस करोना महामारी के दौरान चालू हुआ था. उस वक्त मार्केट पूरी तरह से बंद था. लोगों का बाहर आना जाना बंद हो चुका था. ऐसे समय में सबसे बड़ी समस्या सामने आई वह थी लोगों की जरूरत की सामग्री को उन तक कैसे पहुंचाया जा सकें.

इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने होम डिलीवरी सेवा आरंभ करने की अनुमती दी की कंपनी ऑनलाइन ऑर्डर लेकर लोगों की जरूरत की सामग्री को घर-घर पहूंचा सकती हैं. यानी होम डिलीवरी कर सकती हैं.

यही होम डिलीवरी सर्विस आगे चलकर होम डिलीवरी बिजनेस में बदल गया, अब मार्केट में कई कंपनियां है होम डिलीवरी बिजनेस कर रही है और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रही हैं.

आज के समय का सबसे अच्छा नया बिजनेस आइडिया में से एक है जिसे आप कम निवेश में आसानी से शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है. यदि आप किसी नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो home delivery business 2023 शुरू कर सकते हैं. 2023 में होम डिलीवरी बिजनेस आप मोबाइल से ही घर बैठे कर सकते है.

 

होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

 

होम डिलीवरी बिजनेस को आप बेहद आसान तरीके से आरंभ कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ खास करने कि आवश्यकता नहीं होती हैं. कम निवेश में डिलीवरी बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं. आप एक स्मार्ट फोन के माध्यम से भी इस बिजनेस को आरंभ कर सकते हैं.

होम डिलीवरी बिजनेस कई केटेगरी के होते है. उनमें से आप किसी एक केटेगरी को अपना कर व्यवसाय को करें या सभी केटेगरी को मिलाकर भी किया जा सकता है. इस बिजनेस को करने के लिए मैन पॉवर की आवश्यकता होती हैं.

आप अपने यहां होम डिलीवरी जॉब दे सकते हैं. आजकल लड़कियां भी होम डिलीवरी जॉब कर रही है. आप अपने यहां लड़के और लड़कियां दोनों को होम डिलीवरी जॉब दे सकते हैं.

दवा डिलीवरी, किराणा डिलीवरी, फूड डिलीवरी, यहां तक की बच्चे को स्कूल पहुंचाने और लाने का काम तक होम डिलीवरी वाले कर रहे है.
बुर्जुग या बीमार लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में उन्हें दवाई के लिए, किराणा सामान के लिए, ड्राई क्लीनिंग आदि के लिए घर से बाहर नहीं जा पाते है, ऐसे लोगों से संपर्क करके भी उनकी इस समस्या को भी आसानी से हल कर सकते हैं.

होम डिलीवरी बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक ऑफीस स्मार्ट फोन लैपटॉप या कंप्यूटर डिलीवरी बॉय इंटरनेट कंनेक्सन बिजली पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.

आप होम डिलीवरी बिजनेस प्रारंभ करना चाहते है तो अपने बिजनेस का वेबसाइट और मोबाइल एप जरूर बनवाये जिसमे आपके बिजनेस से संबंधित सभी प्रकार के इनफार्मेशन को जरूर दे. ताकि कस्टमर को आपके व्यवसाय के बारे में समझने और ऑर्डर देने में आसानी हो. एप या वेबसाइट में जितना अच्छी जानकारी होगी कस्टमर को आपकी बिजनेस से संबंधित सेवा लेने में आसानी होगी.

 

होम डिलीवरी बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री

 

– ऑफीस
– स्मार्ट फोन
– लैपटॉप या कंप्यूटर
– डिलीवरी बॉय
– इंटरनेट कंनेक्सन
– बिजली
– पानी

 

होम डिलीवरी का बिजनेस की केटेगरी

 

होम डिलीवरी बिजनेस के केटेगरी की गिनती की जाए तो अनेकों प्रकार केटेगरी होते है. आप किसी भी एक प्रकार को अपना कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं

 

कुरियर डिलीवरी बिजनेस

 

पासर्ल को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए लोग कुरियर डिलीवरी की मदद लेते हैं. मुंबई दिल्ली बैग्लोर जैसे बड़े शहरों में कुरियरर डिलीवरी वालों की काफी डिमांड है. वहां सरकारी और गैरसरकारी दोनों तरह के पार्सलों को भेंजने के लिए कुरियर डिलीवरी वालों की सेवा ली जाती हैं.

 

दवा डिलीवरी बिजनेस

 

आजकल दवा डिलीवरी वालों की भी काफी डिमांड हैं. कई बड़ी कंपनियां ऑनलाइन के माध्यम से होम दवा डिलीवरी बिजनेस कर रही है. उनकी देखा देखी मेडिकल स्टोर वाले भी अपने यहां से दवा की होम डिलीवरी करने के लिए होम डिलीवरी बिजनेस करने वालों से संपर्क कर रहे हैं.

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बीमारी की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में उन्हें दवाई के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है, परंतु दवा वितरण सेवाएं उनकी इस समस्या को भी आसानी से हल करते हैं.

 

किराना डिलीवरी बिजनेस

 

किराना डिलीवरी बिजनेस की काफी डिमांड है. डीमार्ट जीओ मार्ट जैसे ई कॉमर्स कंपनियों के यहां अपने डिलीवरी बॉय होते है.
लेकिन बड़े सुपर मार्ट या किराणा दुकानदार वाले किराना डिलीवरी करने वाले कंपनियों से संपर्क करते है. वे मंथली या प्रति कस्टमर के हिसाब पेमेंट लेते हैं. यदि आप होम डिलीवरी व्यवसाय आरंभ करना चाहते है तो किराने से जुड़ी सामग्री को डिलीवर करने काम चुन सकते है.

 

फूड डिलीवरी बिजनेस

 

जोमेटो पिज्जा जैसे फूड डिलीवरी बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं. आजकल फूड डिलीवरी वालों की काफी डिमांड है. फूड डिलीवरी की मदद से लोग अपने घर पर फोन करके होटल से बना हुआ खाना मंगा लेते हैं.

 

गिफ्ट डिलीवरी बिजनेस

 

आजकल गिफ्ट डिलीवरी का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. किसी का जन्मदिन हो या एनिवर्सरी या किसी भी तरह की शुभकामनाएं के लिए फूल या गिफ्ट भेने के लिए होम डिलीवरी व्यवसाय की मदद लेते हैं.

 

खाना होम डिलीवरी बिजनेस

 

मान ले आप आपने घर का बना खाना आप से दो-चार किलोमीटर दूर रहने वाले अपने एक दोस्त तक पहुंचाना चाहते हैं. या फिर आप अपने घर के गार्डन में तैयार सब्जी अपने किसी रिश्तेदार तक पहुंचाना चाहते हैं. होम डिलीवरी व्यवसाय आपकी परेशानी को दूर कर देगा.

 

पर्सल होम डिलीवरी बिजनेस

 

होम डिलेवरी सर्विस आपके लिए ही है. इसके लिए आपके सुविधाओं का ध्यान रखा गया हैं. दुकानदार ही नहीं आम लोग भी अपने किसी भी तरह की चीजों को शहर के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक पहुंचा सकते हैं. आप आर्डर करें आपके आर्डर को समय से सही जगह तक पहुंचाने जिम्मेदारी होम डिलेवरी लेता हैं.

 

होम डिलीवरी बिजनेस की मांग

 

मान लें आप अपना कोई जरूरी सामान अपने रिश्तेदार के यहां भूल गए है. उसे लाने के लिए वहां तक जाने के लिए आपको परेशानी हो रही है. उनके यहां से भी कोई आने में सर्मथ नहीं है. ऐसे में आप होम डिलीवरी बिजनेस के द्वारा यह काम लें सकते हैं.

होम डिलीवरी बिजनेस आपका वह सामान जल्दी से ला कर दे देंगा. होम डिलीवरी सिर्फ सामान कहीं से लाने का ही नहीं पहुंचाने का काम भी करता हैं. आप खाना होम डिलीवरी की अपने किसी तरह के सामान पहुंचा भी सकते हैं.

 

अन्य तरह की सर्विस भी 

 

होम डिलीवरी बिजनेस एक ऐसी सर्विस है जो लोगों की जरूरत के हिसाब से काम करता है. होम डिलीवरी के द्वारा सिर्फ सामानों की डिलेवरी ही नहीं कई अन्य तरह की सर्विस भी पा सकते हैं.

 

होम डिलीवरी बिजनेस का पंजीकरण

 

यदि आप होम डिलीवरी बिजनेस को छोटे स्तर पर करना चाहते या बड़े स्तर पर शुरू करना आपको होम डिलीवरी बिजनेस को बाजार में चलने वाले दुसरे होम डिलीवरी कंपनी के मुकाबले एक अलग एक अच्छा सा नाम की जरूरत होता हैं. बिजनेस का नाम छोटा आर्कषक और कैंची होना चाहिए. ताकि कस्टमर आपके होम डिलीवरी बिजनेस के बारे में पहचान सके.

– बिजनेस का नाम

– GST रजिस्ट्रेसन

– ट्रेड लाइसेंस

– आधार रजिस्ट्रेशन

– उद्यम रजिस्ट्रेशन

 

home delivery business : होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस से आप भी कर सकते हैं लाखों की कमाई. खाना होम डिलीवरी,होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी जॉब,होम डिलीवरी का अर्थ,home delivery business, होम डिलीवरी, होम डिलीवरी बिजनेस,होम डिलीवरी व्यवसाय,होम डिलीवरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

 

Read this :- 

Share Button

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.