Mahila Ghar se shuru kare sadi ka Business

महिलाएं घर बैठें करें साडियों का बिजनेस

महिलाओं के लिए साड़ी का बिजनेस एक सफल व बेहतर बिजनेस है. क्योंकि बड़ें शहरों से लेकर छोटे शहरों तक में महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती है. घरेलु महिलाएं हो या कामकाजी महिलाएं उन्हें साड़ियों की डिमांड हमेशा रहती है. कहते है महिलाएं जेवर और साड़ी कितनी भी खरीद ले उनका मन कभी नहीं भरता. ऐसे में उन्हें नए फैशन की साड़ियां अपने घर के आसपास ही मिल जाएं तो वह तुरंत खरीद लेती है. साड़ियों का बिजनेस महिलाएं घर से ही शुरू कर सकती है. इसके लिए बाजार में मंहगे किराए पर दुकान लेने की जरूरत नहीं है. अपने घर के किसी कोने से इसे शुरू कर सकती है.

आप घरेलू महिला है और अपनी रचनात्मकता को घर बैठे बिजनेस का रूप देना चाहती है तो साड़ियों का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस है. यदि आपको कढ़ाई आती है तो आप साधारण साड़ियों पर ही छोटा मोटा वर्क करके उन्हें आकर्षक बना सकती है. साड़ियों में लेस, मोती, सितारे, कांच, कुंदन आदि लगाकर साधारण साड़ी को डिजाइनर बनाकर नया लुक दे सकती है. इन आकर्षक साडियों को कुछ मंहगें दामों में बेच सकती है.

अब डिपेंड करता है कि आप किस तरह की साड़ियां बेचना चाहती है. साधारण साड़िया या डिजाइनर साड़िया. साड़ियांे का बिजनेस आप कम पूंजी से भी आरम्भ कर सकती है. शुरू में आप कुछ साडियां अपने शहर के थोक मार्केट से लाकर बेचना शुरू करें. धीरे-धीरे आपको साड़ियां बेचने का अनुभव हो जाएगा, साथ ही मार्केट की समझ हो जाएगी. बिजनेस जम जाने के बाद आप साड़ियां सूरत, दिल्ली, कोलकाता आदि शहरों से मंगवा कर बेच सकती है. इससे आपको काफी बचत हो जाएगी.

शुरू-शुरू में इस काम में मेहनत करनी पड़ेगी, आपको प्राॅफिट भी कुछ कम हो सकती है. लेकिन जैसे-जैसे सेल बढ़ेगी आपकी प्राॅफिट भी बढ़ती जाएगी. कमाई का आंकड़ा आपकी मेहनत पर डिपेंट है. ध्यान देने पर आप शुरू में 5 से 10 हजार रूपए आसानी से कमा सकती है. अपनी मेहनत से आगे चल कर आप इस बिजनेस से काफी अच्छी इनकम कर सकती है।

Ghar se shuru kare sadi ka Business साड़ियों को कैसे बेचे

भारतीय परिवेश में महिलाओं के लिए साड़ी आम परिधान में से एक है. किसी भी राज्य की किसी भी वर्ग की अधिकाश महिलाएं घर हो या बाहर साड़ी पहनना पसंद करती है.

इसे भी पढ़े :-

इसके अलावा स्कूल, काॅलेज, सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं हर जगह सर्विस करने वाली महिलाओं के लिए ड्रेस कोर्ड साड़ी ही होता है. कुछ काॅरपोरेट कंपनियों में भी महिलाओं का ड्रेस कोर्ड साड़ी है.

थोड़ी सी माउथ पब्लिसिटी करके आप घर से साड़ी की बिक्री आसानी से कर सकती है.

सबसे पहले आप अपने घर के आसपास रहने वाली महिलाओं को अपने बिजनेस के बारे में बताएं. आस-पड़ोस की महिलाओं को पता हो जाने पर वह साड़ी खरीदने के लिए आप से संपर्क करेगी. घर के आसपास के स्कूल, काॅलेज, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में जाकर भी महिलाओं से संपर्क करके साड़ियां बेच सकती है.

इसे भी पढ़े :-

जमाना इंटरनेट का है. ऐसे में सोशल मीडिया जैसे वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम के माध्यम से भी साड़ियों की बिक्री और पब्लिसिटी कर सकती है.
आप चाहे तो आॅनलाइन ई कामर्स कंपनियों के साइट पर साड़ियां बेच सकती है. जैसे अमेजाॅन, बिग बास्केट, स्नैपडिल, फिल्पकार्ट आदि पर भी अपना स्टोर खोल सकती है. इसके लिए आपको उनके साइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा.
इसके अलावा यदि आप चाहती है कि अपना स्वयं का ई काॅमर्स साइट खोलना तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी. वेबसाइट के माध्यम से आप आॅनलाइन साड़ियां बेच सकती है.

Mahila sadi ka Business ध्यान रखें:-

साड़ियों का बिजनेस आप छोटे स्तर पर करें या बड़े स्तर पर, आपको मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप बिजनेस में सफल हो सकती है.
साड़ियों की खरीददारी करते समय फैशन और पेर्टन का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि जब भी कोई महिला आपके पास साड़ी खरीदे के लिए आएगी वह न्यू फैशन की डिमांड करेगी.
मार्केट में बिकने वाली साड़ियों की तुलना में कीमत कुछ कम रखें.
इस बात का ध्यान रखें साड़ियों को जल्दी से जल्दी बेचने के लिए उधार न दें.

इसे भी पढ़े :-

Related posts

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.